गुरुवार, 28 जनवरी 2021

माफिया,,,,गॉड फादर ,,,,,वेब सीरिज ,,,2 लेखक - विनोद मेघवानी

 गॉड फादर वेब सीरीज  2 लेखक विनोद मेघवानी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मुंबई का हाईकोर्ट जज महोदय जी अपनी कुर्सी पर विराजमान थे और कटघरे में 20 साल के दो नवयुवक के खड़े थे ।दूसरी और कटघरे में 60 साल का बुजुर्ग  राजेश शर्मा खड़ा था । जिसके 20 साल के नोजवान बेटे मयूर को कटघरे में खड़े नोजवानों ने अपनी कार के चक्कों रौंद कर इसकी हत्या कर दी थी ।ये दोनों नवयुवक बंटी ,रमेश , मुंबई के बिल्डर kk के लड़के थे । रमेश, बंटी , मृतक मयूर आपस में दोस्त थे  मामूली से झड़प पे दोनों ने उसकी हत्या कर दी ।मरने से पहले मयूर ने अपने फादर राजेश शर्मा को फोन करके बताया था की कैसे उसके दोस्तों ने उसे मारा था उसकी बाँहो में ही उसके नोजवान बेटे ने दम तोड़ो था। घटना का कोई गवाह न होने के करना उनका वकील केस को दुर्घटना वश हुई घटना बता रहे थे । kk की पुहुच ऊपर तक थी सब कुछ तय हो चूका था लड़के 2 महीने की सजा पाकर छुट जायेंगे ।राजेश शर्मा मायूस हो चूका था टूट चूका था अब उसका एक ही भरोसा था जिसके पास वो जायेगा कहेगा की इन लड़कों को सजा दो वो जायेगा मदद के लिये अपने गॉड फादर के पास ,,,,,,,आगे की कहानी के लिये इंतजार करे ,,,,


बुधवार, 27 जनवरी 2021

राम मंदिर निर्माण के लीये सिन्धी समाज ने 201 किलो ,चाँदी , दान दी - श्री चंद सुन्दरानी (पूर्व विधायक रायपुर)

 एक खबर ( vinod meghwani ) विश्व सिंधी सेवा  संगम  ( V S S S  ) ने सिन्धी समाज का नाम ,,,,चाँदीमय,,,अक्षरों  से  अयोध्या नगरी में लिख दिया,,,, श्री चंद सुन्दरानी पूर्व  विधायक ने अयोध्या से लौटने के बाद ,,काहा


अयोध्या राम मंदिर में 200 चांदी की झुलेलाल भगवान चित्रिथ इंटे दान दी गयी।


रायपुर , सिंधी समाज के इतिहास में आज का दिन  मंगलवार  26 जनवरी  स्वर्णीय अक्षरों में दर्ज हो गया है।।विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि आज अयोध्या में रामलल्ला राम मंदिर  में विश्व  सिन्धी समाज द्वारा यू पी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगीजी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस की पावन प्रेरणा और सहयोग से मंदिर ट्रस्ट को 201 किलो की चांदी की  की  इंटे भगवान झुलेलाल के चित्र वाली  अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्टियों को दान दी गयी।।विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक  दादा गोपालदास सजनानी इंटरनेशन चेयरमैन लायन डॉ राजू मनवानी, सुहाना सिंधी पुणे के अध्यक्ष पीताम्बर पीटर ढलवानी के मार्गदर्शन में।तथा इंदौर के सांसद शंकर लालवानी,  आर एस एस के इंद्रेश कुमार ,पूरे देश के सिंधी समाज के विधायक पूर्व विधायक, पूर्व सांसद  पूर्व मंत्री और सिंधी समाज के पूरे देश के संत महात्मा मंडली और पूरे देश विदेश से चांदी की ईंट के दानदाता की उपस्तिथि में अयोध्या रामलल्ला मंदिर में ट्रस्ट को दोपहर 3 से 5 के बीच आरती पूजा के साथ मंत्रोचार कर पूरे विश्व के सिंधी समाज की तरफ से दान दी गयी ।मोटवानी ने बताया कि आज 26 जनवरी सोमवार का दिन बेहद यादगार एतिहासिक यादगार रहेगा।जब 500 साल के अयोध्या राम मंदिर में विश्व सिंधी समाज का योगदान और सिंधीयो के इष्टदेव झुलेलाल भगवान की उपस्तिथि सिंधीयो के लिए आगामी हजारों वर्षों तक बरकार रहेंगी।आगामी पीढ़ी सिंधी समाज के ऐतिहासिक उपलब्धि पर याद कर गौरव महसूस करेंगी।।।मोटवानी ने कहा कि आज मंगलवार का दिन सिंधी समाज के इतिहास में स्वर्णीय अक्षरों में लिखा जाएगा।।।आज अयोध्या राम मंदिर में पूरे देश विदेश से उपस्तिथि रही सिंधी संत समाज दानदाताओं की उपस्तिथि में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ ।सभी ने रामलल्ला मंदिर में जाकर राम जन्मभूमि स्थित मंदिर के दर्शन किये।।।


शनिवार, 23 जनवरी 2021

माफिया ,,गॉड फादर ,, वेब सीरीज 1

 माफिया,,,,, गॉड फादर,,,,,,,,,,वेव सीरिज,,,,,,,,,,,,1,,,,लेखक विनोद मेघवानी,,,,,,,,,मुंबई ,,,,,,,को सपनों की नगरी काहा जाता है । कहते मुंबई रात भर जगती सोती नही,,,,। ये गलत है शरीफ लोग जहां भी होंगे वो अपने नित कार्य  टाइमिंग से की करते ही ओर शरीफ ओर मेहनत कश लोग समय से सो भी जाते है । जो अपराधी होते है या काले धंधे वाले होते है वो लोग सोते ही नही ऐसे लोग मुंबई के शरीफ लोंगो  पर राज करते है। ऐसा ही एक नाम है जो मुंबई से लेकर ,,,,,इटली ,,,तक,,,के लोंगो के दिलों ,,,दहशत पैदा करता,,है ,,,,,वो नाम है,,,,डॉन ,,,,जिंगपिंग,,,,,ची,,,,,,। जिंगपिंग ची,,,,हांग कांग की गलियों में पैदा हुआ था ,,,,,,,,,,। दुनिया चार व्यक्तियोँ की ,,,शक्लें आपसे मेल खाती है ,,,वो कहि भी हो सकते है। ,,,जिंगपिंग की शक्ल,,,,हॉलीवुड ,,स्टार,,,जैकी चैन,,,से 100% मिलती थी,,,कोई भी उसे देखे गा तो ,,,जैकी चैन ही  समझेगा,,,,क्योंकि उसकी लाइफ स्टाइल जैकी चैन जैसी थी,,,,,। पर हांग कांग का लड़का,,,,मुंबई का डॉन कैसे बन गया । ये जानने के लिये पड़ते रहे ,,,माफिया ,,,,गॉड फादर,,,,,वेब सीरिज,,,,


सीने में दर्द ,,,,हॉट अटैक से बचें,,

 एक खबर (vinod meghwani )

क्या है एनजाइना? पूरी जानकारी (Angina in Hindi)

December 18, 2019 by Ashish Tanwar

हर साल, एनजाइना से बहुत सारे लोग शिकार बन जाते हैं। इनमें भारत समेत विश्वभर के लोग शामिल हैं।

अक्सर, दिल के दौरे के ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनकी शुरूआत एनजाइना से होती है।

इंडिया टुडे की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 13 मिलियन लोगों की मौत दिल के दौरे से हो जाते हैं।

