शुक्रवार, 12 मार्च 2021

सूहीड़ी सोच का सफल आयोजन ,,,

 *महिलाओं के हुनर को प्लैट्फ़ॉर्म देगी सुहिणी सोच ताकि देश के विकास में महिलाओं का योगदान बढ़े* :- मनीषा तारवानी 


*सुहिणी सोच में 30 नये महिला सदस्यों ने लिया शपथ* 



सुहिणी सोच महिलाओं की संस्था का  द्वितीय शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सिंधु पैलेस शंकर नगर द्वितीय तल में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का प्रारम्भ फ़ाउंडर मनीषा तारवानी के स्वागत भाषण से हुआ उन्होंने अपने भाषण में कहाँ महिला किचन का काम अवश्य करे लेकिन सिर्फ़ किचन तक ही सीमित न रहे हर महिला में अदभूत हुनर है अब महिलाओं के हुनर को प्लैट्फ़ॉर्म देगी सुहिणी सोच ताकि देश के विकास में महिलाओं का योगदान बढ़े । सचिविय रिपोर्ट पल्लवी चिमनानी ने पेश किया तथा ज्योति बुधवानी ने पूरे कार्यकाल की आवक जावक प्रस्तुत कर संस्था के कोष की जानकारी दीं अध्यक्ष काजल लालवानी ने अपने कार्यकाल की पेश कर पूरे सदन को भाव विभोर कर दिया अपनी पूरी कार्यकारिणी को सम्मानित कर मेमेंटो प्रदान किया ।


कार्यक्रम में छः सिंधी महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ सिंधी महिला अवार्ड से नवाज़ा गया ।अतिथि के रूप में संत युधिष्ठिर लाल शदाणी पावनी  शदाणी जी छतीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अशोक नैनवानी भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी डॉ. संजय लालवानी उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नए अध्यक्ष पायल जैसवानी को वर्तमान अध्यक्ष काजल लालवानी द्वारा जिम्मदारियों की शपथ दिलायी उसके बाद कार्यकारिणी तथा तीस नए सदस्यों ने शपथ लीं। नयी कार्यकारिणी में सचिव माही बुलानी उपाध्यक्ष पल्लवी चिमनानी पूनम बजाज आरती कोडवानी क्रतिका बजाज कोषाध्यक्ष सरिता आहूजा  सह सचिव सोनम माधवानी ग्रीटर करिश्मा कमलानी तथा डाइरेक्टर आरती मयानी नेहा पंजवानी मुस्कान लालवानी दीक्षा बुधवानी तथा मीडिया इंचार्ज ज्योति बुधवानी डायरेक्टरी इंचार्ज काव्या जेसवानी है  कार्यक्रम का संचालन सरिता आहूजा एवं विध्या गंगवानी ने किया ।इस मौक़े पर ग्रीटर करिश्मा कमलानी एवं डाईरेक्टरी इंचार्ज काव्या जेसवानी ने सुहिणी सोच मेम्बर डाईरेक्टरी का विमोचन भी करवाया । संत जी अपने भाषण में कहाँ सुहिणी सोच संस्था बड़ी एवं सकारात्मक सोच की संस्था है जो निश्चित ही समाज में जागरूकता लाएगी अपनी भाषा एवं संस्कृति की रक्षा करेगी । कार्यक्रम के अंत में सचिव माही बुलानी ने धन्यवाद दिया ।


मंगलवार, 9 मार्च 2021

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल बाइक ,,रैली,,,

 *महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में विशाल बाइक रैली* 


कल दिनांक *10 मार्च 2021* को *रोहित राव गायकवाड़* के नेतृत्व में *महाराजा चौक दुर्ग* से *सुबह 11 बजे* *50 स्कूटी में महिलाओं व 300 बाइक में युवाओं द्वारा शिव जी की बरात हर हर महादेव भगवा झंडो* के साथ *दुर्ग - भिलाई शहर* का भ्रमण करेगी इस शुभ अवसर पर मेरे साथी मधुमिता निहाल , नताशा बघेल , गौरव बिहारी , अंकित शुकला , अभिषेक सिंह , विशाल गीते , हिमांशु साहू , अंकित प्रकाश , रमन सागर , जॉयदीप सिंग , संकेत चंद्राकर , पलक बनवासी , संतोष तांडी , कृष्णा दास , यश बेलचंदन , फरजान खान , निशु , सोनाली , मेघा व अन्य साथी उपस्तिथ रहंगे ।


