बुधवार, 29 जुलाई 2020

चेतन तारवानी सिंधु सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने


*रायपुर के सीए चेतन तारवानी युवा विंग के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष*

भारतीय सिन्धु सभा की राष्ट्रीय क़ोर कमिटी द्वारा रायपुर के सीए चेतन तारवानी को भारतीय सिंधु सभा युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया है उल्लेखनीय है तारवानी जीं के लिए पूर्व में पूज्य शदाणी दरबार में तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष ने नाम का उल्लेख किया था अब राष्ट्रीय क़ोर कमिटी ने अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है ।राष्ट्रीय क़ोर कमिटी की विडीओ मीटिंग में घोषणा की गई इस राष्ट्रीय क़ोर कमिटी में मुंबई से श्री लधाराम नागवानी राष्ट्रीय अध्यक्ष कोल्हापुर से श्री भगत राम छाबड़ा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल से श्री भगवान दास सबनानी राष्ट्रीय महासचिव अहमदाबाद से सीए तुलसी टेकवानी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमदाबाद से श्री मति माया बेन कोडनानी  राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष अजमेर से श्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी राष्ट्रीय मंत्री कानपुर से  श्री वासुदेव वासवानी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शामिल हुए थे ।
रायपुर से पहली बार युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर छतीसगढ़ सिंधी समाज बेहद खुश है एवं लगातार बधाइयाँ एवं शुभकामनाए प्रेषित कर रहे है तथा राष्ट्रीय क़ोर कमिटी का भी आभार व्यक्त किए मुख्य रूप से श्रीचंद सुंदरानी विकास रूपरेला दिनेश अठवानी डॉ एन॰डी॰ गजवानी दर्शन निहाल मुरलीधर शदिजा बबन भोजवानी राहुल खूबचंदानी मुखी नथुलाल धनवानी लख़्मीचंद गुलवानी पंकज जादवानी मुखी श्यामरूपरेला मुखी रमेशलाल माधवानी इंडर डोडवानी अशोक मलानी रोशन आहूजा मुखी अचुमल गावरी श्यामलाल नारंग बँटी गावड़ा बँटी ज़ूमनानी चापा से होला राम चंदानी दुर्ग से विनोद मेघवानी,मनोज आहुज,अशोक लालवानी चकरभाटा से गोविंद लाल तिल्दा से दिनेश पंजवानी इत्यादि अनेक शहरों से बधाइयों का शिलशिला जारी है ।
उलेखनिय है क़ि सीए चेतन तारवानी  पेशे से चार्टर्ड एकाउंट है जो एक छत के नीचे सभी सेवाएँ देने पर विश्वास करते है एवं व्यापारियों को एक ही मंत्रणा देते है ज्ञान बढ़ायें एवं निर्भय हो कर व्यापार करे इसलिए जब जब नए प्रावधान आये इन्होंने बहुत ही सरल भाषा में विडीओ बनाकर लोगों को ज्ञान दे कर भय से मुक्त किया चाहे वो नोटबंदी हो जीएसटी हों या इंकम टैक्स तथा लॉकडाइन में सरकार द्वारा दी गई राहत को भी विडीओ बनाकर लोगों तक पहुँचा रहे है इन्होंने अपने यूटूब चैनल एवं फ़ेसबुक में अब तक 15 विडीओ पोस्ट कर चुके है 

ये प्राइम नैशनल ट्रेनर है इन्होंने बहुत सारे ट्रेनिंग प्रोग्राम डिज़ाइन किए है जिसमें मुख्य रूप से भविष्य मेरी मुठ्ठी में सात फेरे रब ने बना दी जोड़ी आइ एम द बेस्ट बॉस ऑफ़िस मेरे बिना भी (ऑफ़िस मेनेजमेंट) स्पीच आर्ट ब्लैंक चेक़ होम स्वीट होम इसके अलावा इंकम टैक्स जीएसटी से सम्बन्धी सामान्य प्रावधान से लेकर सर्वे सर्च की कार्यवाही तक इत्यादि इत्यादि  जिसका लाभ स्टूडेंट्स व्यापारी महिला शक्ति पोलिस विभाग इक्साइज़ डूटी विभाग इंकम टैक्स विभाग सेल टैक्स विभाग मीडिया पर्सन करपोरेट सेक्टर के अलावा अनेक  संस्थाएँ  अलग अलग समाज में एवं सामान्य जन ने भी लिया है 

जेसीआई में ज़ोन प्रेसिडेंट चैलेंज सम्पादक टीम इंटरनैशनल अवार्ड्स जज़ पैनल से लेकर नैशनल ट्रेज़रर तक पदों में रहे 
इसके अलावा सी॰ए॰स्टूडेंट्स चेयरमेंन, इन्स्टिटूट्स ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटंट्स रायपुर के चेयरमेन, रायपुर इंकम टैक्स बार के प्रेसिडेंट, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स युवा विंग के इंकम टैक्स सलाहकार रह चुके है तथा वर्तमान में भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के व्यापारी विकास समिति के चेयरमेन है

1 टिप्पणी:

  1. विशेषकर मुझे बेहद प्रसन्नता होती है,जब कोई हमारे बीच का युवा ऐसी उपलब्धियों के बीच एक मुस्कान के साथ खड़ा दिखाई पड़ता है,जहाँ तक रायपुर से कोई नहीं पहुँचा।।निश्चित ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी चेतन तारवानी
    हमारे रायपुर का गौरव हैं।।चेतन ! मैं
    चाहूँगा,कि सफर द्रुत गति से अनवरत
    जारी रहे।।तुम्हारी उपलब्धियों से हमारा शहर प्रसन्न हो गया है।।तुमसे ऐसी अनेक उपलब्धियों की कामना है।।कीर्तिमान तुम्हारे पीछे भागें।।हमारी शुभकामनायें एवं ईश्वर से मंगलकामनाये
    भी सदैव तुम्हारे साथ रहेंगी।।पुनः सहृदय बधाइयाँ एवं ढेर सारी शुभकामनायें।।
    🎄🏡🌺🌷💖🌷🌺🏡🎄

    जवाब देंहटाएं

4000

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????