मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

जया बच्चन को जय ललिता की तरह ,, मुख्यमंत्री बनना चाहिए


Vinod meghwani,,,एक खबर (  विनोद meghwani ) दिल्ली में आज भूचाल आ गया उस वक्त जब राज्यसभा में जया बच्चन ने बोलना शुरू किया । अब जया जी को भी जय ललिता की तरह अपनी अलग पार्टी बनानी चाहिए और उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की तैयारी करनी चाहिए ।आखिर कब तक उन्हें बोलने से रोका जायेगा ।राज्यसभा में जया बच्चन काफी नाराज़ हो गईं
सरकार से कहा- बात ही नहीं करने देते, गला ही घोंट दीजिए हमारा
राज्यसभा में आज नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही थी. इस चर्चा में कई बार संसद का तापमान बढ़ गया. पहले दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाए उसके बाद जया बच्चन का गुस्सा सरकार पर फूटा. उन्होंने तो सरकार को बुरे दिन आने का शाप तक दे डाला.।
नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (संशोधन) विधेयक 2021 पर चर्चा करने के लिए जब जया बच्चन को बुलाया गया तो उन्होंने आते ही कहा- 'मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती. क्योंकि समझ नहीं आता कि जब आप इस तरफ से चिल्लाकर वेल में जाते थे, उस वक्त को याद करूं या फिर आज आप जो कुर्सी पर बैठे हैं उस वक्त को याद करूं.' ।जया बच्चन की बात पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने उन पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया. साथ ही उन पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि यह सदन में व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. कोई भी इस तरह चेयर का अपमान नहीं कर सकता. ।
उस वक्त चेयर पर भुवनेश्वर कालिता बैठे थे. उन्होंने जय बच्चन को माननीय सदस्य कहकर अपनी बात दोबारा रखने के लिए कहा. इसपर जया बच्चन ने कहा- 'शुक्रिया कि आपने मुझे माननीय कहा, लेकिन अगर आप मुझे सच में माननीय समझते हैं, तो मेरी बात ध्यान से सुनें. हमें न्याय चाहिए. हम उनसे (सरकार) न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन क्या आपसे कर सकते हैं? सदन के सदस्यों और जो बाहर 12 सदस्य बैठे हैं उनके लिए आप क्या कर रहे हैं??' 
आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे' 
उन्हें याद दिलाया जा रहा था कि उन्हें नारकोटिक्स बिल पर बोना था. जया बच्चन ने पीठासीन भुवनेश्वर कालिता से कहा, 'आप मत बोलिए, मेरा मौका है बोलने का..आप क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि हमारे पास इतने बड़े-बड़े मुद्दे हैं चर्चा करने के लिए, लेकिन हमने यहां 3-4 घंटे दिए हैं, सिर्फ क्लैरिकल एरर पर डिस्कस करने के लिए. हो क्या रहा है?? यह शर्मनाक है. उन्होंने बाकी सांसदों से कहा कि आप किसके आगे बीन बजा रहे हैं??' उन्होंने आगे कहा - देखिए, आपके बुरे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं. अगर आपका रवैया इसी तरह चलता रहा, तो आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे.' 
उन्हें फिर रोका गया तो उन्होंने कहा कि आप बात ही मत करने दो, सदन में भी न बैठें, गला ही घोंट दीजिए हमारा आप लोग. 
'मैं शाप देती हूं'
इसपर किसी सदस्य ने उनपर व्यक्तिगत टिप्पणी की, जिसे लेकर जया बच्चन भड़क गईं और उन्होंने कहा, 'इस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए. कोई किसी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी कैसे कर सकता है. उन्होंने कहा कि किसी के भी दिल में अपने साथियों के लिए और बाहर बैठे सांसदों के लिए कोई सम्मान नहीं है. आपके बुरे दिन आएंगे. मैं शाप देती हूं.'सदन से बाहर आकर जया बच्चन ने कहा, ' मैं किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहती. जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी. मैं इससे बहुत आहत हूं.' इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