सोमवार, 8 मार्च 2021

महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा



*🌷श्री योगेश्वर महादेव 🌷* *(शिव मन्दिर)* मे  *महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा धूमधाम से*

*🚩ॐ नमः शिवायः🚩*

*🕉 मृत्युंजयमहादेवं त्राहि मां शरणागतम्।*

*जन्ममृत्युजराव्याधिपीडितं कर्मबन्धनै:।।*

         

     *🚩हर हर महादेव🚩*


समस्त श्रृद्धालु भक्तजनों को पावन पर्व *महाशिवरात्रि उत्सव* की बहुत-बहुत बधाई...

समस्त श्रृद्धालु भक्तजनों को सूचित किया जाता है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी *श्री योगेश्वर महादेव ज़ी* का महाशिवरात्रि उत्सव *श्री योगेश्वर महादेव मन्दिर (शिव मन्दिर)* संत कंवर राम नगर *(कटोरा तालाब)* रायपुर समिति के सदस्य मनोहर चंदनानी ,सतीष थौरानी ,प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि प्रति वर्ष इस वर्ष भी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा धूमधाम से मनाया जायेगा.!

*कार्यक्रम विवरण निम्नानुसार है...*

*(01)* दिनांक 10/03/21 बुधवार रात्रि 10.00 बजे से जागरण, भजन एवं कीर्तन.!

*(02)* दिनांक 11/03/21 गुरुवार प्रात: 04.00 बजे अभिषेक, गुप्त आरती के बाद शिव दर्शन मार्ग खोला जायेगा.! शिव पुजारी:-

*दर्शन के. एन. सोनारो* एवं शिव भक्त प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि 

*(03)* दिनांक 11/03/21 गुरुवार प्रात: 07.00 बजे श्रृद्धालु भक्तजनों के सानिध्य में महाआरती पश्चात सूखा (ठण्डाई) प्रसाद वितरण.!

*(04)* दिनांक 11/03/21 गुरुवार संध्या 07.00 बजे आरती पश्चात रात्रि 08.00 से प्रसाद वितरण.!

*(05)* गुरुवार रात्रि 12.00 बजे पल्लव, अरदास एवं भगवान श्री भोलेनाथ ज़ी की परिक्रमा.!

समस्त श्रृद्धालु भक्तजनों से करबद्ध निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महाशिवरात्रि उत्सव की शोभा बढ़ाये और भगवान भोलेनाथ के चरणों में शीश नवाकर दर्शन लाभ प्राप्त कर पुण्य के भागी बनें..!

*विशेष:- सुरक्षा ही बचाव है, कृपया कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहने और दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें साथ ही हाथों को भी सेनेटाइज करते रहें।*

【 सुरक्षित रहें - स्वस्थ रहें 】

🙏🙏🙏

शिव पुजारी:-

*दर्शन के. एन. सोनारो*

*(9893406159)*

श्री योगेश्वर महादेव मन्दिर (शिव मन्दिर)

