सोशल प्रिंट मीडिया अखबार( न्यूज पॉर्टल) एक खबर का सर्वेसर्वा अधिकार विनोद meghwani का है एक खबर के मुख्य संपादक विनोद meghwani है एक खबर ब्लॉग पर देश विदेश के न्यूज चैनल का युटुयब के वीडियो ओर राज्य ,छत्तीसगढ़ ,बॉलीवुड , हॉलीवुड, व्यंग ,हास्य अन्य लेख हिंदी, सिन्धी, उर्दू, अंग्रेजी अन्य विश्व की भाषाओ में ( सूचना आम जनता के लिये एक खबर में छपे लेख पे किसी प्रकार की आपत्ति या वाद विवाद का निपटारा दुर्ग न्यायालय के अंतर्गत होगा संपादक ,,,विनोद मेघवानी ,,
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
मलिकार्जुन खड़गे के योग बन रहे है ,,प्रधानमंत्री ,,बनने के
Vinod meghwani किस्मत के धनी है मलिकार्जुन खड़गे इनके योग बन रहे है । प्रधानमंत्री बनने केएक खबर ( विनोद मेघवानी ) कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं मलिकार्जुन बुधवार को आए नतीजों में उन्होंने 6825 वोट से शशि थरूर को हराया। खड़गे को 7897 वोट मिले, वहीं थरूर को 1072 वोट ही मिल सके। 416 वोट रिजेक्ट कर दिए गए। नतीजों के साथ ही कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। नए अध्यक्ष खड़गे 26 अक्टूबर को अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे।
आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो 24 साल पहले चुनी गईं सोनिया गांधी के बाद खड़गे सबसे बड़े अंतर से पार्टी अध्यक्ष का चुनाव जीते हैं। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार 1998 में वोटिंग हुई थी। तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे। सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, जबकि जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने वाले खड़गे दूसरे दलित नेता हैं। इसके अलावा वे कर्नाटक से इस पद को संभालने वाले दूसरे नेता भी हैं। बिहार से आने वाले बाबू जगजीवन राम खड़गे से पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले पहले दलित नेता थे। वे 1970-71 के दौरान पार्टी की कमान संभाल चुके हैं।
वहीं 1968 में एस निजलिंगप्पा पार्टी अध्यक्ष बने थे, जो खड़गे के गृह राज्य कर्नाटक के ही थे। खड़गे फिलहाल राज्यसभा में पार्टी के नेता हैं। कांग्रेस के 'वन मैन वन पोस्ट' नियम के तहत आने वाले दिनों में उन्हें इस्तीफा देना होगा। राहुल गांधी ने भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पार्टी के इस नियम को सख्ती से लागू करने की बात कही थी।
इधर, खड़गे की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। PM मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं। उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो।
अगले एक साल में दर्जनभर से ज्यादा राज्यों में विधानसभा चुनाव, पार्टी को एकजुट रखने की चुनौती
इस चुनाव में जीत के साथ ही खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले 65वें नेता हो गए हैं। वे बाबू जगजीवनराम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले दूसरे दलित नेता हैं। खड़गे की जीत जितनी बड़ी है, उतनी ही बड़ी चुनौतियां भी उनके सामने हैं। वे जिस समय पार्टी आलाकमान की जिम्मेदारी लेने आगे आए हैं, तब केवल दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ही कांग्रेस की सरकार बची है। वहीं, झारखंड और तमिलनाडु में पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल है, लेकिन मुख्यमंत्री दूसरे दलों के हैं।
