बुधवार, 31 अगस्त 2022

*सिंधी पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव*

Vinod meghwani-----------------
*सिंधी पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव*


*छ ग सिंधी पंचायत का 22वां वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के हर शहर से प्रतिनिधि शामिल 700 से ज़्यादा लोगों ने दर्ज कराई सहभागिता  *

निरंजन धर्मशाला में छः ग सिंधी पंचायत का वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अथिति शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर सन्त डॉ युधिष्ठिर लाल जी एवं चकरभाठा के सतगुरु साईं लालदास जी के सानिध्य में संम्पन हुआ 
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ  डॉ. भीमन दास बजाज एवं लालचंद गुलवानी ने पंजडा एवं आरती गीत गाये 
छ ग  सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने स्वागत एवं अध्यक्षीय उद्धबोधन दिया 
 इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से पंचायतों के प्रमुख, बुद्धजीवी,एवं बड़ी संख्या में समाजसेवी शामिल हुए समाज के 700 से ज़्यादा लोगों ने दर्ज करवायी सहभागिता ।
सम्मेलन में पूज्य पंचायतों के सशक्तिकरण के लिये सम्मेलन के संयोजक चेतन तारवानी ने सदन में पांच प्रस्ताव रखे जिस पर विचार विमर्श हुए अंत में सर्वसम्मति से पारित किये गए जिसमें प्रमुख थे पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर पारित हुआ प्रस्ताव दूसरा हर सिंधी को अपने मुहल्ले की पंचायत में सदस्य बनना अनिवार्य होगा तीसरा हर तीन वर्ष में पंचायत में कराना होगा चुनाव जिसके लिए पंचायत के निवेदन पर छतीसगढ़ सिंधी पंचायत से पर्वेक्षक भेजा जाएगा चौथ हर तीन महा में मुखी सम्मेलन करवाया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण सत्र भी होंगे और पाँचवा हर वर्ष आम सभा में पंचायतों के कार्यों की रिपोर्ट पढ़ी जाएगी एवं श्रेस्ठ मुखियों का होगा सम्मान 

समाज मे एकता को बरकरार रखने एवं संगठन को मजबूत करने के लिये 
खुला मंच रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में मुखीगण एव समाज सेवियों ने अपने विचार दिए
सम्मेलन में आगामी त्रिवार्षिक चुनाव पर चर्चा हुई जिस पर जल्दी ही आम सभा बुलाने पर सहमति हुई
इस सफल कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें उल्लासनगर की प्रसिद्ध गायिका लता भगतानी जी ने सबको आनंदित किया 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आमंत्रण समिति के प्रमुख  महासचिव इंदर डोडवानी, चैयरमेन रमेश मिरघानी,समिति के खाद्य विभाग संचालक मोहनलाल तेजवानी, डॉ गोपाल चावला,राजू तारवानी, प्रिंटिंग प्रभारी सुदेश मन्धान,अमर परचानी,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख जितेंद्र बड़वानी, भवन सजावट विनोद धमेचा,रहवास कमेटी हरीराम तलरेजा, ट्रांसपोर्ट कमेटी मूलचंद खत्री, स्वागत एवं पंजीयन कमेटी श्रीमती भावना कुकरेजा एवं सम्पूर्ण महिला विंग युवा विंग अध्यक्ष अमित चिमनानी एवं टीम कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, सहसंयोजक प्रहलाद शादीजा ,  झामन दास बजाज,चंदर विधानी , किशोर आहूजा, अमरदास खट्टर, वासु जोतवानी , अशोक छेतीजा, भगवाना रेलवानी , सहित पूरी समितियों  ने अपनी सहभागिता दी. इस सम्मेलन में मुख्य रूप से पंचायत के संरक्षक सर्वश्री लीलाराम भोजवानी जी, डी. डी. आहुजा, लख्मीचंद गुलवानी, हरगुन मेघवानी, किशोर आहुजा, पवन वाधवा, शमनदास खुबचन्दानी, उपाध्यक्ष सर्वश्री राम गिडलानी, महेश रोहरा, राजेश गुरनानी,  दौलत परयानी, चंदर विधानी, जयचंद नावानी, प्रकाश कुकरेजा शामिल थे.

बैठक के समापन संबोधन मे महासचिव इंदर डोडवानी ने  आगंतुकों  को इस सम्मेलन के सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया


विनोद
 मेघ वानी,,,एक खबर

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

किसी दर्द मिले सके तो,,,दे,,, उधार,,, ---- बड़ते कदम

एक खबर,,,,vinod meghwani

*इनकी की मुस्कुराहटों पे हो निसार*
*इनका दर्द मिल सके तो ले उधार*
*इन्ही के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार*
*जीना इसी का नाम है*   
बढ़ते कदम आनंद आश्रम में 28 को कार्यक्रम         
                             .                                                     संस्था बढ़ते कदम निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के प्रभारी पी. एल. विधानी एवम महासचिव सुरेश रोचलानी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुजुर्गों के *एकाकीपन* को दूर करने के लिए संस्था बढ़ते कदम का नया प्रयास *जीना इसी का नाम है (डे बोर्डिंग)* संस्था के अपने *आनंद आश्रम* में शुरू किया गया है। जिसे अपेक्षित लोकप्रियता मिल रही है   हर्ष का विषय है की रायपुर के  *गुजराती रामधुनि मंडली रायपुर*  के द्वारा रविवार दिनाक 28 अगस्त  2022 को शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक रामधुनी की भक्तिमय प्रस्तुति दी जा रही है  एवं 5:30 बजे से 6:30 बजे *निशुल्क कम्प्यूटर क्लास के बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया जायेगा* 