ये आंकड़े इस बीमारी की भयावह स्थिति को बयां करने के लिए काफी हैं, लेकिन फिर भी यह काफी दुख की बात है कि बहुत सारे लोगों को एनजाइना की जानकारी नहीं है और इसी कारण वे सही तरीके से इलाज नहीं करा पाते हैं।

ऐसे में यह जरूरी है कि लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता को बढ़ाया जाए ताकि वे इसके प्रति जागरूक रह सकें।

यदि आप भी एनाजाइना की आवश्यक जानकारी से अनजान हैं, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए।


Table of Contents

एनजाइना क्या है? (What is angina? -in Hindi)

एनजाइना को मेडिकल भाषा में इस्केमिक चेस्ट पैन (Ischemic chest pain) कहा जाता है। इसके तात्पर्य ऐसे सीने के दर्द से है, जिसकी शुरूआत दिल तक खून के न पहुंचे से होती है।

इस दौरान व्यक्ति को दिल के दौरे पड़ने या फिर सीने में दबाव महसूस हो सकता है।

आमतौर पर, यह दर्द कुछ ही समय में ठीक हो सकता है लेकिन कई बार यह काफी सारी परेशानियों का कारण भी बन सकता है।


एनजाइना कितने प्रकार का होता है? (Types of angina -in Hindi)

हो सकता है कि ज्यादातर लोगों को यह जानकारी न हो कि एनजाइना भी कई तरह के होती हैं और इसी कारण जब उन्हें यह दर्द होता है तो वे यह तय नहीं कर पाते हैं कि आखिरकार उन्हें कौन-सा एनजाइना हुआ है।

एनजाइन मुख्य रूप से 4 प्रकार के होती हैं, जो इस प्रकार हैं-


स्टेबल एनजाइना- यह एनजाइना का सबसे साधारण प्रकार है, जो शारीरिक कार्य (फिजिकल एक्टिविटी) करने या तनाव लेने से होता है।

आमतौर पर, स्टेबल एनजाइना (stable angina) कुछ ही मिनटों तक रहता है और यह आराम करने पर अपने आप ही ठीक हो जाता है।

हालांकि, यह हार्ट अटैक नहीं है, लेकिन फिर भी हार्ट अटैक होने की संभावना को बताता है।

अत: यदि आपको ऐसा महसूस होता है, तो उसकी सूचना डॉक्टर को देनी चाहिए।

अनस्टेबल एनजाइना– यदि किसी व्यक्ति के सीने में दर्द होता है, जो आराम करने के बावजूद भी ठीक नहीं होता है, तो उसे अनस्टेबल एनजाइना (unstable angina) कहा जाता है।

अनस्टेबल एनजाइना में दर्द काफी समय तक रह सकता है और यह बार-बार भी हो सकता है।

यह दिल का दौरा पड़ने का संकेत हो सकता है इसलिए इस स्थिति में लोगों को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

माइक्रोवैस्कुलर एनजाइना- यह एनजाइना का अन्य प्रकार है, जिसमें कोरोनरी ब्लॉकेज होने की जगह सीने में दर्द होता है।

माइक्रोवैस्कुलर एनजाइना (micro vascular angina) तब होता है, जब किसी व्यक्ति के दिल की सबसे छोटी धमनी सही तरीके से काम नहीं करती है, जिसकी वजह से दिल तक आवश्यक मात्रा में खून नहीं पहुंच पाता है।

इसमें होने वाला दर्द 10 मिनट तक रह सकता है, और यह समस्या महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है।

वेरिएंट एनजाइना- यह एनजाइना का ऐसा प्रकार है, जो काफी कम लोगों में देखने को मिलता है।

वेरिएंट एनजाइना (variant angina) की समस्या मुख्य रूप से रात में होती है, जब हम सो रहे या आराम कर रहे होते हैं। इस समय दिल की धमियां अचानक सिकुड़ने लगती हैं, जिसकी वजह से असहनीय दर्द होता है।

एनजाइना के लक्षण (Symptoms of angina -in Hindi)

किसी भी अन्य बीमारी की तरह एनजाइना के भी कुछ लक्षण होते हैं, जो इसकी शुरूआत के संकेत देते हैं।

यदि किसी व्यक्ति को निम्नलिखित लक्षण नज़र आए, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और अपना हेल्थचेकअप कराना चाहिए-


खुजली होना– एनजाइना का सबसे आम लक्षण स्कीन पर खुजली होना है।

हो सकता है कि एक नज़र में यह सही लक्षण न लगे लेकिन हाल के समय में ऐसे बहुत सारे मामले सामने आए हैं, जिनमें एनजाइना की शुरूआत खुजली से होती है।

घबराहट महसूस होना- यदि किसी व्यक्ति को काफी घबराहट महसूस होती है, तो उसे इस समस्या को नज़रअदाज़ नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एनजाइना का लक्षण हो सकता है।

सांस लेने में तकलीफ होना– अक्सर, ऐसा भी देखा गया है कि कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होता है।

वे इसे नजरअदाज़ कर देते हैं, लेकिन कई बार यह एनजाइना जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन जाती है।

पेट दर्द या उल्टी जैसा महसूस होना- ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर बीमारियां पेट के खराब होने की वजह से होती हैं।

यह बात एनजाइना पर भी लागू होती है क्योंकि ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ लोगों को एनजाइना की बीमारी पेट दर्द रहने की वजह से होती है।

पसीना आना- यदि किसी व्यक्ति को बहुत पसीना आता है तो उसे अपना हेल्थचेकअप करना चाहिए क्योंकि यह एनजाइना होने का संकेत हो सकता है।

एनजाइना किन कारणों से होता है? (Causes of angina -in Hindi)

एनजाइना मुख्य रूप से इन 5 कारणों से हो सकता है-


दिल की मांसपेशियों तक खून का न पहुंचना- एनजाइना की बीमारी मुख्य रूप से दिल की मांसपेशियों तक खून के न पहुंचने पर होती है।

यदि इस समस्या की पहचान समय रहते कर ली जाए तो इसे ठीक किया जा सकता है, वरना यह काफी गंभीर रूप ले सकती है।

सी.ए.डी का होना- एनजाइना होने की संभावना उन लोगों में अधिक रहती है, जो सी.ए.डी या कोरोनरी आर्टरी डिजीज पीड़ित होते हैं।

ऐसे लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए और हेल्थ संबंधी किसी भी समस्या को डॉक्टर से नहीं छुपाना चाहिए।

डायबिटीज का होना- अक्सर, एनजाइना की बीमारी डायबिटिक व्यक्ति को भी हो सकती है।

इसी कारण, डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को अपने शुगर लेवल को संतुलित बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए।

अधिक वजन का होना- ऐसा माना जाता है कि अधिक वजन काफी सारी बीमारी का कारण बन सकता है।

यह बात एनजाइना के संदर्भ पर भी लागू होती है क्योंकि अधिक वजन वाले लोगों के एनजाइना के शिकार होने के मामले सामने आते रहते हैं।

स्मोकिंग करना– स्मोकिंग या नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले लोगों में एनजाइना का खतरा काफी अधिक रहता है।

एनजाइना का इलाज कैसे करें? (How angina is treated? -in Hindi)

हालांकि, एनजाइना हार्ट अटैक का कारण बनता है, जिसकी वजह से बहुत सारे लोगों की मौत हो जाती है।

लेकिन, इसके बावजूद राहत की बात यह है कि यदि समय रहते इसकी पहचान कर ली जाए तो इसका इलाज संभव है।

यदि कोई व्यक्ति एनजाइना से पीड़ित है, तो वह इलाज के निम्नलिखित तरीके को अपनाकर इससे छुटकारा पा सकता है-