पंडरी बस स्टेंड की जमीन पे सराफा मार्केट बनाने की इजाजत दे -- अमर पारवानी

Vinod meghwani,,,,,एक खबर ( vinod meghwani )रायपुर 
छत्तीसगढ़ सराफा ने 200 दुकानों की जगह पंड़री बस स्टैण्ड़ में चेम्बर के माध्यम से सरकार से मांग की - अमर पारवानी

छ.ग. सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष - अनिल बरड़िया, महामंत्री - नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष - सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि छत्तीसगढ सरकार ने उदारता के साथ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी की बातों को महत्व देते हुए छत्तीसगढ के हर जिले में व्यापारियों को मार्केट हेतु जगह देना स्वीकार किया है। व्यापार एवं व्यापारियों को सुविधा प्रदान की है।

इसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन ने भी गुरूवार को छत्तीसगढ़ चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी को एक मांगपत्र चेम्बर कार्यालय में छत्तीसगढ सराफा एसोसियेशन के महामंत्री  नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली के नेतृत्च में एक प्रतिनिधी मंडल जिसमें पूर्व महामंत्री अशोक गोलछा, सह मंत्री जितेन्द्र गोलछा, सह मंत्री महावीर मालू, मंत्री निलेश शाह, सुनील बंशीलाल सोनी, मिलाप जैन, विनय गोलछा, प्रवीण मालू, एवं महावीर लालवानी उपस्थित थें । 

प्रतिनिधी मंडल द्वारा पंडरी बस स्टैण्ड वाली जगह को सराफा व्यापारी एवं सराफा व्यापार के लिए सुरक्षित एवं उपयुक्त मानते हुए वहां पर 200 दुकान 15ग40 त्र 600 वर्गफीट की मांग की है। साथ ही साथ सराफा भवन, कार्यालय एवं पार्किग सुविधा की मांग की है। 

ज्ञापन सौपतें समय चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, सुरिन्दर सिंह आदि वरिष्ठ पदाधिकारी भी वहां उपस्थित थें। श्री अमर पारवानी ने कहा कि सराफा के लिए वह जगह हर दृष्टि से सर्वोत्तम है। हमारा पूरा प्रयास होगा की आपकी मनोकामना पूरी हो।


बुधवार, 15 दिसंबर 2021

भूपेश बघेल पांच साल ओर,,, मुख्यमंत्री बनेंगे,,,,,?