संत कंवर राम नगर *(कटोरा तालाब)* रायपुर

प्रेम प्रकाश मध्यानी 

मो.9329407988

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

माफिया,,,,,गॉडफादर ,,,वेब सीरीज 8 लेखक - विनोद मेघवानी

 अब तक आपने पड़ा विरपन चरसी की गोलियां से गॉड फादर घायल हुआ था,,,वे तीनों ,,गॉडफादर  के दुश्मन,,,इंडिया ,,से जापान के लिये उड़ चुके थे अब पड़े आगे,,,,वेब सीरीज 8 ,,माफिया,,,गॉड फादर,,,,लेखक ,,,विनोद मेघवानी ,,,,,,,अभिषेक सांबा ,,,अपनी हुंडई कार में सवार था,,,,जापान में , द याकूजा माफिया,,,गेंग,,,,का दबदबा पूरे जापान में है ,,,,,ओर याकूजा गॉड फादर जिंगपिंग के पुराने मित्रों में से है ये बात ,,,मूसा किंग को नही पता थी । अगर उसे पता होता की वो जापान में  कुत्ते की मौत मरने वाला है तो वो कभी भी जापान का रुख नही करता ,,,,। अभिषेक सांबा के गुप्तचरों से उसको सूचना मिल चुकी थी की वो तीनो जापान जा रहे तो अभिषेक सांबा को ,,, याकुबा की याद आ गई वो पहली  बार  2010 में गॉडफादर के साथ जापान याकुबा के साथ मिला था । अभिषेक भी दूसरी फ्लाइट से जापान के लिए उड़ चुका था और वो याकुबा के संपर्क में था जापान में प्लान बन चुका था की ,,गॉडफादर जिंगपिंग के दुश्मनों को कैसे सजा देनी है ।जापान के एयरपोर्ट पर ,,दोनों विमानों की लैंडिंग ही चुकी थी,,,,,वो तीनो,,,,,ब्लेक सूडान में सवार थे,,,,ओर उसके पीछे काली फोर्ड में अभिषेक सांबा ओर याकुबा ,,,,,ओर याकुबा के आदमी अन्य गाड़ियों में थे  ।ये गाड़ियां जैसे ही टोक्यो के सबसे मशहूर , रेनबो पुल पर पुहंची सूडान के डॉयवर ने गाड़ी रोक दी और उन तीनों पर रिवाल्वर तान दी और उन तीनों को गाड़ी से उतरने पर मजबूर कर दिया,,,,तीनो जैसे ही कार बाहर निकले उन को संभलने का मौका भी नही मिला,,,सैंकड़ो,,, गोलियां उनके शरीर मे धंस चुकी थी,,।ओर उनके निर्जीव शरीर सड़क पर गिर चुके थे,,,ओर ,,,याकुबा से फिर मिलने का वादा कर ,,,अभिषेक सांबा इंडिया के लीये वापस विमान में बैठ चुका था,,। गॉडफादर अब अपने आप को काफी स्वस्थ महसूस कर राहा था उससे फोन करके सुपर स्टार S K ने मिलने का समय मांगा था । बाली वुड का सुपरस्टार S K  गॉडफादर के सामने नजरें नीचे किये बैठा था ओर बहुत ही धीमे स्वर गॉडफादर से मदद मांग राहा था की ,,,उसकी सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थी कोई उसे काम नही दे राहा वो अंदर ही अंदर टूट चुका था उसके ऊपर बहुत कर्ज चढ़ चुका था । फेमस फ़िल्म निर्माता अपनी नई फिल्म की घोषणा कर चुका था वो रोल अगर उसे मिल जाता था वो फिर से हिट हो सकता था पर उस निर्माता से उसकी खुन्नस हो चुकी थी वो उसे वो रोल नही दे राहा था गॉडफादर ने उसकी बात सुनी और काहा की तुम चाहते हो वो रोल तुम्हे मिले ,,,मिल जायेगा तुम मेरे अजीज हो खास ,,,तुम्हे वो रोल मिल जायेगा,,, अब जाओ निश्चित होकर । गॉडफादर ओर SK की बाते अभिषेक सांबा बड़े गौर से सुन राहा था ,,,S K के जाने के बाद गॉडफादर ने सांबा की तरफ देखा सांबा ने सर हिलाया ओर काहा में समझ गया आपकी बात ।

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????