सोनिया लोकसभा चुनाव से एक साल पहले पार्टी अध्यक्ष बनी थीं, लेकिन 1999 के चुनाव में पार्टी जीत हासिल नहीं कर पाई थी। खड़गे जब अध्यक्ष बने हैं. तो इसी साल हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं। वहीं, अगले साल यानी 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में चुनाव होने हैं। ऐसे में खड़गे के सामने पार्टी को एकजुट करने और चुनाव मैदान में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी।
जीतकर खड़गे बोले- गरीब परिवार में जन्मा कार्यकर्ता अध्यक्ष बना, गांधी परिवार की तारीफ की
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार शाम को मीडिया से करीब 9 मिनट बातचीत की। उन्होंने गांधी परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के 75 सालों में कांग्रेस ने इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की है। आज लोकतंत्र खतरे में है और संविधान पर हमले हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने आंतरिक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत किया है। देश में नफरत फैलाई जा रही है। इसके खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। देश उनके संघर्ष के साथ है।
खड़गे ने कहा कि गरीब परिवार में जन्मे एक कार्यकर्ता को पार्टी ने अध्यक्ष बनाया है, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। कांग्रेस में सब बराबर हैं। हम सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है, पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है। हमें साम्प्रदायिकता की आड़ में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने वाली फांसीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।
137 साल की कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए केवल 6 बार ही चुनाव हुए
1885 में कांग्रेस के गठन के बाद पिछले 137 साल में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 बार चुनाव हुए हैं। बाकी समय पार्टी अध्यक्ष सर्वसम्मति से ही पद पर काबिज हुए। जिन 6 बार चुनाव हुए, उनमें 5 बार जीतने वाले नेता गांधी परिवार से बाहर के रहे हैं। नीचे दिए ग्राफिक के जरिए आप कांग्रेस में चुनाव से बने सभी अध्यक्षों के बारे में जान सकते हैं...
आजादी के बाद 17 नेता कांग्रेस अध्यक्ष बने, इनमें 5 गांधी परिवार से
1947 में आजादी के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को मिलाकर कांग्रेस के 17 नेता पार्टी अध्यक्ष बन चुके हैं। इनमें 5 गांधी परिवार से थे, जबकि 12 गैर गांधी राजनेता थे। हालांकि इन 75 साल में से 42 साल तक पार्टी की कमान गांधी परिवार के पास रही। कुल 33 साल ही पार्टी अध्यक्ष की बागडोर गांधी परिवार से अलग नेताओं के पास रही। नीचे दिए ग्राफिक में इन 17 नेताओं की डीटेल दी गई है...
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
अपने जिले के पहले दलित वकील थे खड़गे:स्कूल में हेड बॉय रहे, अब कांग्रेस अध्यक्ष बने
1947 का अगस्त महीना। मैसूर राज्य (अब कर्नाटक) का वरवट्टी गांव। तब यहां निजाम की हुकूमत थी। भारत को बांटकर पाकिस्तान बनाया गया, तो इस इलाके में भी हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़क गए। वरवट्टी गांव पर निजाम की सेना ने हमला कर दिया। साथ में लुटारी (अमीरों को लूटने वाले) भी थे। उन्होंने पूरे गांव में आग लगा दी। यहीं एक घर में 5 साल के बच्चे ने अपनी मां को जिंदा जलते देखा। पूरी खबर पढ़ें
खड़गे का भास्कर इंटरव्यू:कहा- गांधी परिवार को छोड़कर पार्टी चला सकते हैं, तो यह असंभव
कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि ये संगठन का चुनाव है, हमारे घर का मामला है। हर कोई किसी को भी वोट देने के लिए स्वतंत्र है। लोगों ने मेरा समर्थन किया और मैं उम्मीदवार हूं। कांग्रेस जैसा विशाल संगठन चलाने के लिए गांधी परिवार का मार्गदर्शन चाहिए। अगर कोई कहता है कि उन्हें छोड़कर पार्टी को चलाया जा सकता है तो यह असंभव है।