Vinod meghwani,,,,एक खबर ( vinod meghwani )  रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार दौड़ रही है  । रन फॉर सीजी प्रा इड ,,,,,,,,,, कार्यक्रम करके मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने विरोधी खेमे ओर विपक्ष को साफ संदेश दे दिया की वर्तमान में तो वो मुख्यमंत्री है आने वाले पांच साल भी मुख्मंत्री बने रहेंगे उनकी टक्कर में कोई नहीं वैसे भी एक बात है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यों को चर्चा पूरे देश में हो रही है। 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकाल के 3 साल पूरे हो जाएंगे. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उपलब्धियां और चुनौतियां पर खुलकर अपनी राय रखी.
रायपुर: 17 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को तीन साल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने तीन साल के कार्यकाल (Bhupesh Baghel जी ने तीन साल में में अपनी बात रखी. भूपेश बघेल ने कहा कि यह किसानों का प्रदेश है. सबसे पहले हमने ऋणमाफी, 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, 9000 प्रति एकड़ के हिसाब से इनपुट सब्सिडी, लघु उपज की वृद्धि, 4000 प्रति बोरा तेंदुपत्ता, लघु उपज खरीदने की व्यवस्था का वैल्यू एडिशन, पहली बार कोदो-कुटकी, रागी का समर्थन मूल्य घोषित किया. खरीदी की व्यवस्था भी कर रहे हैं.
सत्रह दिसंबर को सीएम बघेल का पूरा होगा तीन साल का कार्यकालचुस्त-दुरुस्त ग्रामीण अर्थव्यवस्था: भूपेश बघेलहमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया है. यही वजह है कि शहरों के बाजार में रौनक रही. दिवाली में भी खूब रौनक रही. सभी सेक्टर में ग्रोथ हुई. यह हमारी उपलब्धियां हैं. ग्लोबल वॉर्मिंग, पर्यावरण, कार्बन उत्सर्जन की दिशा में हमने काम किया है. नरवा योजना के माध्यम से वाटर रिचार्जिंग का काम लगातार कर रहे हैं.कदम-कदम पर मोदी सरकार का अड़ंगा, जनता के सहयोग से करेंगे चुनौतियों का सामना: CM Bhupesh Baghelलोगों की बढ़ेगी आय: सीएम भूपेश
गौठान योजना के जरिए गोबर खरीदी, गौठान का निर्माण, पैरा न जलाने की अपील और उसे गौठान में लाने की व्यवस्था के जरिए हमने लोगों के सामने एक सॉल्यूशन रखा है कि कैसे कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकता है. छत्तीसगढ़ एक छोटा राज्य है, लेकिन एक उत्तर खोजने की कोशिश है. लोगों की आय बढ़ाने की कोशिश भी कर रहे हैं.प्रोडक्शन और ट्रेडिंग दोनों पर किया है कामरूरल इंडस्ट्रियल पार्क  स्थापित करना एक बड़ी चुनौती है. जिसमें शहर के व्यापारियों को जिन सामानों की जरूरत पड़ती है, उसका उत्पादन गांव में हो. शहर हमारा विक्रय केंद्र हो और गांव उत्पादक केंद्र हो. प्रोडक्शन और ट्रेडिंग दोनों पर काम करना है. यह बड़ी चुनौती है. यह हम करते हैं तो बापू के ग्राम सुराज का सपना पूरा होगा. हिंदुस्तान का पुराना गौरव हासिल करने में एक सकारात्मक और मजबूत कदम होगा

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

स्वर्ग और नर्क यही है


Vinod meghwani,,,,एक खबर


स्वर्ग और नरग  यही हैं - संत लाल साईं,,,,


श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साई  जी का महा दिव्य सत्संग का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपिय
सभागृह जेल रोड रायपुर में  आयोजित किया गया