ब्लड टेस्ट कराना- एजाइना का इलाज करने का सबसे आसान तरीका ब्लड टेस्ट करना है।

इस टेस्ट से मानवशरीर में एनजाइना की स्थिति का पता लगाकर इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है।

ई.सी.जी कराना- ब्लड टेस्ट करने के अलावा एनजाइना का इलाज ई.सी.जी के द्वारा भी संभव है।

ई.सी.जी में दिल की धड़कनों की गति का पता लगाया जा सकता है और यदि वे असामान्य तरीके से चल रही हैं, तो उन्हें सामान्य करने की कोशिश की जा सकती है।

स्ट्रेस टेस्ट कराना- जैसा कि ऊपर स्पष्ट किया गया है कि एनजाइना का एक कारण स्ट्रेस या तनाव भी है।

इसी कारण, एनजाइना का इलाज स्ट्रेस टेस्ट करकर भी किया जाता है।

दवाईयां लेना- टेस्ट कराने के अलावा एनजाइना का इलाज दवाईयों का सेवन करके भी किया सकता है।

ये दवाईयां शरीर में एनजाइना को बढ़ने से रोकने में सहायक साबित होती हैं।

कोरोनरी एंजियोग्राफी कराना- जब एनजाइना से पीड़ित व्यक्ति को इलाज के किसी भी तरीके से आराम नहीं मिलता है, तब डॉक्टर उसे कोरोनरी एंजियोग्राफी कराने की सलाह देते हैं।

एनजाइना में कौन-सी परेशानियां हो सकती हैं? (Complications in Angina -in Hindi)

यदि एनजाइना पर सही समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह बहुत सारी परेशानियों का कारण बन सकती है।

अक्सर, ऐसा देखा गया है कि एनजाइना से पीड़ित लोगों को इन 5 परेशानियों का सामना करना पड़ता है-


दिल की धड़कनों का अनियमित गति से चलना- एनजाइना का सीधा असर दिल की धड़कनों पर पड़ता है और इसकी वजह से वे अनियमित तरीके से चलने लगती हैं।

दिल का खराब होना- अक्सर, एनजाइना दिल के खराब होने या हार्ट फेल का कारण बन जाती है।

इस स्थिति में दिल सही तरीके से पंप नहीं कर पाता है, जिसकी वजह से खाना ऊर्जा के रूप में बदल नहीं पाता है।

सांस लेने में तकलीफ होना- हालांकि, एनजाइना की शुरूआत सांस की तकलीफ के साथ होती है, लेकिन इसके लाइलाज रहने पर यह समस्या काफी बढ़ सकती है।

दिल का दौरा पड़ना- यदि एनजाइना का काफी समय तक इलाज नहीं होता है, तो यह दिल का दौरा या हार्ट अटैक का कारण बन सकती है।

मौत होना- हालांकि, एनजाइना से मौत के मामले काफी कम देखने को मिलते हैं।

लेकिन, इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें एनजाइना की वजह से अपनी ज़िदगी से हाथ धोना पड़ता है।

एनजाइना की रोकथाम कैसे करें? (How to Prevent Angina in Hindi)

हालांकि, एनजाइना की वजह से लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, इसकी वजह से कुछ लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ता है। लेकिन, इसके बावजूद यदि लोग निम्नलिखित चीजों का ध्यान रखे तो वे एनजाइना की रोकथाम कर सकते हैं-


स्मोकिंग न करना- हालांकि, कुछ लोगों के लिए स्मोकिंग या शराब पीना फैशन या मौज-मस्ती करने का तरीका हो सकता है।

लेकिन, जब इनकी मात्रा जरूरत से ज्यादा हो जाती है, तो ये व्यक्ति को बीमार करने का तरीके बन जाते हैं।

अत: समझदारी इसी में है कि दुनिया के बहकावे में न आए और जितना हो सकें स्मोकिंग या शराब जैसे नशीले पदार्थ से दूर रहें।

हेल्थचेकअप कराना- आज के दौर में बीमारियों का खतरा काफी हद तक बढ़ चुका है।

इसी कारण, हम सभी लोगों को समय-समय पर हेल्थचेकअप करना चाहिए ताकि हमे आने वाली मुसीबत का पता लग सके और यदि हमारे शरीर में किसी बीमारी के होने के लक्षण नज़र आते हैं तो समय रहते उनकी रोकथाम की जा सके।

एक्सराइज़ करना- एनजाइना की रोकथाम करने का सबसे आसान तरीका एक्सराइज़ करना हो सकता है।

एक्सराइज़ दिल तक खून को पहुंचाने में सहायक साबित होती है, जिसकी वजह से एनजाइना का खतरा कम हो जाता है।

हेल्थी डाइट अपनाना- जैसा कि हम सभी यह जानते हैं कि आज के दौर में खानपान काफी खराब है, जिसके कारण हम सभी आसानी से बीमारी हो जाते हैं।

अत: हम सभी को अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए और केवल हेल्थी डाइट को अपनाना चाहिए क्योंकि यह हमें एनजाइना जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने में सहायता करती है।

तनाव न लेना- एनजाइना की रोकथाम कम मात्रा में तनाव लेना है।

हो सकता है कि कुछ लोगों को ऐसा करना संभव लगे क्योंकि आज के दौर में किसी-न-किसी काम में तनाव हो ही जाता है।

लेकिन, लोगों से बात करके या फिर योगा करके तनाव के स्तर को कम किया जा सकता है और ज़िदगी को बेहतर बनाया जा सकता है।

आज के दौर में, स्ट्रेस होना स्वाभाविक चीज़ है।

जहां एक, ओर कुछ लोग इससे आसानी से छुटकारा पा लेते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए स्ट्रेस काफी सारी बीमारियों की वजह बन जाती है। इनमें एनजाइना भी शामिल है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों के एनजाइना की सही जानकारी न होने के कारण वे इसका इलाज नहीं करा पाते हैं।

इस प्रकार, हमें उम्मीद है कि आपके लिए इस लेख को पढ़ना उपयोगी साबित हुआ होगा और आपके लिए इस लेख में दी गई जानकारी उपयोगी साबित होगी।


सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’S)

Q1. एनजाइना के लक्षण क्या हैं?

Ans- एनाइना के लक्षणों में  सीने में दर्द, हाथ-पैर, कंधे इत्यादि में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ़ होना, चक्कर आना, पसीने आना इत्यादि शामिल हैं।


Q2. एनजाइना कितना खतरनाक हो सकता है?

Ans- एनजाइन मुख्य रूप से हृदय की मांसपेशियों में खून का प्रवाह के कम होने पर होता है। आमतौर पर, यह खतरनाक नहीं होता है, लेकिन यह इस बात का संकेत है कि इससे पीड़ित व्यक्ति को दिल संबंधी बीमारी या स्ट्रोक हो सकता है। एनजाइना के इलाज और सेहतमंद जीवन-शैली को अपनाकर एनजाइना के साथ-साथ कई सारी खतरनाक बीमारियों के खतरे को भी कम किया जा सकता है।


Q3. एनजाइन अटैक कितने समय तक रह सकता है?

Ans- आमतौर पर,एनजाइना अटैक 5 से 15 मिनट तक रह सकता है। हालांकि, थोड़ी सतर्कता और मेडिकल सहायता से यह अटैक ठीक हो जाता है,लेकिन इसके ज्यादा समय तक रहने पर यह गंभीर रूप ले सकता है।


Q4. एनजाइना का इलाज कैसे किया जा सकता है?

Ans- एनजाइना का इलाज कई सारे तरीके किया जा सकता है, जिनमें घरेलू नुस्खे, दवाई, ब्लड टेस्ट, कोरोनरी एंजियोग्राफी इत्यादि शामिल हैं।


Q5. डॉक्टर एनजाइना की पहचान कैसे करते हैं?

