बुधवार, 31 जुलाई 2024

काशी आयोध्या धार्मिक यात्रा पुरा विवरण -एक खबर विनोदराजा


Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर लाईव हे काशी आयोध्या यात्रा मे,,,,,,,,,,एक खबर VM /राजा साहेब दुर्ग  काशी आयोध्या  धार्मिक  यात्रा सिंधु अमरधाम आश्रम  संत साई श्री लालदास जी के सानिध्य मे झूलेलाल एक्सप्रेस मे दुर्ग स्टेशन  से 27/7/2024 शनिवार को सुबह  10 बजे शादानी तीर्थ धाम रायपुर के  पीठाधीश्वर dr  साई संत श्री युधिष्ठर लाल जी ने दुर्ग स्टेशन में सिंधी समाज के इष्टदेव वरुण अवतार श्री झूलेलाल साई की पूजा अर्चना की  उसके संत जी ने हरी झंडी दिखाकर    ट्रेन को रवानगी दी इस् अवसर पर दुर्ग ओर भिलाई राजंदगांव के हजारों श्रद्धालु स्टेशन पर उपस्तिथ थे ओर तीर्थ यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाये दी।  ट्रेन चलते चलते रायपुर पहुंची ,,,,,वंहा बेंड बाजे के साथ श्रद्धालुयों  का स्वागत किया छतीसगढ़ सिंधी पंचायत की पुरी टीम ओर सिंधी समाज के साथ महेश द्रयानी जी ने । दस मिनट के बाद  ट्रेन अपनी गति से चलने लगी ओर अपने अपने कोच,,मे सब अपने परिवार यार दोस्तों के साथ हंसी मजाक के माहोल मे सफर शुरु हुआ ।,,,,यु हि चलते चलते,,,,,ट्रेन,,,,भाटापारा पहुंची,,,,वंहा भी ट्रेन का स्वागत,,,बेंड बाजे के साथ हुआ,,,,,,ओर भाटापार से भी श्रद्धालुओं का जतथा ,,,ट्रेन मे चड़ा, ,,,ट्रेन अपनी गति से बढ़ने लगी अपने अगले स्टॉप के लिए ।

