मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

भारत सरकार अश्लीलता फैलाने वाले tv चैनलों ऑर्डर शो पर प्रतिबंध लगाये

 एक खबर (vinod meghwani ) सिन्धी प्रदेश सँघर्ष समित्ति प्रवक्ता ने बिग बॉस 14 में अश्लीलता फैलाने ओर लव जिहाद को बढ़ावा देने  का आरोप लगाया है  ।सलमान खान बिग बॉस के जरिये लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे है । अगर देखा जाये तो सलमान खान ने इन बीस सालों में जितनी भी फिल्मों में काम किया है । उनमें अश्लीलता की भरमार रही है और सलमान की फिल्मों से लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है ।

'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का लगा आरोप है बिग बॉस पर 

बीते 18 नवंबर को करणी सेना ने एंडमोल शाइन प्रोडक्शन हाउस को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्होंने 'बिग बॉस 14' को बैन करने की मांग की है।

हाल ही में यह नोटिस द खबरी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

करणी सेना का कहना है कि ऐजाज खान और पवित्रा पुनिया के किस करने और गले लगाने वाले एपिसोड के जरिए शो में 'लव जिहाद' और अश्लीलता को प्रमोट किया जा रहा है।

इंटीमेट सीन्स शो का हिस्सा नहीं- करणी सेना 

यह नोटिस श्री राजपूत करणी सेना के वाइस प्रेसिडेंट दिलीप राजपूत द्वारा भेजा गया है।

इसमें उन्होंने लिखा कि शो के प्रोमो में ऐजाज को पवित्रा पुनिया के गाल पर किस करते देखा जा रहा है। इस वीडियो को कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके जरिए अश्लीलता फैलाई जा रही हैं और सामाजिक नैतिकता को ठेस पहुंच रही है। यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। इंटिमेट सीन्स इस शो का हिस्सा नहीं है।

।संजीदगी से न लेने पर 'बिग बॉस' के खिलाफ होगा प्रदर्शन- करणी सेना प्रेसिडेंट

नोटिस में आगे लिखा है, 'यह रियलिटी शो लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है, जो स्वीकार नहीं किया जा सकता। हम इस शो को बैन करने की मांग करते हैं। अगर चैनल इस मामले को संजीदगी से न लेते हुए शो को सेंसर या बैन नहीं करता तो राजपूत करणी सेना 'बिग बॉस' के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करेगी।'

इसमें आगे लिखा कि जो शोज 'लव जिहाद' को बढ़ावा देते हैं उन्हें बैन होना चाहिए । सन्नी देओल ओर प्रकाश झा हिंदुओं की धर्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे है । वेब सीरिज ,,,(आश्रम ),,,जिसमे दिखया गया की साधु संत ,महात्मा ,अनैतिक कार्यो में लिप्त है ।  जोधपुर के वकील खुश खंडेलवाल ने सेंशन कोर्ट केस दर्ज कर दोनों को नोटिस भेजा है ।ओटीटी प्लेटफार्म कोई स्टेशन नही है जिस पर ट्रेन रुकती हो । ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर दुनिया भर के फिल्म निर्माता डायरेक्टर या कोई भी अपनी फिल्म जो कितनी अश्लीलता से भरी हो जिसमें कितनी ही हिंसा या दरिन्दगी हो दिखाई जा सकती है । अमेजन  , नेटफ्लिक्स ,प्राइम वीडियो ,,, ये ऐसे नाम है जहाँ पर ऐसी वेब सीरीजों के एपिसोड दिखाये जा रहे है । और इन पर भारत सरकार भी बेन नही लगा सकती क्योंकि हाल फिलहाल भारत मे इनके खिलाफ कोई कानून नही है पर भारत सरकार जल्द कानून लाने वाली है ।"*


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

4000

संत अमर शहीद कंवर राम साहिब जी का 85 वां शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

Vinod raja meghwani (sampadak )  *अमर शहीद संत कंवरराम साहेब जी का (85वां) शहादत दिवस*  *1 नवम्बर को 85 दीप प्रज्वलित कर महाआरती एवं पुष्पां...