शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री अमीर होते जा रहे है। जनता वही की वही है या ओर ,,,गरीब,,,दोषी कौन,,,

Vinod meghwaniखबर विनोद मेघवानी गरीब गरीब होते जा रहे और अमीर और अमीर होते जा रहें खास कर राजनीती में पहली पन्ती के नेता गण । आप को याद दिला दे आज से बीस साल पहले उड़ीसा के मुख्यमंत्री क्या थे और आज क्या हे उनके पास की वेध संपति का पूरा ब्यौरा सरकार के पास इसके अलावा जो उनके पास संपति हे जेसे अफवाह हे , रायपुर में पचास अकड़ में आलिशान होटल हे ऐसे अन्य शहरों में भी ये अफवाह चल रही हे । संपति हे या नही ये नवीन पटनायक जाने इनकी वेध संपति का ब्यौरा ये उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक .... ..ये रहा बैंक बैलेंस , कार , जमीन की हर डिटेल ओडिशा ( Odisha ) में सभी मंत्रियों ( Ministers ) को अपनी संपत्ति का ब्योरा सरकारी पोर्टल पर डालना होता हैं . मुख्यमंत्री पटनायक की संपत्ति का ब्योरा भी यहीं उपलब्ध हैं . मुख्यमंत्री के नई दिल्ली , जनपथ स्थित बैंक खाते में 72 लाख रुपये जबकि भुवनेश्वर में भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 21.71 लाख रुपये जमा हैं।भुवनेश्वर हवाई अड्डे के पास स्थितनेश्वर : ओडिशा ( Odisha ) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ( CM Naveen Patnaik ) के पास दिसंबर , 2021 के आंकलन के अनुसार 64.97 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो एक साल पहले की उनकी 64.98 करोड़ रुपये की संपत्ति से मामूली कम हैं . ओडिशा में सभी मंत्रियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा सरकारी पोर्टल पर डालना होता हैं . मुख्यमंत्री पटनायक की संपत्ति का ब्योरा भी यहीं उपलब्ध हैं . मुख्यमंत्री के नई दिल्ली , जनपथ स्थित बैंक खाते में 72 लाख रुपये जबकि भुवनेश्वर में भारतीय स्टेट बैंक के खाते में 21.71 लाख रुपये जमा हैं . मुख्यमंत्री के संपत्ति ब्योरे के अनुसार , उनके पास 52.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं , जो उन्हें अपने माता - पिता ज्ञान और बीजू पटनायक से पैतृक संपत्ति के रूप में मिली हैं .की अचल संपत्ति में नवीन निवास का दोतिहाई हिस्सा है . भुवनेश्वर हवाई अड्डे के पास स्थित इस मकान की कीमत 9,52,46,190 रुपये है और 50 फीसदी हिस्सा नयी दिल्ली में 3 , डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित मकान का है । इसकी कीमत करीब 43,36,18,000 रुपये है . अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी वेबसाइट पर अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है . राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब दास ने बताया है कि उनकी पत्नी के पास 75 वाहन हैं और उन सभी का व्यावसायिक कार्यों में उपयोग होता हैं . इनमें से 18 वाहन 2021 में खरीदे की अचल संपत्ति में नवीन निवास का दोतिहाई हिस्सा है . भुवनेश्वर हवाई अड्डे के पास स्थित इस मकान की कीमत 9,52,46,190 रुपये है और 50 फीसदी हिस्सा नयी दिल्ली में 3 , डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित मकान का है । इसकी कीमत करीब 43,36,18,000 रुपये है . अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी वेबसाइट पर अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है . राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब दास ने बताया है कि उनकी पत्नी के पास 75 वाहन हैं और उन सभी का व्यावसायिक कार्यों में उपयोग होता हैं . इनमें से 18 वाहन 2021 में खरीदे की अचल संपत्ति में नवीन निवास का दोतिहाई हिस्सा है . भुवनेश्वर हवाई अड्डे के पास स्थित इस मकान की कीमत 9,52,46,190 रुपये है और 50 फीसदी हिस्सा नयी दिल्ली में 3 , डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित मकान का है । इसकी कीमत करीब 43,36,18,000 रुपये है . अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी वेबसाइट पर अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है . राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब दास ने बताया है कि उनकी पत्नी के पास 75 वाहन हैं और उन सभी का व्यावसायिक कार्यों में उपयोग होता हैं . इनमें से 18 वाहन 2021 में खरीदे

रविवार, 8 जनवरी 2023

सुहंडी सोच संस्था की नई कार्यकारिणी गठित

Vinod meghwaniएक खबर *सुहिणी सोच संस्था में करिश्मा कमलानी अध्यक्ष व दीक्षा बुधवानी सचिव बनी।*
वर्ष 2023 के पदाधिकारियों के चयन हेतु सुहिणी सोच संस्था की बैठक शक्तिधाम,तेलीबांधा में रखी गई।इस बैठक में फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष विद्या गंगवानी सचिव करिश्मा कमलानी पूरी कार्यकारिणी एवम् अन्य सदस्यों की उपस्थिति में नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए।इस बैठक में विशेष रूप से भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्था के मेंटर सीए चेतन तारवानी जी उपस्थित हुए ।
संस्था की फाउंडर मनीषा तारवानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम् सचिव के नाम की घोषणा की।इस बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2023 हेतु अध्यक्ष करिश्मा कमलानी एवम् सचिव दीक्षा बुधवानी को चुना गया।नवनियुक्त अध्यक्ष करिश्मा कमलानी व सचिव दीक्षा बुधवानी का उपस्थित सभी सदस्यों ने फूलमाला से सम्मान किया व उन्हें शुभकामनाएं दी। इस बैठक में पल्लवी चिमनानी,ज्योति बुधवानी,माही बुलानी,पूनम बजाज,जूही दरयानी,सोनिया इसरानी,खुशी सोनी,रेखा पंजवानी,आरती कोडवानी,आरती मयानी,सोनिया गंगवानी,गीत मेघानी,महिमा लाहौरी भारती सिहानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह प्रेस विज्ञप्ति मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

प्रधानमंत्री ,,,मनमोहन सिंग,,,के दस साल

Vinod meghwaniआप ने प्रधानमंत्री ,,,मनमोहन सिंह के शासन के दस साल देखे थे । पर उन्होंने ,,दस साल शासन केसे चलाया था उसके लिए मूवी ,,वीडियो ,,,एक खबर,,में देखे,,,

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????