साईं  जी का भव्य स्वागत आतिशबाजी फूलों की वर्षा से वह आरती करके  किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के मूर्ति पर फूल माला पहनाकर वह दीप प्रज्वलित करके की गई
रायपुर उत्तर के वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी प्रदेश कांग्रेश महिला मोर्चा की महासचिव राष्ट्रीय सिंधी समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा राजपाल
पूज्य सिंधी छत्तीसगढ़ युवा विंग  के प्रदेश अध्यक्ष अमित चिमनानी
सामाजिक संस्था बढ़ते कदम एक पहल और
सिंधु सेवा मंच समाधान सिंधु सभा भारतीय सिंधु सभा महिला विंग  रायपुर की अध्यक्ष डिंपल शर्मा  छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की  प्रदेश अध्यक्ष भावना कुकरेजा
सामाजिक संस्था  एक पहल और की महिला विंग की अध्यक्ष रोमा वाधवानी
समाजसेवी
इंदर डोडवानी
सुनील छतवानी  गुलाब मखीजा
महेश आहूजा एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं व पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष पदाधिकारी जनों के द्वारा साईं जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया साई जी ने भी सभी को शाल पहनाकर  प्रसाद देकर सम्मान किया व  आशीर्वाद दिया
स्वागत सत्कार के बाद सत्संग की शुरुआत बाबा गुरमुखदास सेवा समिति रायगढ़ के सदस्य हेमू के द्वारा भक्ति भरे भजन से की गई
अब वह घड़ी भी आ गई जिसका था सबको था इंतजार की कब  साई जी  की अमृतवाणी हमें सुनने को मिलेगी
इंतजार  समाप्त हुआ 
साईं जी ने अपनी  अमृतवाणी में
कई कथा सुनाई जिसमें  एक प्रमुख ज्ञानवर्धक कथा है
एक गांव में माला नाम की औरत रहती थी और उसकी एक सखी थी ममता वह औरत वैश्या थी गलत कार्य करके अपना जीवन यापन कर थी समाज के नजरों में वह जो कार्य करती थी गलत था लेकिन उसका कहना था कि यह मेरा धंधा है मेरा पेट इसी से चलता है तो वह उसे सही मानती थी पर एक दिन किसी संत के द्वारा सत्संग में कही गई दो बातें उसको दिल में लग गई उसने सारे गलत कार्य छोड़ के भगवान की शरण में पहुंची ओर  भक्ति पूजा करने लगी सिमरन करने लगी जो मिलता था उसे खा कर अपना जीवन यापन करने लगी 
अब वह जोगन बन गई थी और उसका नाम अब दूर-दूर तक फैल गया था उस गांव से एक साधु गुजर रहा था तो उसे पता चला कि औरत बड़ी दयालु है  व साध्वी है
वह साधु उससे घर पहुंचा और कहां हे  साध्वी हम बड़े दूर से आए हैं और बड़ी दूर जाना है आज का भोजन हम आपके यहां करना चाहते हैं तो वह साध्वी माला बड़ी प्रसन्न हुई बोली क्यों नहीं महाराज आप की  सेवा कर के हमें भी पुण्य मिलेगा उसे आदर सहित अंदर बुलाया उसके लिए मिष्ठान अच्छा भोजन बनाकर परोसा जैसे ही साधु भोजन करने लगा बाहर से राम नाम सत्य है कि आवाज आने लगी साध्वी ने अपनी सेवादार  माधुरी को कहा बाहर जाकर देखो जो व्यक्ति की अंतिम यात्रा जा रही है वह स्वर्ग में गया है या नर्क में बाहर जाकर देखो बाहर  आकर देखा और साध्वी को बताया कि वह नर्ग में गया है थोड़े से समय के बाद फिर से आवाज आई राम नाम सत्य है साध्वी ने फिर से कहा अपनी सेवादारनी को जाकर देखो यह स्वर्ग में गया कि नर्क में गया सेवादर्णी बाहर गई   और देखकर वापस अंदर आकर बताया कि यह जो मर गया है इसकी अंतिम यात्रा जा रही है  व स्वर्ग में गया साधु खाना खा रहा था साध्वी की बातें सुनकर हैरान हो गया उससे रहा नहीं गया उसने साध्वी से पूछा कि मैं भगवान के बहुत तपस्या किया हूं कई  सालों से मैं वैराग्य जीवन यापन कर रहा हूं प्रभु की शरण में दिन-रात लगा रहता हूं लेकिन फिर भी मुझे इतना ज्ञान नहीं है तुम्हें इतना ज्ञान कैसे हो गया और तुम्हें कैसे पता चला कि यह व्यक्ति जो मर गया है स्वर्ग में गया और वह नरक में गया और वह तुमसे ज्यादा तुम्हारी जो सेवादार नी   है उसको कैसे पता चल गया साध्वी ने साधु के सवाल का जवाब दिया
जब कोई स्वर्ग में जाता है तब उस व्यक्ति को लोग बहुत याद करते हैं उसके अच्छे कार्यों को याद करते हैं और उसके अच्छे किए गए कर्मों को याद करते हैं वह जब वह मर जाता है तो उसकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पीछे पीछे जाते हैं और जो व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी अच्छा कार्य न किया हो हमेशा बुरे कार्य किया हो वह व्यक्ति नरक में जाता है और उसकी अंतिम यात्रा में उसके परिवार के भी गिने-चुने लोग शामिल होते हैं बाकी कोई नहीं जाता है और दोनों यहीं फर्क है आपके अच्छे कर्मों का फल यही मिलेगा और आपके बुरे कर्मों का फल भी यही मिलेगा इंसान अपने साथ लेकर कुछ जाएगा 
साईं जी के द्वारा घाघर    की महिमा बताई गई श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव साल में दो बार मनाया जाता है एक सावन  के महा में दूसरा दिवाली के बाद जो चंद्र  आता है उसके बाद मनाया जाता है तथा यह  सिंध  से चली आ रही है क्योंकि सिंध में भी अप्पर ओर लोअर 2 स्थान हैं ज्यादा  एक जगह जयेदा  गर्मी पड़ती है दूसरे स्थान पर गर्मी कम पड़ती है जहां गर्मी कम पड़ती है वहां पर सावन के माह में चालि हा उत्सव मनाया जाता है वह जहां गर्मी ज्यादा पड़ती है वहां पर दिवाली के बाद जो चंद्र  आता है उसके बाद चालिहा  ऊसत्व  मनाया जाता है जैसे साल में दो नवरात्रि होती है दोनों का महात्व   बराबर होता है उसी तरह यह चालीहा  का भी महत्व बराबर है
इस 40 दिनों में भगवान की पूजा अर्चना करने से उपवास रखने से सिमरन करने से तन और मन दोनों को शांति मिलती है वह कई दुखों का अंत होता है कई फल की प्राप्ति भी होती है इसलिए सभी को चालिहा  का उपवास रखना चाहिए यहां जो नहीं रख पाते हैं आखरी के 5 दिन कम से कम भगवान झूलेलाल के नाम पूजा अर्चना करें सिमरन करें
सत्संग में लाल  साईं जी व वरुण साइं  के द्वारा कई भक्ति भरे भजन गाय गए

