कोरोनो के इस दौर में हर कोई अपने स्तर पर परेशान हर कोई आर्थिक चुनौतियों के दौर में हैं। व्यापार या काम धन्धा ठप्प हो गया। पेमेंट नहीं आ रही, बिक्री न के बराबर है। पैसे मांगने वालों के बार-बार तकादे आ रहे हैं।
याद रखना है कि ये हालात हमारी वजह से नहीं आए हैं।लगभग सभी के यही आर्थिक हालात हैं।
आप ख़ुद को दोष न दें।
न हार,अपमानित महसूस करें।
रास्ता नज़र नहीं आएगा लेकिन,,,
*हिम्मत न हारें। कम से कम खर्च करें।*
*दिखावे से बचे*
*किस्तों मेँ कटौती करे ।*
*अपनी मानसिक परेशानियों को लेकर अकेले न रहें।*
*दोस्तों से बात करें,*
*रिश्तेदारों से बात करें।*
*किसी तरह का बुरा ख़्याल मस्तिष्क में आए तो न आने दें।*
इस स्थिति से कोई नहीं बचा हैं ना ही बच सकता।
समस्या कम ज्यादा हो सकती हैं
धीरे धीरे खुद को पहाड़ काट कर नया रास्ता बनाने के लिए तैयार करें।
अपनी भाषा या सोच ख़राब न करें।
कुछ भी हो जाए, जीना है, कल के लिए।परिवार के लिये,समाज के लिए, देश के लिए
धीरज रखें। कम में जीना है। यह वक्त हमारा इम्तहान लेने आया है।
भरोसा रखिए जब हम एक बार शून्य से शुरू कर यहाँ तक आये थे तो एक और बार शून्य से शुरू कर हम कहीं से कहीं पहुँच जाएँगे। बस यूँ समझिए कि हम लूडो (सांप सीढ़ी) खेल रहे थे। 99 पर साँप ने काट लिया है, लेकिन हम गेम से बाहर नहीं हुए हैं। क्या पता कब सीढ़ी मिल जाए। थोड़े दिन झटके लगेंगे, उदासी रहेगी लेकिन हँसते-मुस्कराते रहिये। हम दोबारा बैलगाड़ी से शुरुआत करके मर्सिडीज तक पहुंचने का हौसला रखते हैं।
प्रतिदिन सुबह शाम टहलने अवश्य जाए शारीरिक व्यायाय करे,व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजे खाये।
*अपनी सेहत का ध्यान रखें ।अपने आपको परिवार को बीमारी से बचाकर रखें यही हमारी 2020 वें साल की कमाई है*
अपन बहुत भाग्यशाली हैं कि अपना जन्म हिंदुस्तान जैसे पवित्र देश में हुआ है,औऱ उससे भी ज्यादा भाग्यशाली और धन्य तो इसलिए महसूस करते हैं कि उत्तम कुल व विश्व के सर्वोच्च व श्रेष्ठ धर्म के साथ दोस्तो व रिस्तेदारों का सहयोग दुःख सुख में हमेशा रहा है. ओर हमेशा भगवान ,ईश्वर ,जिसे आप मानते है उस पर विश्वास रखे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
4000