आनंद आश्रम प्रभारी सुनील नारवानी, नंदलाल मुलवानी एवम मीडिया प्रभारी राजू झामनानी ने जानकारी दी की इसके अलावा शहर से आने वाले बुज़ुर्गो के लिये भी इनडोर गेम्स भी रखे गए है आप सभी गणमान्य नागरिकों से निवेदन है कि बुज़ुर्गो के अपने खुद के इस कार्यक्रम में उनके *एकाकीपन* को दूर करने एवम आपकी अपनी संस्था बढ़ते कदम के सेवादारियो के उत्साह वर्धन के लिए जरूर पधारे स्थान  *बढ़ते कदम आनंद आश्रम* सेंट जेवियर स्कूल के आगे अवंती विहार, सुरज नगर लाभांडी.


भवदीय

राजू झामनानी, 9827133247
मीडिया प्रभारी, बढ़ते कदम          

प्रेम प्रकाश मध्यानी, 9329407988
उपाध्यक्ष, बढ़ते कदम

प्रदीप सिंहानी, 9926159334
प्रवक्ता, बढ़ते कदम

126 सामूहिक गाय दान ,,,,,,,,बड़ते कदम,,,


Vinod meghwani*एक खबर                                    22.08.2022*



*बढ़ते कदम संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 126 सामूहिक गऊदान, गुरूजी पार्क भव्य लोकार्पण* 
बढ़ते कदम गौशाला में 09 वर्षों में 886 बीमार व घायल गायों की सेवा व उपचार

बढ़ते कदम संस्था के अध्यक्ष राजकुमार मंगतानी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवम् मीडिया प्रभारी राजू झामनानी ने बताया कि रायपुर शहर में एवं आसपास के क्षेत्रों में जो गायें बीमार हो जाती है एवं दूध देना छोड़ देती है, ऐसे गायों को खुला छोड़ दिया जाता है। ये गाये सड़को पर एवं हाइवे रोड पर आकर बैठ जाती है। बढ़ते शहरीकरण के कारण इन्हे चारा नहीं मिलने से बीमार हो जाती हैं या कई बार सड़क पर चलते हुए वाहन चालक जैसे कि कार एवं ट्रक की ठोकर से गायें घायल हो जाती है। ऐसी बीमार व घायल गायों को संस्था के सदस्यों द्वारा ग्राम मुरेठी, मंदिर हसौद स्थित बढ़ते कदम गौशाला में लाकर इन घायल गायों की सेवा की जाती है। संस्था ने गत *9 वर्षों में ऐसी 886 गायों* कों बीमार अथवा घायल अवस्था में संस्था की गौशाला में लाकर उनकी सेवा व उपचार किया गया है। ऐसी गायों की सेवा व उपचार करने के लिये *126 गौसेवक परिवारों* के सहयोग से सामूहिक गऊदान एवं नवनिर्मित गुरूजी पार्क का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम 21 अगस्त 2022 कोे मंदिर हसौद स्थित ग्राम मुरेठी ‘‘बढ़ते कदम गौशाला’’ में किया गया। 


कार्यक्रम के सह-आयोजक पूज्य महाराज सिंधु मण्डल द्वारा पूरे विधि विधान से हवन पूजन, मंत्रोच्चार के बीच इन 126 गौसेवक परिवारों को सामूहिक गउदान कराया गया। धार्मिक, एवं आध्यात्मिक दृष्टि से गाय के दान को बहुत बड़ा पूण्य का कार्य बताया गया है। पूरे विधि-विधान एवं धार्मिक नियमों से किया गया गाय का दान ऋण मुक्ति. स्वास्थ्यता. प्रायष्चित भौतिक पापो को इस नष्ट करता है एवं गाय के दान से पितरो को शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा सामूहिक गऊदान में इच्छुक लोंगो से सहयोग राशि लेकर गऊदान किया गया तथा गऊदान से प्राप्त सहयोग राशि को बीमार एवं घायल गायों की इलाज एवं रखरखाव में खर्च किया जाएगा। 

*गौशाला प्रभारी सुनील नारवानी, अशोक गुरूबक्षाणी, रमेश  मनकानी, प्रदीप सिंहानी* ने जानकारी दी कि संस्था बढ़ते कदम का एक महत्वपूर्ण सेवाकार्य है बेजुबान पशु एवं पक्षी की सेवा करना। ‘‘इंसान तो अपना दुख दर्द बता सकता है किंतु पशु एवं पक्षी अपना दर्द किसे बतायें ?’’ इसी सूत्र वाक्य के आधार पर जुलाई 2013 को संस्था द्वारा ग्राम मुरेठी, मंदिर हसौद को श्री बढ़ते कदम गौशाला की स्थापना की गई। संस्था पिछले 6 वर्षो से संस्था इस क्षेत्र में कार्य कर रही है। संस्था द्वारा ग्राम मुरेठीं में लगभग 3 एकड़ जमीन में गौशाला का निर्माण किया गया है जहॉ घायल गायों की सेवा की जाती है। 


इस आयोजन में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, गौदानदाता एवम् शहर गणमान्य सहित बढ़ते कदम  के सदस्यगण उपस्थित थे।

‘‘धन्यवाद’’

भवदीय 
*राजू झामनानी, 9827133247*
*मीडिया प्रभारी, बढ़ते कदम*

*प्रेम प्रकाश मध्यानी, 9329407988*
*उपाध्यक्ष, बढ़ते कदम*
 
*प्रदीप सिंहानी, 9926159334*                 
*प्रवक्ता, बढ़ते कदम*

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

बड़े होटलों में बासी खाना , परोस रहे ,, ग्राहकों को,,,क्या,???