Ans- डॉक्टर एनाइना की पहचान करने के लिए ब्लड टेस्ट, ईसीजी, स्ट्रेस टेस्ट इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं। ये टेस्ट एनजाइना की पुष्टि करके इसका इलाज समय रहते शुरू करने में डॉक्टर की सहायता करते हैं, जिनका लाभ काफी सारे लोगों को मिलता है।


Q6. इस बात का कैसे पता लगाए कि सीने का दर्द दिल के लिए खतरनाक है या नहीं?

Ans- सीने का दर्द किसी भी व्यक्ति को हो सकता है, इसलिए लोगों में उसे एनजाइना समझने की भूल हो ही जाती है। उन्हें खुद से ऐसा नहीं सोचना चाहिए बल्कि तुरंत डॉक्टर से मिलकर इस बात का पता लगाना चाहिए कि उनका सीने का दर्द वाकई एनजाइना है अथवा नहीं।


Q7. एनजाइन में किस तरह का भोजन नहीं करना चाहिए?

Ans- एनजाइना से पीड़ित लोगों को अपने खान-पान का विशेष ध्यान देना चाहिए और कम प्रोटीन वाला भोजन जैसे स्कीनलेस माँस, मछली और बिन इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए


Categories Disease

Tags Angina chest pain in hindi, Angina in hindi, causes of angina, how to prevent angina, types of angina

Post navigation

हाई अटैक से बचाने में करागर हैं ये 5 उपाय (Heart attack in Hindi)

What is Angina- causes, symptoms, prevention and care

Leave a Comment

Comment


Name

Name *

Email

Email *

Website

Website


Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.


Search for:

Search …

 

Recent Posts

गर्दन में दर्द :लक्षण,कारण,उपचार इत्यादि (Neck pain in Hindi)

Depression: Symptoms, Causes, Risk-factors, Types, Treatment, and Prevention

प्लाज्मा थेरेपी क्या है? पूर्ण जानकारी (Plasma therapy in hindi)

Diabetes: Causes, Symptoms, Types, Treatment, Precautions and Food habits

जोड़ों का दर्द से कैसे पाएं छुटकारा (Joint pain in hindi)

Recent Comments

Samual Matt on What is Liposuction? Everything You Want to Know

Abhishek Singh on स्पाइन सर्जरी क्या है? संपूर्ण जानकारी (Spine Surgery in Hindi)

Muskan on क्या है कोरोना वायरस? (Coronavirus in Hindi)

Henish Virani on क्या है कोरोना वायरस? (Coronavirus in Hindi)

MANOJ KUMAR on ब्रेस्ट कैंसर की संपूर्ण जानकारी (Breast Cancer-in Hindi)

Archives

May 2020

April 2020

March 2020

February 2020

January 2020

December 2019

November 2019

October 2019

Categories

Awareness

Disease

Finance

Health Care

Medical Card

Pre Exiting Medical Conditions

Treatments

© 2020 LetsMD • Built with GeneratePress


बुधवार, 20 जनवरी 2021

पाकिस्तान में सिंध देश और हिंदुस्तान में सिंध प्रदेश बना दे मोदीजी - सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समिति

 एक खबर (vinod मेघवानी )हेमू कालाड़ी की लड़ाई अभी ,,,अधूरी है ,,,आजदी की लड़ाई ,,अपने ,,आजाद सिंध के लीये ,,,। हेमू कालाड़ी का बलिदान मांगता ,,,है सिंध,,,,,हम ,,,,सिंधु प्रदेश सँघर्ष समिति ,महासचिव ( विनोद मेघवानी),,अमेरिका और भारत के राष्ट अध्यक्षओ  से मांग करते है ,,,सिंध को अलग देश बनाओ ,,,ओर देश के सर्वप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी  से अपील ,,क्योकि हम अखण्ड भारत के निवासी है । 1947 के विभाजन में सिंध प्रदेश को हमसे ,,,छल कपट से छीन लिया गया ,,,हमे वर्तमान भारत मे,गुजरात,कच्छ,,में ,,,,या,,,अंडमान निकोबार,,,,में,,,,अलग राज्य ,,,,सिंधु प्रदेश बना के दे,,,,। ये हमारे ,,,,शहीद वीर हेमू कालाड़ी को सच्ची ,,,श्रधांजलि होगी ,,,,



मंगलवार, 19 जनवरी 2021

R T I की जानकारी - विनोद मेघवानी

 *_RTI_लिखने का तरीका*


         RTI लिखने का तरीका -

👉🏿RTI मलतब है सूचना का अधिकार - ये कानून हमारे देश में 2005 में लागू हुआ।जिसका उपयोग करके आप सरकार और

किसी भी विभाग से सूचना मांग सकते है। आमतौर पर लोगो को इतना ही पता होता है।परंतु आज मैं आप को इस के बारे में कुछ और रोचक जानकारी देता हूँ -


👉🏿RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।

👉🏿RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है।

👉🏿RTI  से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है। 

👉🏿RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।

👉🏿RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।

👉🏿RTI में कौन- कौन सी धारा हमारे काम की है।


👉🏿धारा 6 (1) - RTI का आवेदन लिखने का धारा है।

👉🏿धारा 6 (3) - अगर आपका आवेदन गलत विभाग में चला गया है। तो वह विभाग

इस को 6 (3) धारा के अंतर्गत सही विभाग मे 5 दिन के अंदर भेज देगा।

👉🏿धारा 7(5) - इस धारा के अनुसार BPL कार्ड वालों को कोई आरटीआई शुल्क नही देना होता।

👉🏿धारा 7 (6) - इस धारा के अनुसार अगर आरटीआई का जवाब 30 दिन में नहीं आता है

तो सूचना निशुल्क में दी जाएगी।

👉🏿धारा 18 - अगर कोई अधिकारी जवाब नही देता तो उसकी शिकायत सूचना अधिकारी को दी जाए।

👉🏿धारा 8 - इस के अनुसार वो सूचना RTI में नहीं दी जाएगी जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हो या विभाग की आंतरिक जांच को प्रभावित करती हो।

👉🏿धारा 19 (1) - अगर आप

की RTI का जवाब 30 दिन में नहीं आता है।तो इस

धारा के अनुसार आप प्रथम अपील अधिकारी को प्रथम अपील कर सकते हो।

👉🏿धारा 19 (3) - अगर आपकी प्रथम अपील का भी जवाब नही आता है तो आप इस धारा की मदद से 90 दिन के अंदर दूसरी

अपील अधिकारी को अपील कर सकते हो।


👉🏿RTIकैसे लिखे?


इसके लिए आप एक सादा पेपर लें और उसमे 1 इंच की कोने से जगह छोड़े और नीचे दिए गए प्रारूप में अपने RTI लिख लें

...................................


सूचना का अधिकार 2005 की धारा 6(1) और 6(3) के अंतर्गत आवेदन।


सेवा में,


अधिकारी का पद / जनसूचना अधिकारी

विभाग का नाम.............


विषय - RTI Act 2005 के अंतर्गत .................. से संबधित सूचनाऐं।


अपने सवाल यहाँ लिखें।


1-..............................

2-...............................

3-..............................

4-..............................


मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू का पोस्टलऑर्डर ........ संख्या अलग से जमा कर रहा /रही हूं।

या

मैं बी.पी.एल. कार्डधारी हूं। इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल.कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित

नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम,2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोकसूचना अधिकारी को पांच दिनों के

समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत

सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।


भवदीय


नाम:....................

पता:.....................         

फोन नं:..................


हस्ताक्षर...................