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022
डिजिटल फ्राड से बचने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया ,, सुहिंडी सोच ने
Vinod meghwaniसूत्रों से मिली खबर
*सुहिणी सोच का डिजिटल डिजिटल मार्केटिंग एवं डिजिटल फ्रॉड से बचने हेतु विशेष जागरुकता कार्यक्रम संपन्न।*
*" महिला डिजिटल मार्केटिंग से अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं और देश की जीडीपी विकास में सहयोग करें*- मनीषा तारवानी
*" डिजिटल मार्केटिंग से 24 घंटा व्यापार कर अपने कारोबार को दें एक नई पहचान* -सिमरन धामेजा
*"साइबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूकता ही बचाव है,और यदि किसी तरह के फ्रॉड में फंस गए तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें कॉल*- रोहित मालेकर
*" जब भी आपको महसूस हो की कोई ऐसा कॉल आपके पास आ रहा है,जो आपको बिना मतलब के लाभ या लालच दे रहा वो साइबर फ्रॉड है,सतर्क हो जाएं*" -सीए दिनेश तारवानी
आज के डिजीटल युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा है,और इसी सोशल मीडिया व्हाट्सएप,फेसबुक, इंस्ट्राग्राम के द्वारा अपने प्रोडक्टस को ऑनलाइन बेचना ही डिजिटल मार्केटिंग है। अपने स्मॉल बिजनेस को बड़े स्किल पर करने हेतु कैसे आप सोशल मीडिया के द्वारा अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते है,और लाखो लोगो तक अपने बिजनेस की जानकारी पहुंचा सकते हैं।
नागपुर से आई डिजिटल बिजनेस एक्सपर्ट *सिमरन धामेजा जी* ने सुहिणी सोच संस्था द्वारा वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस में आयोजित *डिजिटल मार्केटिंग एवम् डिजिटल फ्रॉड* कार्यक्रम में बिजनेस व मार्केटिंग से संबंधित यह पूरी जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न तरीके बताए और कहा कि अपने प्रोडक्टस की ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया एजेंसी व एक्स-टेक इंडिया का सहारा लेकर आप डिजिटल वर्ल्ड में अपनी पहचान बना सकते है।
इसके पश्चात ट्रेनर सीए दिनेश तारवानी जी ने 37 प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड की विस्तृत जानकारी दी,लोग कैसे कैसे फ्रॉड में फंस जाते है ,इससे अवगत करवाया, ताकि इन फ्रॉडस की जानकारी होने से सभी लोग सतर्क होकर सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकें।उन्होंने कहा कि डर की वजह से ऑनलाइन ट्रांजक्शन नहीं करना आज के डिजीटल युग में संभव नही,इसीलिए डिजिटल फ्रॉड्स की जानकारी रखे और सतर्क होकर कार्य करें।
इसके बाद साइबर सेल एवम् क्राइम ब्रांच के निरीक्षक श्री रोहित मालेकर जी ने साइबर फ्रॉड की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड जैसे केबीसी ऑफर फ्रॉड, आरसीए फ्रॉड,इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन फ्रॉड,नाइट कॉल्स, व ऑनलाइन गेम में बच्चों के साथ होने वाले क्राइम...आदि की जानकारी दी एवम् साइबर फ्रॉड से बचने सुरक्षा हेतु उपाय भी बताए।
पुलिस अधिकारी श्री रोहित मालेकर जी ने विंडो ब्रोकन थ्योरी द्वारा यह भी समझाया , कि हम सब की स्वयं की जिम्मेदारी है,की हम जागरूक व सतर्क रहें की हमारे आसपास कोई गलत घटना हो रही हो तो उसे भी नजरअंदाज न करें।
साथ ही उन्होंने कहा कहा कि डिजिटल फ्रॉड से बचने हेतु *रायपुर पुलिस का अभियान बी अलर्ट बी सेफ* चलाया जा रहा है ,जिससे साइबर फ्रॉड में बहुत कमी आई है।अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है ,तो तुरंत अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाएं। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की समस्याएं सुनकर उसका उपाय भी बताया।