चलते चलते ट्रेन,,,,,,2.15 को उसल्लापुर स्टेशन पहुंची वंहा  से   श्रद्धालुयों का वेलकम बेंड बाजे के साथ किया उसलापुर से ,,,,,,,भी ट्रेन मे चढ़े उसलापुर मे यात्रियों की सुविधा के लिए समान ट्रेन मे चढ़ाया जिसके कारण ट्रेन पंद्रह मिनट रुकी रही ,, फिर वंहा अचानक काली काली घटाएं आ गई ओर फिर तेज बारिश पड़ने लगी जिसकी बुंदे खिड़कियों से ट्रेन मे आने लगी,,,,,फिर तन के साथ मन भी झूमने लगा,,,,,सावन का महीना ,,,उस पे ,,,,रिमझिम बारिश,,,,,ट्रेन के डब्बों, ,,झूले लाल के जयकारे होने लगे ओर् पुरी ट्रेन संत साई ने भ्रमण किया ओर सभी यात्रियों से हर डिब्बे स्नेहपूर्वक श्रद्यालुओं से मिलने लगे । ओर ट्रेन अपने टेड़े मेडे रास्तों,,,,से अपनी गति से दौड़ाने लगी,,,,ओर् समय सिंधु अमरधाम आश्रम  के सेवधारियों ने नाश्ते के डब्बे हर श्रद्धालु को प्रेम पूर्वक भेट दी।   उससे पहले जल वितरण किया गया ,,,,,,,उसके बाद भोजन का वितरण किया गया ,,,,शाम को,,,फ़्रूट सलाद वितरत किया गय श्रद्धालुयो को,,,,,इस तरह चलते चलते ट्रेन 6.25 को ,,,शहडोल स्टेशन पहुंची ,,,,वाहाँ भी ट्रेन का स्वागत बेंड बाजे के साथ शहडोल के सिंधी समाज ने किया ।एक खबर लाईव हे ,,,काशी अयोध्या यात्रा ,,,,विनोदराजा ,,,,अब तक आपने पड़ा,, शहडोल स्टेशन पर वेलकम ,,हुआ,,,,अब ,,,आगे बढ़ते हे,,,अब गरमा गर्म स्पेशल चाय आ गई चाय की महक ओर नाम सुनते ही अपनी सीट पर अलसाए हुए श्रद्धालु भी उठ बैठे,,,एक की जगह दो कप चाय पी के, ,,आनंदित हो रहे थे।,,,,,चलते चलते,,,ट्रेन भी थक रही थी,,,इसलिए धीमी रप्तार से चल रही थी,,,,,,कुछ मिनट उपरांत,,,ट्रेन हवा से बाते करने लगी,,,,,ओर 9-45 बजे ,,कटनी स्टेशन पर पहुंची। कटनी स्टेशन पर सिंधी समाज के प्रमुखो ने बेंड बाजे के साथ ट्रेन मे बैठे श्रद्धालुयों का ओर संत साई लालदास जी  का स्वागत किया कटनी से भी श्रद्धालुयों  का जथा अपने अपने कोच मे चढ़ा ।उसके बाद प्रसाद बालुशाह  , बिस्कुट का वितरण हुआ  उसके बाद ट्रेन के एक एक यात्री को सिंधु अमरधाम आश्रम  का प्रिंट हुआ ब्लेक छाता ओर बेग गिप्ट दी गई । उसके बाद फिर संत साई लालदास जी  ने ट्रेन मे भ्रमण किया ओर ट्रेन के हर श्रद्धालु  के गले मे झूलेलाल साई जी का दुपटा पहनाया ओर काशी मे पहचान के लिए  वाटरपूर्फ़ पेपर वाचबेल्ट पहनने को मिला साथ मे शेक की बोतल प्रसाद वितरित हुआ । अब इतना कुछ,,,,,खाने के बाद भी,,,पेट,,,मे चूहें दौड़ ही रहे थे,,,,,फिर सबको जिसकी प्रतीक्षा थी वो क्षण भी आ गया ,,भोजन ,, भी आ गया,,उसके बाद, ,,,,अमूल का मीठा भी ,,,आ गया ,,,अब   ,,बस नींद ,,,,की जरूरत थी,,,,जो ट्रेन मे आती नही,,,फिर भी सोना था,,,इतने ,कानो मे डोल की आवाज , ओर जय झूलेलाल के जयकारे लगने लगे ओर ट्रेन रुक गई ,,,,,सतना,,,स्टेशन पर 11-50 बजे  सतना सिंधी समाज की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया श्रद्धलुयों का संत साई लालदास जी का,,,,सतना से भी श्रद्धालुयों  का जथा साथ चला ।