ये सब लिखने के बाद अपने हस्ताक्षर कर दें।

👉🏿अब मित्रो केंद्र से सूचना मांगने के लिए आप 10 रु देते है और एक पेपर की कॉपी मांगने के 2 रु देते है। 

👉🏿हर राज्य का RTI शुल्क अगल अलग है जिस का पता आप कर सकते हैं।

👉🏿जनजागृति के लिए जनहित में शेयर करे। 

👉🏿RTI का सदउपयोग करें और भ्रष्टाचारियों की सच्चाई /पोल दुनिया के सामने लाईये


*कृपया इस पोस्ट को अपने सभी ग्रुपो में ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करे* *और R T I को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी और प्रभावी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।*


सोमवार, 18 जनवरी 2021

चाँदी की ईंटो पर इष्ट देव की तस्वीर न छापे - श्रीकान्त भटिया

 राम मंदिर के लिए दान दी जा रही चांदी की इंटों पर भगवान श्री झूलेलाल की फोटो लगाना निंदनीय - श्रीकांत भाटिया 


नई दिल्ली महाराष्ट्र के सिंधी समाज के संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिए चांदी की शिलाओं पर सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल की फोटो लगाने से सिंधी समाज में काफी रोष है। इस रोष की वजह यह है की विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिए चांदी कि जो शिलाएं दान दी जा रही है उन पर सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल का फोटो लगाया गया है जो की ग़लत और बेहद निंदनीय है। 

इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार और सिंधी समाज सेवक श्री श्रीकांत भाटिया का कहना है कि मैं विश्व सिंधी सेवा संगम के पदाधिकारियों से इन अनैतिक काम को रोकने कि अपील करता हूं।

श्रीकांत भाटिया ने कहा की विश्व सिंधी सेवा संगम के पदाधिकारी इस ग़लत काम को तुरंत बंद करे क्योंकि आपके द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के लिऐ दान दी जाने वाली चांदी कि शिलाओं पर हमारे सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल का फोटो लगाना बेहद ग़लत है।

क्योंकि राम मंदिर ट्रस्ट इन शिलाओं को मंदिर के निर्माण में तो नहीं लगाएगा। ट्रस्ट इन शिलाओं को पैसों के लिए किसी सुनार को बेचेगा और सुनार इन शिलाओं को गलाकर अपने व्यावसायिक उपयोग में लाएगा।

श्रीकांत भाटिया का कहना है कि इन शिलाओं को पिघलने के क्रम में ही हमारे भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति भी आग में भासम हो जाएगी जो कि बेहद निंदनीय है जिसे सिंधी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

इसके साथ ही श्रीकांत भाटिया ने इस बेहद नाज़ुक और धार्मिक काम में सांसद श्री शंकर लालवानी से भी अपील की है कि को इस सिंधी विरोधी अधार्मिक काम को अपने बंद करवा कर सिंधी समाज की भावनाओं को आहत होने से बचाएं।

इस संबंध में सिंधी सिंधी समाज सेवक अनूप मोटवानी का कहना है कि विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा चांदी की जो ईंटें दान दी जा रही है उस पर भगवान श्री झूलेलाल की तस्वीर लगाना बेहद इन इंडिया और सिंधी समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने कहा की वैसे तो राम मंदिर ट्रस्ट ने किसी को धन एकत्र करने के लिए अधिकृत किया ही नहीं है फिर भी अगर कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं तो वह गलत है और सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल की तस्वीर लगाना तो और भी गलत है।

इस संबंध में सिंधी समाज की एक अन्य शख्सियत प्रेमलता वासवानी का कहना है कि सिंधी समाज की आस्था सिर्फ सिंधी समाज के भगवान श्री झूलेलाल में होनी चाहिए और किसी में नहीं और अगर कुछ लोग राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर रहे हैं तो वह ठीक नहीं है। राम मंदिर के लिए दी जाने वाली शिलाओं पर भगवान झूलेलाल की फोटो लगाना बहुत ही शर्मनाक है जिसकी मैं निंदा करती हूं और सिंधी समाज से अपील करती हूं कि वह इस तरह की चीजों से खुद को दूर रखें।


शनिवार, 16 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया , संसद भंग , नये चुनाव होंगे -राजनीति वेब सीरिज 4

 ,राजनीति वेब सीरिज  4 स्टार कास्ट  ,,,जय आंबानी (अभिषेक बच्चन ) राम शुक्ला (निल नितिन मुकेश ) प्रधानमंत्री जी ( विनोद मेघवानी ) संसद स्पीकर ( जैकी श्राफ )संसद भवन में आज सभी पार्टीयो के सांसद मौजूद थे सभी पार्टीयो ने व्हीप जारी किया था आज सभी सांसद को संसद भवन में रहना है और पार्टी अध्यक्ष के निर्देश अनुसार वोटिंग करनी है । आज जय आंबानी संसद में सबसे पहले पुहुचे क्योंकि आज उसके सपने साकार होने वाले थे । सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी भी संसद में मौजूद थे । स्पीकर मोहदय जी (जैकी श्राफ ) ने संसद की करवाई शुरू करने की घोषणा की आज सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी के वित्त मंत्री अविश्वास प्रस्ताव लाये है जिस पर सबसे पहले प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी जी चर्चा करेंगे । संसद में जय आंबानी के 200 समर्थक एक ड्रेस कोड में थे जिससे ये साफ जाहिर था की ये संसद प्रधानमंत्री के खिलाफ वोट करेंगे । सब की निगाहें प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी पे लगी थी जो भाषण देने के लिये उठ चुके थे । अध्यक्ष महोदय जी हम आपको ये बताना चाहेंगे की हमारी सरकार का ये दूसरा कार्यकाल है जिसमे हमने जनता जनार्दन के हित मे बहुत सारे कानून पास कराये ओर लागू भी कराये । हमने किसानों की बेहतरी के लीये तीन कृषि कानून लागू किये है जो किसानों के हित मे है और इससे किसानों की उपज को अधिकतम मूल्य मिलेगा । पर हमारी पार्टी के कुछ स्वार्थी नेता और विपक्ष के नेता आपस गठबंधन करके । इस नये कृषि कानून के खिलाफ किसानों बरगलाया जा राहा है उनको सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की साजिश रची जिससे हमारी सरकार अस्थिर हो और हमारी पार्टी  में टूट पड़े और ये विपक्ष इसका फायदा उठाये । हमारी सरकार का कार्यकाल 1 साल बाकी है हम अध्यक्ष  महोदय जी आपसे निवेदन करते है की हम इस सरकार के मंत्रियों को उनके पद से बर्खास्त करते है  और हम अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते है । अध्यक्ष महोदय जी हम निवेदन करते की ये संसद भंग की जाये और नये चुनाव कराये जाये हमारा ये प्रस्ताव ओर इस्तीफा राष्ट्रपति महोदय जी के पास भेजे प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी के इस्तीफ़ा देते ही सभी सदस्य आवक ,किंकर्तव्यविमूढ़ ,,,हो गये ,,,सभी का एक प्रश्न ,,,अब क्या होगा,,,,सबसे ज्यादा झटका जय आंबानी को लगा उनका प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब टूट गया,,,,पर  विनोद मेघवानी ने ,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया को टूटने से,,,,बचा लिया,,,,,राजनीति,,,, वेब सीरीज ,,,,समाप्त,,,,


शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

में ,प्रधानमंत्री , पद से इस्तीफा दुंगा ,,,राजनीति - वेब सीरिज 3


 *राजनीति वेब सीरीज 3 स्टार ,,कास्ट जय आंबानी (अभिषेक बच्चन ) राम शुक्ला ( निल नितिन मुकेश ) प्रधानमंत्री जी ( विनोद मेघवानी )  आलोक गुप्ता ( परवेश  रावेल ),,जय आंबानी जी आप केंद्र सरकार के खिलाफ ,,,अविश्वास प्रस्ताव लाओ ओर प्रधानमंत्री जी को ,,बहुमत साबित करने को कहो सरकार गिर जायेगी फिर  आप को प्रधानमंत्री बनने से कोई नही रोक सकता राम शुक्ल ने इतना कह कर अपने कुर्ते की कालर को झटका दिया । शुक्ला जी 15 जनवरी को हम अविश्वास प्रस्ताव रखेंगे  और प्रधानमंत्री जी से इस्तीफा मांगेंगे आप अपनी तैयारी पूरी रखे इतना कहने के बाद जय अंबानी रूम न.420 से निकल गये,,,,,। प्रधानमंत्री कार्यलय वर्तमान प्रधानमंत्री ,,विनोद मेघवानी  गंभीर मुद्रा बैठे मुख्य सचिव आलोक गुप्ता की बातों को ध्यान से सुन रहे थे । सर जी शतप्रतिशत खबर है वित्त मंत्री जय आंबानी 15 जनवरी को सरकार के खिलाफ ,अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे ओर सरकार को गिराएंगे  । आप उनको पार्टी और मंत्री पद दोनों से बर्खास्त करे । प्रधानमंत्री विनोद मेघवानी अपनी कुर्सी से उठे और  चहलकदमी करने लगे रुक कर गुप्ता जी हम आंबानी जी ,,,,को न तो पार्टी से निकाल सकते हे न मंत्री पद से हटा सकते,,,,क्योंकि की हम ऐसा करेंगे तो ,,पार्टी टूट जायेगी दो टुकड़े हो जाएंगे और अपनी बनाई हुई पार्टी को तोड़ नही सकते हमने सालों की मेहनत से ,,, *" छतीसगढ़ पार्टी इंडिया को इस मुकाम तक पुहुचाय आज देश मे छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया को जो मुकाम हासिल है वो किसी को नही हम पार्टी के लिये जान दे सकते पर पार्टी को टूटने नही दे सकते । सर जी आप दस साल से प्रधानमंत्री है 50℅ जनता आपके साथ है । गुप्ता जी याद करो पहले 90% जनता हमारे साथ थी हमारी सरकार के खिलाफ किसानों को ओर मजदूरों भड़काया गया  हम मासूम किसानों मरते हुए नही देख सकते हमने किसानों की बेहतरी के लिये कानून बनवाये है और लागू किये है,,,हम प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे "*

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

राजनीति वेब सीरीज -2

 राजनीति -  वेब सीरीज पार्ट 2     ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,     जय अंबानी,,,,,लालगढ़ के महाराज ,,,,विजय अंबानी का बड़ा सुपत्र,,,,,,, लालगढ़ ,,,से पहली बार सांसद बना है ।उससे पहले विजय अंबानी ही लालगढ़ से सांसद बनते आ रहे थे । आंबानी को ये सीट विरासत में मिली ,,,है । जय आंबानी उम्र 40 साल लंबाई लगभग 6 फुट तीखे नैन नक्श ,,,कलर साफ ,,,किसी बॉलिवुड हीरो जैसा दिखता था । अरबों की संपती विरासत में मिली थी इसकी एक ही महत्वाकांछा है देश का प्रधानमंत्री बनना  वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी में वित्तमंत्री था उसके 200 सांसद थे वो वर्तमान प्रधानमंत्री को हटाकर खुद प्रधानमंत्री बनने की साजिश रच राहा था । शुक्ला जी मुझे 70 सांसदों को समर्थन पत्र चाहिये आप  बताओ आप को क्या चाहिऐ । आंबानी जी आपको समर्थन पत्र मिल जाएंगे हमे 200 करोड़ चाहिये वो भी विदेश में ओर उपप्रधानमंत्री का पद और 10 मंत्री पद चाहिये । शुक्ला जी मुझे आपकी शर्त मंजूर है आप समर्थन पत्र लाये जय आंबानी ने काहा,,,,, वेब सीरीज ,,,राजनीति रोज पड़े ,,,,,,,लेखक ,,,विनोद मेघवानी


बुधवार, 13 जनवरी 2021

राजनीति पार्ट 1

 कहानी ,,पार्ट 1,,,,लेखक,,, *"राजनीति"*,विनोद मेघवानी ,,,दिल्ली के फाइव स्टार होटल के रूम न. 420 गहमा गहमी का माहौल था,,,,मि. अंबानी  आप प्रधानमंत्री नही बन सकते हमारी पार्टी के समर्थन के बिना । हाथ मे जलती हुई ब्लेक सिगरेट का लंम्बा कश लिया और उसका धुंआ,,,सामने बैठे शख्स ,,राम शुक्ला,,,,,के चहरे फेंकते हुऐ जय अंबानी मुस्कुराते हुऐ काहा शुक्ला जी आप सही कह रहे आपकी पार्टी के समर्थन बिना हम प्रधानमंत्री नही बन सकते पर हम किसी भी कीमत पर, प्रधानमंत्री, बन के रहेंगे । शुक्ला जी आप अपनी कीमत,,,बोलो क्या चाहिए तुम्हे । राम शुक्ला 5 फिट 3 इंच लम्बाई गोरा रंग नीली आंखे जिनमे गिरगिट की तरह क्षमता थी फर्क इतना था गिरगिट ,,रंग, बदलने माहिर होता है और ,राम शुक्ला , पार्टी बदलने में ।  राम शुक्ला अब तक कितनी पार्टी बदल चुके है और अनेकों बार केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके है । राम शुक्ला ,,बमबारी,, से नो बार सांसद बन चुके है इनकी एक खासियत है,,ये पार्टी बदलने में माहिर,,,,पर अपनी जनता कभी नही बदलते  ,,बमबारी जिले जनता के लिये बहुत कार्य किये जनता की नजरों में वो नायक है । राम शुक्ला का एक ही (तकिया कलाम) ,,डायलॉग ,, है ,,जँहा ,,, *" सही और गलत में फैसला नही हो पाता ,,,में वही राजनीति करता हु,,,राजनीति मेरी भूख है "* वही राम शुक्ला ,,,,,,जिसके साथ जय अंबानी ,,प्रधानमंत्री बनने के मीटिंग कर राहा था । आगे की कहानी के लीये ,, इंतजार करें ,,,,विनोद मेघवानी ,,,नोट - ये कहानी काल्पनिक है इसका वास्तविक्ता के पात्रों से कोई सबन्ध नही इसके लीये लेखक जिम्मेदार नही