Vinod meghwaniएक खबर (विनोद megwani ) खाद्य विभाग का कार्यालय हर जिले मे ,,क्या ये विभाग अपनी ड्यूटी ,अपनी ईमान दारी से निभा रहा है । या फिर रिश्वत लेकर,,,अपना मुंह बन्द किए है,,,,,,हमारे पास एक रिटायर्ड ,,,आफिसर की शिकायत है,,क्या इसे पड़कर ,,,खाद्य विभाग,,,की,,,नींद टूटेगी,,,,,
 Vinod Meghwani👏🏻: *


■■हम झूठा व बासी नही खाते !!!*
*अगली बार ये कहने से पहले सोचियेगा■■*

*कुछ दिन पहले एक परिचित दावत के लिये एक मशहूर रेस्टोरेंट में ले गये।*

*मैं अक़्सर बाहर खाना खाने से कतराती हूँ किन्तु सामाजिक दबाव तले जाना पड़ा।*

*आजकल पनीर खाना रईसी की निशानी है इसलिए उन्होंने कुछ डिश पनीर की ऑर्डर की।*

 *प्लेट में रखे पनीर के अनियमित टुकड़े मुझे कुछ अजीब से लगे। ऐसा लगा की उन्हें कांट छांट कर पकाया है।*

*मैंने वेटर से कुक को बुलाने के लिए कहा, कुक के आने पर मैंने उससे पूछा पनीर के टुकड़े अलग अलग आकार के व अलग रंगों के क्यों हैं तो उसने कहा ये स्पेशल डिश है।"*

*मैंने कहा की मैँ एक और प्लेट पैक करवा कर ले जाना चाहती हूं लेकिन वो मुझे ये डिश बनाकर दिखाये।*

*सारा रेस्टोरेंट अकबका गया...*
*बहुत से लोग थे जो खाना रोककर मुझे  देखने लगे...*

*स्टाफ तरह तरह के बहाने करने लगा। आखिर वेटर ने पुलिस के डर से बताया की अक्सर लोग प्लेटों में खाना,सब्जी सलाद व रोटी इत्यादी छोड़ देते हैं। रसोई में वो फेंका नही जाता। पनीर व सब्जी के बड़े टुकड़ों को इकट्ठा कर दुबारा से सब्जी की शक्ल में परोस दिया जाता है।*
 
*प्लेटों में बची सलाद के टुकड़े दुबारा से परोस दिए जाते है । प्लेटों में बचे सूखे  चिकन व मांस के टुकड़ों को काटकर करी के रूप में दुबारा पका दिया जाता है। बासी व सड़ी सब्जियाँ भी करी की शक्ल में छुप जाती हैं...*

*ये बड़े बड़े होटलों का सच है। अगली बार जब प्लेट में खाना बचे तो उसे इकट्ठा कर एक प्लास्टिक की थैली में साथ ले जाएं व बाहर जाकर उसे या तो किसी जानवर को दे दें या स्वयं से कचरेदान में फेंके*

*वरना क्या पता आपका झूठा खाना कोई और खाये या आप किसी और कि प्लेट का बचा खाना खाएं।*

*दूसरा क़िस्सा भगवान कृष्ण की भूमि वृंदावन का है. वृंदावन पहुंच कर,मैँ मुग्ध होकर पावन धरा को निहार रही थी । दिल्ली  से लंबी यात्रा के बाद हम सभी को कड़ाके की भूख लगी थी सो एक साफ से दिखने वाले  रेस्टोरेंट पर रुक गये । समय नष्ट ना करने के लिए थाली मंगाई गई।*

*एक साफ से ट्रे में दाल, सब्जी,चावल, रायता व साथ एक टोकरी में रोटियां आई।* 

*पहले कुछ कौर में ध्यान नही गया फिर मुझे कुछ ठीक नही लगा। मुझे रोटी में खट्टेपन का अहसास हुआ, फिर सब्जी की ओर ध्यान दिया तो देखा सब्जी में हर टुकड़े का रंग अलग अलग सा था। चावल चखा तो वहां भी माजरा गड़बड़ था। सारा खाना छोड़ दिया। फिर काउंटर पर बिल पूछा यो 650 का बिल थमाया।*

*मैंने कहा 'भैया! पैसे तो दूँगी लेकिन एक बार आपकी रसोई देखना चाहती हूं" वो अटपटा गया और पूछने लगा "क्यों?"*

*मैंने कहा "जो पैसे देता है उसे देखने का हक़ है कि खाना साफ बनता है या नहीँ?"*

*इससे पहले की वो कुछ समझ पाता मैंने होटल की रसोई की ओर रुख किया।*

*आश्चर्य की सीमा ना रही जब देखा रसोई में कोई खाना नहीं पक रहा था। एक टोकरी में कुछ रोटियां पड़ी थी। फ्रिज खोल तो खुले डिब्बों में अलग अलग प्रकार की पकी हुई सब्जियां पड़ी हुई थी।कुछ खाने में तो फफूंद भी लगी हुई थी।*

*फ्रिज से बदबू का भभका आ रहा था।डांटने पर रसोइये ने बताया की सब्जियां करीब एक हफ्ता पुरानी हैं। परोसने के समय वो उन्हें कुछ तेल डालकर कड़ाई में तेज गर्म कर देता है और धनिया टमाटर से सजा देता है।* 



