पीठ खुजलाने का अपना ही ,,,मजा है ,,,सोने पे सुहागा ,,तब हो जाता है जब आपकी पीठ और कोई खुजलाता है ,,,बड़ा आनंद आता है लोंगो को । ओर अब तो ऐसा हो गया तू मेरी पीठ खुजा में तेरी पीठ खुजाऊँगा,, क्योंकि की कोरोना काल मे हर कोई खाली बैठा है । कोई काम नही है बिजनेस 30% हो गया है लोंगो की नोकरियों का ठिकाना नही कब चली जाये । ऐसे में पंतजलि योगगुरु बाबा राम देव जी जिन्होंने योग को ही बिजनेस बना दिया । बाबा राम देव जी दुनिया के पहले ऐसे योग गुरु है । जिन्होंने योग को बिजनेस माना और योगा अभ्यास से जन मानस को योग के प्रति आकर्षित किया योगा करने से इंसान वैसे ही स्वास्थ होता है बाबा राम देव जी ने उसके साथ आयुर्वेद का योग कर दिया और पंतजलि को जन्म दिया जो जिसकी वेल्यू आज लाखो अरबों की है। बाबा राम देव का दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है । आपदा से अवसर निकलना कोई बाबा राम देव जी से सीखे । कोरोनो आपदा थी बाबा राम देव ने इसे अवसर माना ओर,,,कोरोनो की टेबलेट बना ली,,,कोरोलिन ,,,ओर दावा की कोरोना मरीज 7 दिनों में स्वस्थ हो जायेगा । पर केंद्र सरकार ने पांच घन्टे में ही दवा पर रोक लगा दी ,,,क्यो की पंताजलि ने केंद्र सरकार से इजाजत नही ली थी ,,,बाबा राम देव का का उद्देश्य क्या है ,,,पैसा कमाना या फिर लोंगो की जान बचाना ये आने वाला समय ही बतायेगा ,,जब केंद्र सरकार की तरफ से कोरोलिन को कोरोना की दवाई रूप में मान्यता मिलेगी ,,,,एक खबर,,,,,विनोद मेघवानी की कलम से ,,,,,,
जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री तो उमर अब्दुल्ला होगा ,,पर ,,उसका रिमोट उप राजपाल मनोज सिन्हा के पास होगा
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
4000