उन्होंने सुहिणी सोच के इस कार्यक्रम को सभी के लिए अति महत्वपूर्ण बताया और कहा की इस प्रकार साइबर फ्रॉड से बचने हेतु ऐसे कार्यक्रम की बहुत जरूरत है,क्योंकि जागरूकता ही बचाव है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद एवम् एम.आई.सी.मेंबर श्री अजीत कुकरेजा जी, भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी जी , ट्रेनर के रूप में नागपुर से डिजिटल बिजनेस एक्सपर्ट सिमरन धामेजा जी, क्राइम ब्रांच एवम् साइबर सेल के निरीक्षक श्री रोहित मालेकर जी, एवम् सीए दिनेश तारवानी जी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन, गायत्री मंत्र,मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् अतिथियों के स्वागत- सम्मान एवम् अध्यक्ष विद्या गंगवानी जी के स्वागत भाषण से हुई उन्होंने स्वागत भाषण में अतिथियों के स्वागत के साथ बताया की सुहिणी सोच पंजीकृत संस्था है, ज़ो सोसायटी ऐक्ट छतीसगढ़ में तथा इंकम टैक्स की धारा 12एबी एवं 80जी में एवं केंद्रीय सरकार के नीति आयोग में रजिस्टर है ।प्रदेश की यह एक ऐसी संस्था जिसे यह उपलब्धि हासिल है।साथ ही यह संस्था समाज के उन मुद्दों में पहल करती है,जिसकी समाज को आवश्यकता है। सुहिणी सोच निरंतर बच्चों,महिलाओं एवम् देश के लिए कार्य कर रही है।
सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी जी ने कहा कि सुहिणी सोच समय समय पर अपने उद्देश्यों को लेकर निरंतर प्रगतिशील है, व आगे भी महिलाओं व देश के लिए कार्य करती रहेगी ।
इसके पश्चात कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे अजीत कुकरेजा जी ने अपने उदबोधन में सुहिणी सोच द्वारा आयोजित *डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल फ्रॉड* प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आज डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही जरूरी है।
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निर्देशक ज्योति बुधवानी एवम् आरती कोडवानी ने किया।
इस कार्यक्रम में सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी,अध्यक्ष विद्या गंगवानी,सचिव करिश्मा,कोषाध्यक्ष दीक्षा बुधवानी,पल्लवी चिमनानी, ,जूही दरयानी,ज्योति बुधवानी,कोषाध्यक्ष सुमन पाहुजा, सहसचिव आरती कोडवानी,मीडिया प्रभारी माही बुलानी,संगीता पुरी एवम् पूरी कार्यकारिणी व अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति सचिव करिश्मा कमलानी के आभार प्रदर्शन से की गई।
यह प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।
माही बुलानी
मीडिया प्रभारी
9993150008
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022
चंद्रा स्वामी ने मुझे,,चुनाव जीतने की ,विद्या,,दान दी थी ___विनोद मेघवानी
Vinod meghwaniएक खबर vinod meghewani,,,,, राजनीति और ज्योतिष का चोली दामन का साथ हे,,,नेता ही ज्योतिष पे सब ज्यादा विश्वास करते हे। चुनाव जीतने के लिए अनुष्ठान और मंत्री पद के लिए पूजा कराने मेरे स्व: वरिष्ट मित्र ,,तंत्रिक चंद्रा स्वामी को आज पूरी दुनिया जानती है। पर हम ,,, चंद्रा स्वामी ऊर्फ नेमी चंद जैन जी को तब से जानते हैं।जब उन्हें कोई नही जानता था । वो दुनिया के लिए अनजान थे वो चर्चित नही थे इतने। वो मेरे पिताजी के गुरु थे वो अक्सर मेरे पिताजी के साथ आते थे। मेरे पिताजी से स्नेह था उन्हें उनसे कुछ भी नही लेते थे । तब में किशोरावस्था में था। वो मुझे पसंद करते थे मुझे वीनू, कह के बुलाते थे मुझे मेरे पिताश्री भी वीनू कहते थे।