*रोटी का आटा 2 दिन में एक बार ही गूंधता है।*

*कई कई घण्टे जब बिजली चली जाती है तो खाना खराब होने लगता है तो वो उसे तेज़ मसालों के पीछे छुपाकर परोस देते हैं। रोटी का आटा खराब हो तो उसे वो नॉन बनाकर परोस देते हैं।*

*मैंने रेस्टोरेंट मालिक से कहा कि "आप भी कभी यात्रा करते होंगे, इश्वेर करे जब अगली बार आप भूख से बिलबिला रहे हों तो आपको बिल्कुल वैसा ही खाना मिले जैसा आप परोसते हैं"  उसका चेहरा स्याह हो गया....*


*आज आपको खतरो, धोखों व ठगी से सिर्फ़ जागरूकता ही बचा सकती है क्योंकी भगवान को भी दुष्टों ने घेर रखा है।*

*भारत से सही व गलत का भेद खत्म होता जा रहा है....*

*हर दुकान व प्रतिष्ठान में एक कोने में भगवान का बड़ा या छोटा मंदिर होता है, व्यपारी सवेरे आते ही उसमे धूप दीप लगाता है, गल्ले को हाथ जोड़ता है और फिर सामान के साथ आत्मा बेचने का कारोबार शुरू हो जाता है!!!*

*भगवान से मांगते वक़्त ये नही सोचते की वो स्वयं दुनिया को क्या दे रहे हैं!!****

*जागरूक बनिये!!*
*और कोई चारा नही है*


*कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे*
*कुछ लोग नही भेजेंगे*
*लेकिन मुझे यकीन है आप जरूर भेजेंगे*
सुचिता सिंह सिन्हा
Retired IPS

एक्स

सोमवार, 22 अगस्त 2022

जिंदगी मेरे ,,,गुनाह तो ,,, बता जो मेने किए है

Vinod meghwani,हैरान हूं परेशान हूं,,जिंदगी तेरा ये रंग देखकर,,,,,

,अगर राजू,,,श्रीवास्तव,,बोल पाते तो यही,,,बोलते

पूरी दुनिया,,,को हंसाया,, ता उम्र,,,मैने,,,, जिंदगी तू,,,अब,,,मुझ पर ,,,हंस रही है,,,मुझे रुला रही है,,,,,

मेरे,,,गुनाह,,तो बता,,,,जिंदगी,,,,,,जो मेने किये थे,,,,मुझे,,,तो,,,,,याद,,नहीं,,मैंने ,कोई गुनाह किया हो
(चाहत छतीसगडिया 
एक खबर )

े राजू श्रीवास्तव! जानें ताजा हेल्थ अपडेट
कॉमेडी के मंच पर जल्द वापसी करेंगे राजू श्रीवास्तव! 


कॉमेडी की दुनिया के किंग माने जाने वाले गजोधर भैया उर्फ राजू श्रीवास्तव लंबे वक्त से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आए दिन डॉक्टरों की और से उनके परिवार और करीबियों को उनकी सेहत की ताजा अपडेट मिलती रहती है. देश भर में इस समय हर कोई उनकी बेहतर सेहत और सलामती की दुआएं कर रहा है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल, सीनियर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार हो रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अब ठीक होकर जल्द वापसी करेंगे.।
ताजा अपडेट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के खास दोस्त सुनील पाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि, “जो आदमी पूरी दुनिया को हंसाता है, वो इतना सीरियस नहीं रह सकता. वो फाइटर हैं और वह जरूर वापस लौटेंगे.”

वहीं, बीते दिन शेखर सुमन ने भी उनकी सेहत को लेकर ताजा अपडेट फैंस के साथ साझा किया था. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा था कि, राजू अभी बेहोश हैं लेकिन कथित तौर पर उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा ह

कानपुर के इस्कॉन टेंपल में हुई पूजा
दूसरी ओर इस वक्त पूरा देश राजू श्रीवास्तव की सलामती के लिए मंदिरों में दुआएं कर रहा है. हाल ही में उनकी अच्छी सेहत के लिए कानपुर के इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना की गई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के मित्रों ने कानपुर के इस्कॉन टेंपल में पूजा प्रार्थना कर जल्द स्वास्थ्य होने की प्राथना की

डॉक्टरों से मिली जानकारी
बीते दिन एम्स अस्पताल में राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम की ओर से भी बड़ी जानकारी सामने आई थी. जानकारी के अनुसार, ब्रेन डेड की खबरों से डॉक्टरों ने इनकार किया था. साथ ही, इलाज के लिए अगले 24 घंटे का वक्त काफी अहम बताया गया था.।
‘राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार हो रहा सुधार’, शेखर सुमन ने दिया हेल्थ अपडेट
राजू की जल्द वापसी की उम्मीद
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त के दिन जिम में वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके बाद से वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. जहां उनकी हालत में आए दिन फ्लक्चुएशन होते रहते हैं. हालांकि, ताजा खबरों के बाद से लोगों में उनकी सेहत को लेकर राहत है. उम्मीद है कि राजू जल्द ही अपने फैंस को गुदगुदाने के लिए कॉमेडी की दुनिया में वापसी करेंगे.