चालिहा  आया है भगवान झूलेलाल का 

जय को खट्टी आयो  खेड़ सा  हो जमालो

भगवान झूलेलाल का मेला लगता ही रहेगा


पैसा कोड़ी तुमने बहुत कमाया पर झूलेलाल को तुमने भुला दिया


जिसको पैसे से है प्यार वह दुकान में बैठे जिसको घर से है प्यार वह घर में बैठे जिसको भगवान झूलेलाल से है प्यार व श्री झूलेलाल  मंदिर चकरभाटा आए


सारी दुनिया में चमकता  रहे भगवान झूलेलाल 

भारत का बच्चा-बच्चा बोलेगा  जय जय झूलेलाल

मैं बनके कबूतर उड़ के आया भगवान झूलेलाल के दर पर

ऐसे कई भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे नाचने लगे
इस अवसर पर पत्रकार फोटोग्राफर विजय गोविंद दुसेजा माचिस मीडिया के संपादक राकेश डेंगवानी  सिंधु यूथ  के संपादक देव आनंद शर्मा डिंपल शर्मा का संत लाल साई जी के द्वारा शाल ओढ़ाकर  सम्मान किया गया रायपुर की सामाजिक संस्था सेवा एक पहल  और की तरफ से भी विजय दुसेजा का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया
कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया
एवं भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया वह अपनी आत्मा व शरीर को तृप्त किया 
इस दिवस सत्संग में शामिल होने के लिए भक्तजन रायपुर बिलासपुर चकरभाटा तिल्दा भाटापारा रायगढ़ दुर्ग भिलाई राजनंदगांव से आए थे
इस सत्संग का प्रसारण 4 दिसंबर
रात्रि 10:30 बजे
  संस्कार चैनल में दिखाया जाएगा ताकि जो भक्तजन सत्संग में नहीं आ पाए या दूर बैठे हैं गांव में बैठे हैं वह सत्संग सुनकर चालीहा उत्सव अपने अपने शहर में व घरों में मना  सके घाघर   अपने घर में विराजमान कर सके
इस पूरे सत्संग समारोह को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा
भवदीय 
विजय दुसेजा

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????