सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

माफिया ,,,गॉड फादर ,,,,वेब सीरिज 7 लेखक - विनोद मेघवानी


 अब तक आपने वेब सीरीज माफिया गॉड फादर 6 में पढ़ा विरपन उर्फ चरसी माटुंगा के होटल में आराम से लेटा हुआ चरस के सुट्टे लगा राहा था।अब वेब सीरिज 7 पड़े ।तभी डोरबेल बजी ,,चरसी ने पलँग से रिवाल्वर उठाई ,,,ओर रूम का दरवाजा खोला तो सामने उसका विधायक बाप ओर डी आईं जी गवली भी ओर मूसा किंग भी साथ था । बेटा वीरप्पन  तुमने वो काम किया है जो हम 20 साल में नही कर सके तुमने ,,,गॉड फादर ,,को मार दिया मूसा ने वीरप्पन से काहा तुम उसके महल में कैसे घुसे ,,,। अंकल , कांच महल , में आज पार्टी थी इसका मुझे पता चला तो मेरे आदमियों ने पार्टी के अरेंजमेंट्स का ठेका लिया फिर में वेटर के भेष में पुहुच गया पार्टी में ओर बड़े आराम से अपने इस सालेन्सरयुक्त रिवाल्वर से गॉड फादर को शूट किया और बड़े आराम से कांच महल से निकल आया बड़े गर्व से काहा वीरप्पन उर्फ चरसी ने । तभी मूसा किंग के मोबाइल की रिंगटोन बजी उसने स्पीकर पे मोबाइल आन किया उधर से आवाज आई मूसा भाई बुरी खबर ,,,गॉड फादर ,,जिंदा है वो बच गया ,,, आप लोग ,,,जल्द जल्द से इंडिया से निकलो,,,,तीनों एक दूसरे का मुहं ताकने लगे फिर दस मिनट में वो,जापान एयरलाइंस ,,,प्लेन में थे,,,,जो ,,जापान,, जाने के लिये,,, रनवे ,,,छोड़,,,,हवा में उड़ राहा था ,,,। राज मल्होत्रा ने सिगार का आखरी कश लिया और मेज पर रखी ऐशट्रे में सिगार को मसल दिया उसके अंदर क्रोध का ज्वालामुखी धधक राहा था दिमाग में अनेक तूफान उठ रहे थे पर उसके चेहरे पर धर्य था ये गुण उसने ,,गॉड फादर से सीखा था की परिस्थितियां केसी भी अपने चेहरे पर अपने अंदर के भाव प्रकट मत होने देना चेहरे पर हमेशा एक ही भाव रखना जिससे कोई जान सके तुम्हारे मन में क्या हे ।राज लंबी साँस ली और जय से बोला तो मूसा किंग हे इसके पीछे और उसको ये भी पता चल गया होगा की गॉड फादर मरा नही बच गया हे और वो तीनों ये भी समझ चुके होंगे की तीनों को दुनिया की ,,कोई ताकत उन्हें ,,मरने से बचा नही सकती,,,,क्यों की गॉड फादर की हुकमत,,,,,मुंबई में नही ,,,पूरी ,,,दुनिया,,में चलती हे ,,,सांबा उन तीनों को ,,,दुनिया से रवाना करो,,,,अब उनका इस दुनिया में कोई ,,,काम,,,,,,नही,,,,,। इतना सुनते,,,,,,,,अभिषेक,,,,सांबा,,,,,,,,आफिस से निकल कर अपनी,,,,हुंडई कार से एयरपोट की और निकल पड़ा ,,,,,,।,आगे की कहानी जानने के लिये इन्तजार करे ,,,,माफिया,,गॉड फादर ,,,वेब सीरीज 8,,,लेखक ,,विनोद मेघवानी,,,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा

Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????

20 करोड़ की ठगी छत्तीसगढ़ में शातिर ठग ने अंजाम दिया

Vinod raja meghwani (sampadak) एक खबर (VINOD raja meghwani  ) सूत्रों से मिली खबर अनुसार उत्तरप्रदेश के ,,,रावत एसोसिएट प्रबंधक मैनेजर अजय ने शिकायत लिखवाई । K k   shirwartav ne  उनके बॉस अर्जुन रावत 1000 करोड़ का ठेका दिलाने का आश्वाशन दिया ओर फर्जी दस्तावेजों के जरिए  लगभग 20 करोड़ रुपए एडवांस में ठग लिए । छत्तीसगढ़ के  नेताओं का खुद को करीबी बताने वाले बिलासपुर के kk shriwastav   पर लगभग 20 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है। यूपी के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने उनके मालिक अर्जुन रावत को 1000 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। Kk  shriwastav के साथ उसके बेटे कंचन ओर kk shriwastav खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग kk  shriwastav से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये सुबह श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता कौन सी पार्टी के, ये नहीं लिखा गया है। लेकिन ठग पर आरोप है कि वो ...