रविवार, 14 अगस्त 2022

75साल मे धीमी से चलते ,,,लोकल ट्रेन पहली बार ,,, आंतागड,,,पुहची,,,

Vinod meghwaniएक खबर vinod meghwani   दुर्ग से रायपुर अंतागढ़ ,,,लोकल ट्रेन 75साल मे पहली बार चली जिस झंडा दिखा कर रवाना किया । राष्ट्र की  की आजादी की 75 वीं


 वर्षगाठ के दो दिन पहले शनिवार को दल्लीराजहरा- रावघाट - जगदलपुर परियोजना के अंतर्गत लागढ़ - दुर्गे एवं रायपुर - अंतागढ़ तक चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का विस्तार सांसद मोहन मंडावी व क्षेत्र के विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर किया । जिसके बाद अंतागढ़ से पहली बार यात्रियों से चली । रविवार नियमित रूप से मरीदा , बालोद भानुप्रतापपुर , केवटी भरी ट्रेन दुर्ग को यह ट्रेन रायपुर , दुर्ग , अंतगढ़ रेलवे स्टेशन से पहली टिकट अंतागढ़ निवासी सिराजुद्दीन ने कटाकर दुर्ग तक सफर किया ट्रेन में चढ़ने व सफर करने के लिए स्थानीय निवासियों में उत्साह रहा । बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी वर्ग ने ट्रेन में सफर किया । पहले दिन 144 टिकट की बिक्री हुई । जिससे रेलवे को 10 हजार 85 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ । रेलवे स्टेशन में गुब्बारे लगाए गए थे । इसके अलावा ट्रेन भी आकर्षण का केंद्र रहा । हर डिब्बे में सजावट की गई थी ।

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

Shahnawaz will become the Chief Minister of Bihar, from BJP??????


Vinod meghwaniएक खबर (विनोद meghwa ni ) बिहार की राजनीति पलटने वाली है ,,,,नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे ।मोदी जी ने मना कर दिया,,,,बिहारी बाबू उखड़ गए। अंदर की बात तो सूत्र बताते है । ये सब चाणक्य की,,,,खिचड़ी है,,,,अब समय आ गया है कि बिहार में खेला किया जाए,,,,।,,,अब देखना ये की,,,नीतीश कुमार अपने विधायकों केसे बांध के किस होटल मे रखते है

Shrikant Tyagi arrested from Meerut, was trying to flee abroad

Vinod meghwani भगोड़ा श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार,,,,, विदेश भागने की फिराक में था,,,,???

Modi's conspiracy to make Gujarat's Nadiad, Mini Pakistan


Vinod meghwani,,,,,,,,,,,,,,एक खबर ( विनोद meghwani ) गुजरात के नडियाद मे क्या हो रहा है सुनिए,,,सुदर्शन न्यूज चैनल की खबर,,,,एक खबर वीडियो,,,,,



,,,,,,,,,इस शहर मे ,,,वो शख्स,,,नया,,,सा लगता,,,,,है !! 2

पर मिलने पर,,,, हर किसी को,,,पहचान सा ओर पुराना,,,,सा लगता,,,,।। 2

वो शख्स,,,,इस शहर में नया,,,सा लगता,,,है।।

कुछ,,,दिनों,,,मे,,, हर,,,किसी की ,,,,चाहत,,बन गया,,,है ,,उसमे,,,कुछ है ,,क शी श,,,,

शहर,,,वासियों ने,,,,,बना लिया, उसे,,,,,,अपना,,,,,,,,अब,,,,तो वो,,,,,शख्स,,,,,इस शहर,,,,का,,,,,,बाशिंदा,,,लगता,,,,,है,,,।।2


चाहत छत्तीसगडिया,,osho,,,,vinod

बुधवार, 3 अगस्त 2022

I don't like falling so I'm dying

Vinod meghwani,,,एक खबर (vinod meghwani ) क्यों आज के बच्चे कमजोर है । क्यो बहुत ही जल्दी आज के बच्चे ,,डिप्रेशन,,का शिकार हो जाते है । क्या आज की शिक्षा नीति गलत है जो कई बच्चों को  कठिन लगती है । इस पर नीति आयोग को संज्ञान लेना चाहिए । ओर पडाई को बच्चे सरल सहज से पड़ सके एईसा सिलेबस,,बनना चाहिए,,,,मुझे पड़ना अच्छा नहीं लगता सुसाइड नोट लिख पांचवीं  मंजिल से कूद ,,, जान दे दी भिलाई ,,,,,क्षेत्र के ग्रीन सिटी फेस 2 की पांच मंजिला की से 12 वीं के छात्र ने जान दे दी । करीब सवा 5 बजे की है । मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय वेदांशु ठाकुर के तौर पर हुई है । • पुलिस को छात्र की जेब से एक पेन और नोट बरामद हुआ है । नोट अंग्रेजी में लिखा