,,,,,अब भाई हमे तो नींद आ रही हे,,,,सुबह जब जांगे तो,,,सवेरा  सुबह, 5-30  खुली तो,,,कोई स्टेशन क्रास हो राहा था ट्रेन की स्पीड तेज थी,,,7 बजे लगभग वारासाणी ट्रेन पहुंची  तो वंहा  ,काफी देर खड़ी रही ,,,एक खबर लाईव हे, ,काशी आयोध्या धार्मिक यात्रा  29/7/2024 संपादक विनोद राजा साहेब मेघवानी  दुर्ग / अब तक से आगे वाराणसी मे बहुत घाट यंहा भी श्रद्धालुयों ने सेर सपाटा किया ओर महामृत्युंजय मंदिर के ,,कुएं का जल ग्रहण किया इस कुएं, , का जिक्र प्राचीन ग्रंधो मे उलेख् हे की कहते  हे की ,,धन्तवरी  भगवान ने,,सभी जड़ी ब्यूटियां विसर्जित की थी हमने भी इस जल को ग्रहण किया (बहुत ही  स्वादिष्ट जल था ये हम कह  सकते हे,,, बाकी इस जल की प्रचलित कथाएं  सुनी पड़ी हे । हाँ जानकारी के आभाव मे ऑटो वाले आप से ज्यादा पैसा ले लेते हे ,,,जिसका गुस्सा आता हे पर फिर ,महादेव,का स्मरण आते हे श्रद्धायालु भूल जाते हे ।शाम को 4 बजे ,,,बहराणा साहेब की ,,,शोभायत्रा निकली जिसमे श्रद्धालुयों  ड्रेसकोड पीला कुरता सफ़ेद पेजामा पहन के शामिल हुए ,,,साई लालदास जी रथ पर सवार थे ओर श्रद्धालु नाचते गाते  मौज मनाते चल रहे रात्रि मे संगीत मय पार्टी के साथ स्वादिष्ट व्यंजन थे  जिसका लुत्फ़ श्रद्धालुयों ने लिया यहाँ  साई संत लालदास जी ने उन सेवादारियों की तारीफ की ओर यात्रा का श्रेय श्री अमित चिमनानी को दिया। कुछ   ने अपनी अपनी शिकायत  सेवादारियों से जिसका निराकारण भी किया गया फिर शिकवे शिकायतों को दूर करते ट्रेन आयोध्या नगरी पहुंची,,,यंहा भी  के लिए रहने की व्यवस्था होटलों मे थी,,,सब श्रद्धालु होटल मे रुकने के बाद, ,,,,,राम लला के दर्शन के लिए राम मंदिर को निकले ।काशी आयोध्या धार्मिक यात्रा   लाईव हे । एक खबर संपादक विनोद राजा साहेब  मेघवानी दुर्ग /  1400/श्रद्धालु खुशनसीब थे जिनको राम लला के दर्शन हुए ये सब साई संत ,,लालदास जी, का आशीर्वाद ओर प्रयास था जो सफल हुआ । हमने पांच  सात धर्मिक यात्रायें। की हे तीर्थ स्थलों की हमने ये देखा की एक सेकंड आप को दर्शन करने नही देते ओर सेवधारी आगे धकेल देते हे।लेकिन अयोध्या  मे  भगवान राम जी के दर्शन सुलभता ओर आराम  से करने देते हे ओर बहुत आनंद आया भगवान राम जी के दर्शन करके श्रद्धालुओं को। राम जी के दर्शन करने के बाद  सभी श्रद्धालु वेदिह भवन मे समल्लित हुए वंहा संतो के दर्शन के लाभ लिए ओर ,,ओम साई ,, के जन्मदिन को मनाया बहुत ही सुंदर प्रोग्राम था उसके साथ भोजन का लुत्फ़ लिया। 31/7/2024 को सुबह अनेक श्रद्धालु सरयू नदी के दर्शन कर स्न्नान किया ओर फिर वेदिह भवन नाश्ता कर के ट्रेन वापसी के लिए अयोध्या से सवार हुए,,,,,उसके बाद फिर ट्रेन चाय बिस्कुट का लुत्फ़ लिया ओर भोजन ग्रहण किया,,,,,,शाम  को 6-30 बजे साई संत लालदास जी ने  सभी कोच का भ्रमण किया ओर  हमारे कोच as 1 मे भी आये ओर हमारी सीट मे विराजमन हुए ओर हमे आशीर्वाद दिया ओर हमारे साथ चर्चा की ओर अन्य श्रद्धालुयो के साथ मिलकर भजन गया ओर बहुत हो ह्रदयस्पर्शी माहौल बन गया । संतो की निगाहो मे जो आ जाते हे वो,,,निहाल,,हो जाते हे हमे खुशी हे हमे संतो ने अपनी निगाहो मे लिया एक खबर संपादक  विनोद राजा मेघवानी ,,,अभी सभी श्रद्धालू  ट्रेन मे हे ओर क्रमवार अपनी स्टेशन पे उतरते जाएंगे ।धन्यवाद एक खबर

