8 पुलिस वालों का हत्यारा गैंगस्टर उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में गिरफ्तार हुआ । जब उसको गिरफ्तार किया गया तो जोर जोर से चिलाने लगा में ,,,विकास दुबे हुँ कानपुर वाला बार यही दोहरा राहा था। ऐसा लग राहा जैसे वो जान बूझ कर लोंगो को बता राहा था क्यो की उसे मरने से डर लग राहा था । इस मास्टर माइंड गैंगस्टर की कहानी इस प्रकार है । विकास दुबे ने पूरी प्लानिग के साथ ,,,चक्रव्यूह ,,,रच कर प्लानिंग की कैसे पुलिस वालों को मारना है । 30 सालो से वो गुंडागर्दी कर राहा था । कानपुर के आसपास उसकी धाक थी एकछत्र राज था ,,,,,जैसे शोले मूवी में ,डाकू,,गब्बर सिंह ,,का आतंक रामगढ़ के पूरे जिले में था वैसे कानपुर जिले में ,,,विकास दुबे की गुंडागर्दी चलती थी । डी एस पी देवेंद्र मिश्रा से विकास दुबे की नही जमती थी देवेंद्र मिश्रा अपने दलबल के साथ विकास दुबे को गिरफ्तार करने निकले तो इसकी खबर गेंगस्टर विकास दुबे को मिल गई उसने पुलिस वालों को मारने के लीये पूरे गांव में अलग अलग जगह अपने गुंडे हथियारों के साथ खड़े कर दिये और बीच रोड़ में कई अवरोधको से रोड़ ब्लाक कर गांव की लाइट बन्द करवा दी जैसे पुलिस दल ने गांव में प्रवेश किया उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया । जिसमें 8 पुलिस वाले शहीद हो गये । इसके बाद गांव के पीछे के रास्ते से सब हमलावर गुंडे अलग शहर की ओर भाग निकले। विकास दुबे दिल्ली पुहुचा वांहा से फरीदाबाद फिर उज्जैन के मंदिर पुहुचा उज्जैन ही उसकी मंजिल थी ।क्यो की विकास दुबे जानता था की इस हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस उसे जिंदा नही पकड़ेगी वो एनकाउंटर में मार देगी । इस लीये उसने पूरी प्लानिंग की ओर मध्यप्रदेश के उज्जैन में अपने को गिरफ्तार करवाया पहले वो पूरा मंदिर घुमा जब उसे लगा कोई नही पहचान राहा है तो जानबूझकर दुकानदार से मंदिर जाने का रास्ता पुक्षा जिसेस वो पहचाना जा सके उसने उज्जैन में सरेंडर नही किया क्योंकि की सरेंडर करता तो मारा जाता उसकी माँ का बयान है की विकास दुबे महाकाल के मंदिर जाता रहता है । अब देखना ये की कितनी जल्दी विकास दुबे को फांसी की सजा मिलेगी ।
जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000