,,गुरुजी चंद्रास्वामी की आंखों में ,,गजब की सम्मोहन शक्ति थी। वो अक्सर मुझे भी ज्योतिष विद्या का ज्ञान दिया करते थे । बहुत कुछ मेने उनसे सीखा,,जो आज भी याद है। मुझे आज भी याद है उनसे,,,अर्जुन सिंह, विद्याचरण , दिग्विजय ,और बाबूलाल गौर , जैसे नेताओं उनसे मिलने आते मेने देखा था मेने उनसे प्रश्न किया था की इतने बड़े नेता जी आपके पास क्यों आते है तो पहले उन्होंने टाल मटोल किया और मुझे,,फुसला दिया था ।जब मेने ज़िद की तब गुरुजी ने बताया कि ये नेता लोग मेरे पास ,,,चुनाव जीतने,,का आशीर्वाद लेने आते है। मेने पूछा कैसे,, तब उन्होंने मुझे वो ,,विद्या दान दी की कैसे कोई व्यक्ति तंत्र साधना से चुनाव जीत सकता हे । मेने ,,,इस विद्या का उपयोग किया,,,जिससे कई नेता जी चुनाव जीत चुके है,,, हम उन नेताओं का नाम नही लिख सकते।जैसे जैसे,,,, गुरुजी चंद्रा स्वामी,,,चर्चित होते गए वो,,मेरे पिता जी से अजनबी बनते गए,,,,फिर सालों तक गुरुजी,,,चंद्रा स्वामी और,,,पिताजी नहीं,,मिले,बाकी की यादें,,,,फिर कभी,,,,,ओशो ,,विनोद,,
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022
मोदी जी करेंगे उज्जैन में महाकाल कारीडोर का शुभारंभ _एक खबर
Vinod meghwaniएक खबर उज्जैन ( विनोद meghwani )11 अक्टूबर को होने वाले उज्जैन महाकाल लोक कारीडोर लोकार्पण के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार है। प्रथम चरण के कार्यों ने इस नगरी को एक नई आभा से सराबोर कर दिया है।
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन कल यानि मंगलवार 11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार है। प्रथम चरण के कार्यों ने इस नगरी को एक नई आभा से सराबोर कर दिया है। काल की गणना जिस स्थान से होती है, उसका स्वरुप अब बदल गया है। नक्काशीदार मूर्तियां, रंग-बिरंगी रोशनियों की चकाचौंध महाकाल लोक के गौरवशाली वैभव को बढ़ा रही हैं।
350 करोड़ की लागत से तैयार हुए महाकाल लोक का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। महाकाल मंदिर में नरेंद्र मोदी 40 मिनट रुकेंगे। बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद वह नंदी मंडप में ध्यान लगाएंगे। इसके बाद वह नवर्निमित परिसर में जाएंगे। जहां रक्षासूत्र से बने 15 फीट ऊंचे शिवलिंग का पूजन कर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह देशभर से पधारे साधु संतों से मुलाकात करेंगे।
उज्जैन में की जा रही भव्य तैयारियां।।
रात में कुछ ऐसा दिखेगा महाकाल लोक - फोटो : सोशल मीडिया
पेड़ पौधे और रोशनी से सजी सड़कें
महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए उज्जैन की सड़कों को सजाया गया है। तीन हजार से ज्यादा पौधे इंदौर से उज्जैन भेजे गए हैं। जिन्हें महाकाल लोक से जुड़ी सड़कों पर रखा गया है। इसके अलावा सड़क पर भगवा पताकाएं और एलईडी लाइट लगाई गई हैं। इंदौर से लेकर उज्जैन मार्ग के बीच भी सड़क का पेचवर्क, रंग-रोगन और रोशनी की गई है। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से उज्जैन से इंदौर आ सकते हैं।
उज्जैन में की जा रही भव्य तैयारियां।
डमरू, नगाड़ों से होगा पीएम मोदी का स्वागत
महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह में शामिल होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत संगीतमय अंदाज में होगा। अलग-अलग कलाकार लोकार्पण के दौरान शंख, डमरू, नगाड़े बजाएंगे। इसके अलावा श्लोक भी गूंजेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी की पहली उज्जैन यात्रा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????
-
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
-
Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज क...
-
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????