बुधवार, 24 जुलाई 2024

सतगुरु संत साई लाल दास चकरभाटा वारा साई


Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर विनोदराजा सूत्रों से मिली खबर
गुरुपूर्णिमा जे पावन अवसर ते डॉक्यूमेंट्री स्टोरी शार्ट फ़िल्म जो पहहरो पार्ट मे सतगुरु संत श्री लालदास साईं जी जे आशीर्वाद अव सानिध्य मे साईं लालदास चकरभाठा जे यूट्यूब चैनल ते लॉन्च थियो*
*पहरो पार्ट मे सतगुरु संत श्री लालदास साईं जी जे पिता साहेब बाबा साईं गुरमुखदास साहेब जन जी पूरी जानकारी आहे*
*तवा सभीन खे नीमाणी वेंनती  आहे त चैनल के लाइक, कमैंट्स,  शेयर अब सब्सक्राइब कंदा

सोमवार, 15 जुलाई 2024

मंत्री जी इन कंपनियों को फटकार लगाएं


Vinod raja meghwani (sampadak)दूरसंचार  एवंम संचार मंत्रालय विभाग
महोदय जी नमस्कार
एक खबर akhbar.blogspot.com
न्यूज़ पोर्टल संपादक 
विनोद ( राजा साहेब )      मेघवानी
________________
सर जी नमस्कार हमारी ये पोस्ट मोबाईल मे रिचार्ज को लेकर हे । हम नही जानते ये पोस्ट मंत्री जी तक पहुंचेगी की नही पर हम प्रयास कर रहे हे पहुंच जाये क्योंकि समस्या हमारी नही पूरे देश की हे । मंत्री जी सर्व प्रथम समस्या ये की पहले रिचार्ज सस्ते थे अब 25% रेट महंगे हो गये क्यों । समस्या न.2 आप  मोबाईल लेकर बैठा कोई जरूरी काम  करने तो आप के मोबाईल मे गेम्स की ऐड आना शुरु  हो जाती मंत्री जी 2 जी बी मिलती हे नेट आधी तो आपके विज्ञापन खा जाते हे मंत्री जी इस पे रोक लगाएं  मंत्री तीसरी समस्या हे कोई भी कंपनी हो jio हो एयरटेल हो vi हो कोई भी हो इनका कस्टमर केयर सिस्टम सही नहीं हे आप कोई भी शिकायत करो कस्टमर केयर आप का एक घंटा तो ऐसे खराब हो जायेगा आप अपने सर के बाल नोच लेंगे आपकी समस्या हल नही कम्प्यूटर बोलता इस समस्या का ये नम्बर दबाये पर नंबर दबाने पर कुछ नही इससे अच्छा सिस्टम तो छतीसगढ़ सरकार हे,,, सबो नंबर एक पे कहने का मतलब ये सभी समस्यो का हल एक नंबर पर होना चाहिए ,,,मंत्री प्लीज कुछ दिनों के लिए आम आदमी बन इन समस्याओ को समझे छोटी छोटी समस्याओ से आम आदमी परेशान हे उनकी समस्या हल करे ओर एक अहम समस्या ये की की सभी कंपनियों  अपने अपने एप्स डाऊनलोड करवाती हे ओर उसमे अपने रिचार्ज की लिस्ट शो करती हे ओर कोई कस्टमर रिचार्ज करता हे ओर वो रिचार्ज करता बाद मे मालूम पड़ता उस स्कीम को कंपनी बंद कर चुकी ऐसे मे कस्टमर के पैसे लटक जाते हे जो कंपनी वापस नही करती नही कोई सुनवाई होती हे।

मंगलवार, 2 जुलाई 2024

यूपी हाथरस में सत्संग कार्यकर्म मे लाखों की भीड़ मे ,भगदड़,,मची


Vinod raja meghwani (aditar )एक खबर vm /राजा साहेब  सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक हाथ यूपी  हाथरस मे तथाकथित बाबा के आयोजन मे लाँखों की भीड़ मे सतसंग का आयोजन था कार्यक्रम के समापन मे ,,भगादड़ ,,मच गई जिसमे ,,,100 से अधिक जाने चली गई भगादड़ क्यों ओर कैसे मची ये जाँच का विषय यूपी मुख्यमंत्री ने मरने वालों के परिवार को दो लाख रुपये साहयता के रूप मे दी जाएगी

राहुल गांधी संसद मे बोले ,,तो भुकंप ,,आ गया

Vinod raja meghwani (sampadak)कल संसद मे विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री जी नरेन्द्र मोदी जी के ऊपर महंगाई ,नोट बंदी ,gst, ओर अग्निवीर योजना को लेकर गंभीर आरोप लगाये । उन आरोपों को संसद मे हीं  अमित शाह , राजनाथ सिंह , शिवराज चौहान ने उन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया ओर राहुल गांधी पर आरोप लगाए की वो संसद को गुमराहा कर रहे हे। इन सब के बीच राहुल गांधी हिन्दु हिंसा शब्दों का इस्तेमाल किया जिसे प्रधानमंत्री ने तुरंत संसद मे उठ कर स्पीकर को आगाह किया राहुल गाँधी संसद की मर्यादा भंग कर रहे हे । उसके बाद तो पूरे देश मे राहुल गांधी के पुतले जलाये पूरे देश मे राहुल गांधी संसद माफी मांगे हिदु्यों  से अमित शाह जी ने स्पीकर महोदय से काहा ।पर एक बात हे जो एक खबर आप को बता रहे हे।की राहुल गांधी आज की राजनीति सिख गये की की किन शब्दों का इस्तेमाल करने से बीजेपी के नेता भड़क उठेंगे

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????