 गया है । छात्र शाम करीब साढ़े 3 बजे घर से ट्यूशन जाने के लिए घर से बैग लेकर निकला था । पुलिस ने बिल्डिंग की छत से छात्र का बैग भी बरामद कर लिया है । घटना के वक्त छात्र की मां और छोटी बहन घर पर थे । जबकि उसके पिता बालोद से घर लौट रहे थे । रास्ते में पड़ोसियों ने फोन पर बेटे के खुदकुशी करने की जानकारी दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए दुर्ग मर्क्युरी में रखवा दिया है । मंगलवार को पुलिस पंचनामा करने के बाद शव का पीएम कराएगी । उसके बाद शव को परिजनों के हवाले पेरियोडिक टेस्ट में अच्छा नहीं कर पाने से था परेशान इधर स्कूल के प्रिंसिपल विनि देशमुख के मुताबिक छात्र 12 वीं रहा था । उसकी क्लास टीचर विद्या सतीश से पता चला है कि करीब पांच दिन पहले छात्र को गुमसुम रहने पर वो वाइस प्रिंसिपल के पारस लेकर गई थी । पूछताछ में छात्र ने बताया था कि वो परियोडिक टेस्ट ठीक से नहीं कर पाया है । इस वजह से वो परेशान है । इस पर क्लास टीचर और वाइस प्रिंसिपल ने छात्र की काउंसलिंग की थी । पिता ने कहा- सुबह स्कूल जाने से मना कर दिया था छात्र के पिता लोकेश्वर सिंह ठाकुर के मुताबिक बेटे ने सुबह स्कूल जाने से मना कर दिया था । इस वजह से उसे करीब 10 बजे करने के वह अपनी ड्यूटी पर करीब 12 बजे की छोटी बहन की है । दोनों सेक्टर 10 स्थित श्री शंकरा विद्यालय में पढ़ाई करते हैं । 4 पन्ने के सुसाइड नोट में ये लिखा- मुझे स्कूल और पढ़ाई बिल्कुल पसंद नहीं जीवन में और भी तरीके हैं सीखने के मुझे छात्र के सुसाइड नोट के पहले पत्र में लिखा है कि मुझे कुछ अंदर से ही कुछ खाए जा रहा है , लगता है भूत है । लोगों को ई में खुद से बात करता हूँ । मैं भगवान में विश्वास नहीं करता । दूसरे पत्र में लिखा है कि नहीं पता में क्यों लिख रहा हूँ , पर स्कूल और पढ़ाई पसंद नहीं और भी तरीके है सीखने के । अंग्रेजी के कई शब्दों का में सही उच्चारण नहीं कर पाता हूँ बहुत प्रयास किया । अब भी कर रहा हूँ । ये साल 2022 मेरे लिए शुरू से ही अच्छा नहीं था । तीसरे पने में लिखा है ऑफ बर्सटी माने खून की प्यास में जीनियस या एक्स्ट्रा ऑर्डनरी नहीं हूँ पर फीलिंग एक्सप्रेस नहीं कर पाता । मुझे नहीं पता क्यो लिख रहा हूं , बस इतना पता है कि मैं डबल मास्क नहीं लगा सकता । आखरी पत्रे में लिखा है कि मैं र सोना चाहता हूँ । मेरे मोबाइल का परसवार्ड , लैपटॉप का पासवर्ड ये है ।

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

करनी हो समाज की र क्षा तो बेटी को सुरक्षा करो

Vinod meghwaniएक खबर ( vinod meghwani )
*सुहिणी सोच का मेरी लाडो हाउसफ़ुल 600 से ज़्यादा बेटियाँ माता पिता हुए लाभान्वित*

*मेरे सिर्फ़ दो बेटे है अब बहू आने के बाद मेरी बेटी की कमी पूरी हो गई है वही मेरी असली लाडो है*- मनीषा तारवानी 

*"करनी हो समाज की रक्षा तो बेटी की करो सुरक्षा"-ज्योति शर्मा
*

*"अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।"- सरोज सोनी जी* 

*"बात करोगे तो बात बनेगी"  -सीए चेतन तारवानी*

*बेटियो को आत्मरक्षा, धर्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित करना  हर अभिभावक की जिम्मेदारी।"-रंजीता दास जी*

 बेटियों  की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है,अपने घर में आने जाने वाले काम करने वाले हर व्यक्ति की पूरी जानकारी रखना।बच्चे किससे मिलते है,और कब कहाँ जाते है ,इसकी जानकारी  हर माता पिता को होनी ही चाहिए ये बातें ज्योति शर्मा जी  ने सुहिणी सोच संस्था द्वारा आयोजित बेटियो एवं उनके माता पिता के लिए   मैक ऑडिटोरियम, समता कॉलोनी  में  *मेरी लाडो* प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया
साथ ही उन्होंने कहा कि  मोबाइल का उपयोग  करते समय भी अनजान लोगो को  अपनी पूरी  जानकारी  देना भी सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं होता।


ट्रेनर रंजीता दास जी  ने  कहा की  बेटियो की आत्मरक्षा हेतु जरूरी है की उन्हें आत्मरक्षा हेतु कराते का प्रशिक्षण करवाना ,साथ ही  हर बेटी  हर महिला को अपने पर्स में अपनी आत्मरक्षा  हेतु कुछ सुरक्षा के साधन जैसे लालमिर्च पाउडर स्प्रे, चाकू या कटर अवश्य ही रखना चाहिए, ताकि जरूरत के समय  उसका उपयोग कर सके।बेटियों को  शालीन कपड़े पहनने की हिदायत दी, ताकि लोगो की गंदी नजर का वो शिकार न बने। इसके अलावा उन्होंने  कहा हर  बच्चे  को बेटियों को चाइल्ड लाइन  का नंबर 1098 याद होना चाहिए।
साथ ही मोटिवेशनल  ट्रेनर  सीए चेतन तारवानी जी ने व्यक्तित्व विकास की बात की उन्होंने कहा की अपने हर कार्य में अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए,  जिससे  आपकी सफलता निश्चित है।उन्होंने बच्चो को समझाया की अपने माता पिता की भावनाओ का सम्मान करना भी बच्चो की जिम्मेदारी  बनती है।


  किसी भी रिश्ते में कोई प्रॉब्लम हो,तो बात  जरूर करें क्योंकि आप बात करोगे तभी बात बनेगी,और अगर आप बात करना बंद कर देंगे तो सुलह के सारे  रास्ते बंद हो जाएंगे। अंत में उन्होंने "सुनने की कला"  के बारे में भी विस्तार से बताया।