राजनीति

 कहानी ,,पार्ट 1,,,,लेखक,,, *"राजनीति"*,विनोद मेघवानी ,,,दिल्ली के फाइव स्टार होटल के रूम न. 420 गहमा गहमी का माहौल था,,,,मि. अंबानी  आप प्रधानमंत्री नही बन सकते हमारी पार्टी के समर्थन के बिना । हाथ मे जलती हुई ब्लेक सिगरेट का लंम्बा कश लिया और उसका धुंआ,,,सामने बैठे शख्स ,,राम शुक्ला,,,,,के चहरे फेंकते हुऐ जय अंबानी मुस्कुराते हुऐ काहा शुक्ला जी आप सही कह रहे आपकी पार्टी के समर्थन बिना हम प्रधानमंत्री नही बन सकते पर हम किसी भी कीमत पर, प्रधानमंत्री, बन के रहेंगे । शुक्ला जी आप अपनी कीमत,,,बोलो क्या चाहिए तुम्हे । राम शुक्ला 5 फिट 3 इंच लम्बाई गोरा रंग नीली आंखे जिनमे गिरगिट की तरह क्षमता थी फर्क इतना था गिरगिट ,,रंग, बदलने माहिर होता है और ,राम शुक्ला , पार्टी बदलने में ।  राम शुक्ला अब तक कितनी पार्टी बदल चुके है और अनेकों बार केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके है । राम शुक्ला ,,बमबारी,, से नो बार सांसद बन चुके है इनकी एक खासियत है,,ये पार्टी बदलने में माहिर,,,,पर अपनी जनता कभी नही बदलते  ,,बमबारी जिले जनता के लिये बहुत कार्य किये जनता की नजरों में वो नायक है । राम शुक्ला का एक ही (तकिया कलाम) ,,डायलॉग ,, है ,,जँहा ,,, *" सही और गलत में फैसला नही हो पाता ,,,में वही राजनीति करता हु,,,राजनीति मेरी भूख है "* वही राम शुक्ला ,,,,,,जिसके साथ जय अंबानी ,,प्रधानमंत्री बनने के मीटिंग कर राहा था । आगे की कहानी के लीये ,, इंतजार करें ,,,,विनोद मेघवानी ,,,नोट - ये कहानी काल्पनिक है इसका वास्तविक्ता के पात्रों से कोई सबन्ध नही इसके लीये लेखक जिम्मेदार नही

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

इंटरनेट बैंकिंग में ,,ठगों के शिकार होने से बचे -दुर्ग पुलिस

 एक खबर ( vinod meghwani ) साईबर अपराध बढ़ते ही जा रहे है । ऐसे में दुर्ग पुलिस सजग है और जागरूक है जनता किसी भी प्रकार की ठगी की शिकार न हो । इसलिये दुर्ग पुलिस ने वीडियो बनाया है जिसे आप खुद भी देखे औ


र शेयर करे ।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

नरेंद्र मोदी जी लोकतंत्र के नायक ,,,ओर ट्रंप ,,,खलनायक बन गये ,,

 ट्रंप ओर मोदी जी की तुलना वर्तमान हालतों पे एक खबर ( vinod meghwani )राजनीति अगर मर्यादा से की जाये तो जनता आपको नायक मान लेती है और सदियों तक आप को आदर्श मानती है और अगर आप राजनीति में अमर्यादित हो जाते है तो ,,आप,,,जनता की नजरों में ,,खलनायक , बन जाते ,,, आज पूरी दुनिया मे ,,,मोदी जी,,,राम की भांति पूजे जा रहे है ,,,,,ओर अमेरिका के ट्रंप ,,,,,,रावण ,,की,,,तरह दुत्कारे जा रहे ,,,,,,राजनीति में,,,,धर्य ओर संयम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है,,,,,,।

दुनिया भर में लोकतंत्र के रखवाले अमेरिका का लोकतंत्र संकट में है। ऐसा मैं नहीं कह रहा। ऐसा वहां की संसद में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों कह रहे हैं। 


आज के संसद की बहस में जहां रिपब्लिकन पार्टी के अन्य संसद सदस्यों ने अपने मुखिया डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन करते हुए यह कहा की पेनसेल्वेनिया में कुल जितने वोट डाले गये थे, गिनती के समय उससे 2200 वोट ज्यादा पाये गये। ध्यान देने वाली बात यह है की अकेले पेनसेल्वेनिया का रिजल्ट बदलने भर से अमेरिका का चुनाव परिणाम बदल सकता है। जबकी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों का यह कहना है की ट्रम्प केवल आरोप लगाने का काम कर रहे हैं जबकी कायदे से उनको अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिये। 


ट्रम्प ने 2 दिन पहले उपराष्ट्रपति माईक पेंस को यह सलाह भी दे डाली की नये चुने संसद सदस्यों को जिन पर वह आरोप लगा रहे हैं उनका सर्टिफिकेट रोक लें और परिणाम को अवैध घोषित कर दें क्युकी यह अधिकार उपराष्ट्रपति के पास अमेरिका संविधान द्वारा प्रदत्त है। लेकिन माईक पेंस इस तरह के अतिवाद पर न जाने वाले हैं और न ही गये। अन्तत: ट्रम्प और रिपब्लिकन समर्थक सड़क पर उतर आये संसद को घेर लिया। जमकर तोड़ फोड़ की, सर्टिफिकेशन की पुरी प्रक्रिया को रोक दिया गया। बाद मे बल प्रयोग करके लोगों को भगाया गया। इस घटना में एक महिला की जान जाने की सरकारी सूचना है। 


अमेरिका में यह खेल भले अब ट्रम्प खेल रहे हों, पर यह पुरा खेल इसके पहले 2-2 साल के अंतर पर लगातार नीग्रो/ब्लैक लोगों को भड़का कर डेमोक्रेटिक खेलते रहे हैं। हाल ही में घटित "ब्लैक लाइफ मैटर" डेमोक्रेटिक पार्टी के उसी खेल का हिस्सा था। दरअसल अमेरिका में कम्युनिस्ट/ लिबरल/ जेहादी/ सेकुलर एजेंडे को ढ़ोने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के ही लोग हैं। भारत के सापेक्ष समझना हो तो आप यह समझिये की कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी है और भाजपा रिपब्लिकन पार्टी। नीग्रो आबादी उसी तरह की असन्तुष्ट और बलवा प्रिय आबादी है जैसी भारत में मौलवी नियन्त्रित मुस्लिम आबादी है। 


पुरी दुनिया में खेल वहीं चल रहा है। कम्युनिस्ट/ लिबरल/ जेहादी और सेकुलर एक ऐसे आबादी को पकड़ कर रखते हैं जो सर्वदा असन्तुष्ट हो, मूर्ख हो और बलवा प्रिय हो। इसी आबादी के असंतुष्टि को उसके मूर्खता के कारण हवा दी जाती है और फिर इनसे बलवा करवाया जाता है। इस बलवे से यह सदैव असन्तुष्ट आबादी अपने आप को प्रताड़ित बताती है और बहुमत से चुने हुए सरकार को तानाशाह बताती है।


यह खेल भारत में भी चल रहा है। पर अमेरिका में यह खेल सफल हो गया लेकिन भारत का अमेरिका से तीन गुना बड़ा और विषम लोकतंत्र होने के बावजूद यह खेल भारत में असफल हो गया। इसके पीछे कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण कारण हैं। 


कम्युनिस्ट/ लिबरल/ जेहादी/ सेकुलर ब्रिगेड से लड़ना आसान काम नहीं है। क्युकी यह सीधे युद्ध नहीं लड़ते। यह नैरेटीव की लड़ाई लड़ते हैं इसलिये इन पर सीधा प्रहार इनके विक्टिम कार्ड को और मज़बूत बनाता है। ट्रम्प ने यहीं बहुत बड़ी गलती कर दी। उसने इनके इस नेक्सस को तोड़ें बिना लडाई मोल ले ली। उसका परिणाम यह है की हर अखबार, हर चैनल, हर बुद्धिजीवी या तो ट्रम्प के खुलकर विरोध में है या फिर खुद मूर्ख साबित होने के डर से समर्थन करने में भयभीत है।