इंदौर से  उपस्थित श्रीमती सरोज सोनी जी ने बताया कि हमे  अपने बच्चो को संस्कार व धर्म के बारे में ज्ञान देना , उनको अपनी सभ्यता से अवगत कराना माता पिता का कर्तव्य बनता है,उनको अच्छे संस्कार देंगे तभी वो आगे चलकर अपने धर्म अपने पारिवारिक संबंधों को भी समझ पाएंगे। अपनी सभ्यता व संस्कृति को कायम रख पाएंगे।
इस कार्यक्रम में 600 से भी ज़्यादा लोगों से हॉल खचाखच भरा हुआ था 
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ से परम पूज्य संत श्री युधिष्ठिर लाल जी, जय शक्तिधाम समिती स्वामी हरिगिरि महाराज के पीठाधीश सांई रामचंद जी एवम् पूज्य मीना भाभी मां,छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद सुंदरानी जी, भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए  चेतन तारवानी जी , ट्रेनर के रूप में इंदौर से सरोज सोनी जी ,बिलासपुर से रंजीता दास जी एवम् भिलाई से ज्योति शर्मा जी  जी उपस्थित हुई। इस कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन, गायत्री मंत्र, राष्ट्रगान,  सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् अतिथियों के  स्वागत- सम्मान एवम् अध्यक्ष विद्या गंगवानी के स्वागत भाषण से हुई उन्होंने स्वागत भाषण में अतिथियों के स्वागत के साथ बताया की सुहिणी सोच पंजीकृत संस्था है ज़ो सोसायटी ऐक्ट छतीसगढ़ में तथा इंकम टैक्स की धारा 12एबी एवं 80जी में  एवं केंद्रीय सरकार के नीति आयोग में रजिस्टर है 

 
    



इसके बाद सुहिणी सोच  की फाउंडर मनीषा तारवानी जी ने कहा मेरे सिर्फ़ दो बेटे है अब बहू आने के बाद मेरी बेटी की कमी पूरी हो गई है वही मेरी लाडो है और उन्होंने बताया बेटियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कर गौरान्वित महसूस कर रही है    क्योंकि बेटी सिर्फ़ बेटी नहीं वो वंस की जन्मदाता होने वाली है  साथ ही सभी सदस्यों के कार्यों  एवम् सहयोग की सराहना की।
इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे परम पूज्य संत श्री युधिष्ठिर लाल जी ने  अपने उदबोधन में सुहिणी सोच द्वारा आयोजित *मेरी लाडो* प्रशिक्षण कार्यक्रम को बेटियों के लिए ,समाज के लिए ,हर धर्म की रक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण बताया।साथ ही  ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सबको आशीर्वचन व अपना आशीर्वाद दिया। 
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रायोजकों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया और सभी उपस्थित अतिथिगणों व परम पूज्य  सांई युधिष्ठिर लाल जी  व  उल्हास नगर से पधारे साई  रामचन्द जी व भाभी मां का स्वागत कर आशीर्वाद लिया ।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन  कार्यक्रम निर्देशक दीक्षा बुधवानी एवम् पूनम बजाज  ने किया।  
कार्यक्रम में सभी अभिभावक अपने अपने बच्चो के साथ उपस्थित थे,साथ ही प्रायोजक भी उपस्थित थे।
   इस कार्यक्रम में  सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी,अध्यक्ष विद्या गंगवानी,सचिव करिश्मा कमलानी, पूर्व अध्यक्ष काजल लालवानी, उपाध्यक्ष दीक्षा बुधवानी, पल्लवी चिमनानी,जूही दरयानी,ज्योति बुधवानी,कोषाध्यक्ष सुमन पाहुजा, सहसचिव आरती कोडवानी, ग्रीटर सोनम माधवानी, मीडिया प्रभारी माही बुलानी,संगीता पुरी  सोनिया इसरानी एवम् पूरी कार्यकारिणी व अन्य सदस्य अपने  परिवार  के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति सचिव करिश्मा कमलानी के आभार प्रदर्शन से की गई।

 यह प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।

माही बुलानी
मीडिया प्रभारी
9993150008

Amir Khan is the silent killer of Hindugenium, the murderer of Hindu culture????,,,

Vinod meghwaniAmir Khan is the silent killer of Hindugenium, the murderer of Hindu culture????,,,