जबकी नरेंद्र मोदी को हम देखे तो मामला बिलकुल उल्टा पाते हैं। नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में न तो राम मन्दिर को छुआ, न धारा 370 को, न CAA को और न ही ठीक से NRC को। बल्की अपने नारे सबका साथ - सबका विश्वास को ही ठीक से लागू किया। लेकिन पिछले कार्यकाल में धीरे-धीरे एक एक करके मेन स्ट्रीम मीडीया मे अपने विरोधियों का पर कतरते गये। बड़े बड़े विरोधी पत्रकार कब ट्रेंड सेटर से यू ट्युबर बन गये पता ही नहीं चल पाया। अपने लोगों की एक फौज खड़ी की। बड़े बड़े संस्थानों से बामपंथीयों को एक झटके में नहीं निकाला बल्की उनका कार्यकाल पुरा होने दिया फिर एक एक करके अपने लोगों को स्थापित किया। विदेशी NGO को बैन करने के बजाय उनकी फडिंग रोक दी। बिना फंड का NGO जैसे बिन पानी मछली। मिशनरियों पर धीरे धीरे शिकंजा कसा और दिल्ली में एक पत्थर चलने पर भी अपने मंत्रियों से बयान दिलवाया। कश्मीर में महबूबा मुफ्ती तक के साथ सरकार चलाई। नार्थ ईस्ट में छोटा बड़ा जो मिला उससे बातचीत की, साझेदारी की। 


कुल मिलकर दुनिया के सबसे दुष्कर नेक्सस यानी कम्युनिस्ट/ लिबरल/ जेहादी/ सेकुलर नेक्सस को कम से कम 50-60% तक मोदी ने न केवल तोड़ दिया बल्की धीरे धीरे अपने द्वारा स्थापित मीडिया से डिसक्रेडिट करा दिया। 


और अब जब दुसरे कार्यकाल में वह एक से बढ़कर एक बडे निर्णय ले रहे हैं, तब भी ये नेक्सस लगा है पर आर्थिक और विश्वास दोनों की दृष्टी से काफी हद तक डिसक्रेडिट हो चुके लोग अपना वह रूप नहीं दिखा पा रहे हैं जैसा की वह अमेरिका में दिखा रहे हैं। चाहे NRC और CAA का प्रोटेस्ट हो, किसान आन्दोलन हो, कोरोना के समय गृह युद्ध फैलाने की साज़िश हो, यह सब इसी लाबी का काम है। लेकिन इन्हें इतना कमजोर किया जा चुका है की इनका सारा प्रयास मिट्टी में मिल हा रहा है। बचा खुचा एजेन्डा इसलिये भी नहीं चल पा रहा है की मोदी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया की राजनिती नहीं हो रही। न CAA प्रोटेस्ट में लाठी चलाया गया और न ही किसान आन्दोलन में। जब विचारधारा और पैसा काम करना बन्द कर दे तो राजनिती केवल सहानुभूति के ईंधन  से चल सकती है पर उसके लिये सरकार की तरफ अत्याचार होना जरुरी है। लेकिन सरकार वह भी नहीं कर रही। 


तो सरकार कर क्या रही है??

सरकार बिलकुल वहीं कर रही है जो उसे करना चाहिये अर्थात ऐसे काम जिसका इन्तज़ार सदियों से पराजित हिन्दू समाज कर रहा था। कुछ लोगों को यह चिन्ता है की वाड्रा जेल क्युं नहीं जा रहा? राहुल कुछ भी कैसे बोल रहा है??


वाड्रा जेल ही चला जायेगा तो गांधी परिवार के पास खोने के लिये क्या बचेगा? वास्तव में खो जाने से बड़ा डर है खो जाने का डर और खो जाने के बाद जो सहानुभूति मिलेगी सो अलग। 


तो क्या सरकार एग्रेसिव नहीं है??

शरीर का एक हिस्सा मुह है तो एक हिस्सा हाथ पैर भी है। जब हाथ पैर चुपचाप चल रहा है तो जबरदस्ती मुह से चिल्लाने की क्या आवश्यकता है? 

क्या राम के इच्छा के बिना हनुमान लन्का में तोड़फोड़ कर आये?

कतई नहीं। हनुमान तो राम के इच्छा के प्राकट्य भर हैं। तो जो तोड़फोड़ योगी जी अब शिवराज और खट्टर कर रहे हैं क्या वह मोदी की इच्छा के विपरित है? बिलकुल भी नहीं पर राम की मर्यादा अलग है और हनुमान की अलग है। 


इसलिए भारत में जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है। 

धैर्य रखिए। सबका नम्बर आयेगा। 

मोदी को ट्रम्प बनने की सलाह देने वाले भी अपना विश्लेषण करें। मोदी उन कुछ गिने चुने ऐतिहासिक लोगों में हैं जिनके पास शक्ति और विनम्रता दोनों है। पौरुष और ममत्व दोनों है। ऐसा गुण केवल शिवशंकर में है। प्रसन्न रहें, भक्तों के लिये जो होगा सब अच्छा होगा।


बुधवार, 6 जनवरी 2021

छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्ग भी 10% आरक्षण का लाभ ले सकता है -विनोद मेघवानी

 रायपुर एक खबर (vinod meghwani )Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ EWS प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड | CG EWS Certificate Form

CHHATTISGARHAPPLICATION FORM PDF

By Atul  Last Updated Nov 26, 2020

 0

Share

Chhattisgarh EWS Certificate Form PDF – राज्य सरकार द्वारा अपने आर्थिक तौर पर कमजोर सामान्य वर्ग के लोगो के लिए Economically Weaker Sections के अंतर्गत आरक्षण लागू कर दिया गया है। अब राज्य के सामान्य वर्ग का गरीब नागरिक भी आरक्षण का लाभ ले सकता है। राज्य में आर्थिक तौर पर गरीब तबके का बहुत बड़ा हिस्सा सामन्य वर्ग के लोगो का है, जिनको न तो किसी प्रकार आरक्षण दिया जाता है, और न ही किसी प्रकार की सरकारी योजना लाभ। अब ऐसे

लोगो को राज्य सरकार इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान कर आरक्षण का लाभ दे रही है। इसके माधयम से सरकार सामन्य वर्ग के लोगो के लिए जो आर्थिक तौर पर पिछड़े है, 10% के आरक्षण का लाभ दे रही है।



 

नीचे हम आपको Chhattisgarh EWS Certificate PDF Form Donload | 10% सवर्ण आरक्षण आय व संपत्ति का प्रमाण पत्र  | CG EWS Certificate Application PDF Form Download का लिंक प्रदान कर रहे है। ताकि आप आसानी से पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सके


Chhattisgarh-EWS-Certificate-Application-Form-PDF

Chhattisgarh-EWS-Certificate-Application-Form-PDF

छत्तीसगढ़ सवर्ण जाति आरक्षण प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड

Chhattisgarh EWS Certificate Form Download PDF :

आर्टिकल छत्तीसगढ़ ईडब्लूएस सर्टिफिकेट 

विभाग राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग

लाभर्थी राज्य के निवासी

लाभ For reservation

 आधिकारिक वेबसाइट Click Here

EWS Form CG PDF Click Here

Economically Weaker Sections Certificate- बनाने के लिए आपको आधार कार्ड, बीपील राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, तथा आय प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है।



 

Note -छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े किसी भी प्रकार के पीडीएफ फॉर्म की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट applicationformpdf.com के साथ जुड़े रहे। तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद


मंगलवार, 5 जनवरी 2021

विश्व सिन्धी सेवा संगम को इस वीडियो का जवाब देना चाहिए

 एक खबर ( vinod meghwani ) श्रीकांत भटिया vsss विश्व सिन्धी सेवा संगम के कई कार्यक्रम पर आपति जता चुके है । इस बार  रामजन्मभूमि में मन्दिर के लिये दी जाने वाली  सिल्वर ईंटो पर आपत्ति जता रहे । क्यो वो ऐसा कर रहे पुरे देश vsss की छवि खराब हो रही क्यो उसको कोई जबाब नही देता आज उन्होंने एक वीडियो जारी किया है इस पर vsss के अधिकारियों को जवाब देना चाहिये


बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????