एक खबर ( विनोद meghwani )बालीवुड नहीं (मुस्मालिक वर्ड कहे भारतीय सिनेमा को तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ।अमीर खान हिंदुजीनियम का साइलेंट किलर है । ( हिन्दू संस्कृति का कातिल )....जाकिर नाइक से ज्यादा खतरनाक क्यों हैं आमिर?
आमिर एक बहुत ही बुद्धिमान ऑपरेटर है। सलमान खान या शाहरुख खान के विपरीत,उन्होंने अपने रोल को शुरू से ही बहुत अच्छी तरह से निभाया। उन्होंने सरफरोश, लगान और मंगल पांडे जैसी सुपर-देशभक्ति फिल्में बनाईं और देशभक्त भारतीयों की स्वीकृति और विश्वास हासिल किया। फिर उन्होंने चुपके से और सूक्ष्मता से अपनी फिल्मों में अपना एजेंडा डालना शुरू कर दिया।
रंग दे बसंती का ही उदाहरण लें। हर कोई जिसने इसे देखा वह जॉर्ज फर्नांडीस और भाजपा सरकार से नफरत करता था क्योंकि उसने रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार के साथ पैसा कमाया। सोनिया गांधी ने तहलका घोटाले में तरुण तेजपाल जैसे लोगों का इस्तेमाल करके यही साबित करने की कोशिश की थी।और कौन जानता है कि कारगिल युद्ध में उन्हें हराने वाले लोगों को अपने ही देश में सैनिकों के ताबूतों में पैसा बनाने वाले भ्रष्ट लोगों के रूप में बदनाम होते देखना ISI को कितना अच्छा लगता।
इसके बाद आमिर ने अपनी सॉफ्ट स्टोरी "सत्यमेव जयते" में अपने हिंदू विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। उस श्रृंखला के माध्यम से उन्होंने एनजीओ के लिए बहोत सारा पैसा इकट्ठा किया, जो मुसलमानों के लिए काम करने वाले उनके पालतू एनजीओ या भारत विरोधी एजेंडे में चला गया।
हम हिंदू उनकी सिसकने की कहानियों पर विश्वास करके अपने ही दुश्मनों को धन मुहैया कराते हैं।
हम सत्यमेव जयते में उनके हिंदू विरोधी एजेंडे का सिर्फ एक उदाहरण देंगे। उन्होंने हिंदुओं को बालिकाओं के हत्यारे के रूप में दिखाया। और फिर उसी कड़ी में दिखाया कि कैसे मुसलमान बिना दहेज के शादी कर रहे हैं और इसलिए वे बच्चियों की हत्या नहीं करते हैं। क्या इससे किसी हिंदू महिला का खून खौल नहीं जाएगा कि हमारे माता-पिता हमें दहेज के लिए मार देते हैं जबकि मुसलमान दहेज नहीं लेते हैं और इसलिए उनकी लड़कियां सुरक्षित हैं? क्या यह गुस्सा लव जिहाद में मुसलमानों की मदद नहीं करेगा?
ऐसा एक भी एपिसोड नहीं था जब आमिर ने इस्लामिक समाज में सामाजिक बुराइयों को दिखाया हो। उन्होंने बुर्का या ट्रिपल तलाक या बहुविवाह या हलाला पर या कम से कम हैदराबाद में मुथा विवाह (अस्थायी विवाह) में किशोर लड़कियों को पुराने अरबों को कैसे बेचा जाता है, इस पर कोई एपिसोड नहीं बनाया। अपने ही धर्म में सामाजिक कुरीतियों पर एक भी प्रकरण नहीं।
सत्यमेव जयते भारत और इसकी संस्कृति पर सबसे बड़ा हिट एजेंडा था। उन्होंने भारत में सभीको हिट किया - डॉक्टरों से लेकर वैज्ञानिकों तक, पानी से लेकर हवा तक सभी को। और हमने इस पर गुस्सा होने के बजाय इसके लिए ताली बजाई।
मुझे यकीन है कि इसने ब्रांड इंडिया को भारी नुकसान पहुंचाया है। उनकी सावधानी से गढ़ी गई छवि इतनी ऊंची थी कि हमें उनके इरादों पर कभी संदेह नहीं हुआ।
फिर आई पीके, जो अब तक की सबसे खराब हिंदूफोबिक फिल्म थी। हम हिंदू अपने ही देवताओं पर किए गए चुटकुलों पर हंस पड़े। हम उस पाकिस्तानी लड़के के लिए आंसू बहाते हैं जो एक हिंदू लड़की से प्यार करता है।
पीके भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई, जबकि हिंदू अपने भगवान पर हंसे।
फिर उन्होंने यह दावा करते हुए अपने राजनीतिक बयान की शुरुआत की, कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उनकी पत्नी भारत में रहने से डरती हैं। आमिर की आलोचना की गई और वास्तव में स्नैपडील को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ क्योंकि भारतीयों ने इसे अनइंस्टॉल कर दिया। लेकिन उनकी फिल्मों ने फिर भी पैसा कमाया।
बहुसंख्यक हिंदू आबादी के लिए धन्यवाद जो हिंदू धर्म के खिलाफ आमिर के एजेंडे को न देखने के लिए असंवेदनशील और यहां तक कि मूर्ख बने रहे।
इसके बाद दंगल आई और यह बहुत बड़ी हिट भी हुई। इसने एक देशभक्त हिंदू परिवार को दिखाया जिसने कुश्ती में भारत के लिए पदक जीतने के लिए सभी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ दिया और वहां हरियाणा में एक संपूर्ण खेल उद्योग बनाया।
लेकिन आमिर ने अपनी हदें पार कर दीं। उन्होंने चीन से दंगल के नकली संग्रह का दावा किया और फिर दावा किया कि उन्होंने भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनाई - बाहुबली से भी बड़ी। वह अपनी अगली फिल्म में असफल हो गए जहां उन्होंने एक काल्पनिक शांतिपूर्ण राजाओं का एक बड़ा नायक बनाने की कोशिश की, जिन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में दिखाया गया था। बिल्कुल टीपू सुल्तान की तरह। इस बकवास पर किसी ने विश्वास नहीं किया और यह दशक की सबसे भीषण आपदा बन गई।
अब आमिर ने अपने नए अवतार में तुर्की के तानाशाह से बड़ी धूमधाम से मुलाकात की। वह इसे गुपचुप तरीके से कर सकता था। वह इसमें से ऐसा तमाशा क्यों कर रहा है? क्या वह अपने अनुयायियों को संदेश भेज रहा है कि तुर्की नया मालिक है और हमें इसका पालन करने की आवश्यकता है? या खलीफा तक पहुंचने में अपने सह-सुपरस्टार सलमान और शाहरुख को हराने की कोशिश कर रहे हैं?
हमें नहीं पता कि उसका एजेंडा क्या है। लेकिन एक बात निश्चित है जाकिर नाइक जो काम नहीं कर पा रहा वो काम ये अपनी छवि को चमकाकर कर रहा है और हम इनके शिकार होते जा रहें हैं।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????