सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दिल्ली दिल वालो की

*"दिल्ली की जनता ने राजनीतिक दलों को बता दिया ,,,,,जो काम करेगा वही जीतेगा ""*

हार जीत जीवन का संघर्ष है उतार चढ़ाव हर व्यक्ति ,संस्था,,, राजनीतिक दल  के उम्र काल मे आता है,,,,,अभी हमने *" व्हाट्सएप पे एक मैसेज पड़ा ।माफ करना मोदी जी आप गलत देश के प्रधानमंत्री बन गये । क्या एक पार्टी के  दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने से देश गलत हो गया । एक पार्टी हारी तो दूसरी जीती आप विचार करे चिंतन करे तो आपको समझ मे आएगा कि बीजेपी और कांग्रेस का दिल्ली में इतना बुरा हाल क्यो हुआ । अरविन्द केजरीवाल जी को दिल्ली की जनता तीन बार ताज पहनाया । आप ने सोचा क्यों ,,,चलो मान लेते पहली बार अन्ना आंदोलन के चलते जनता की सहानभूति लहर में जीत गये ।दूसरी ओर तीसरी बार कैसे जीत गये इस बात का जवाब  अरविंद केजरीवाल जी ने चुनाव जीतने के बाद दिया । दिल्ली वालों आप ने गजब कर दिया । इसका मतलब केजरीवाल जी को इतनी तगड़ी जीत का अंदाजा नही था उनको ये यकीन होगा कि आम आदमी पार्टी जीत जायेगी पर 62 सीटों से जीतेगी ये यकीन नही था । अब बात करते है कांग्रेस पार्टी की कांग्रेस पार्टी तो पहले ही मान चुकी थी कि ,,,दिल्ली केजरीवाल जी की है इसलिये वो दिल्ली के लीये बेचैन नही थी । पर बीजेपी बीजेपी ने दिल्ली के इस विधानसभा चुनाव में खूब मेहनत की खूब प्रचार प्रसार किया । पर उसका कुछ भी हासिल नही हुआ । बीजेबी कि सबसे बड़ी गलती थी मनोज तिवारी जो इस चुनाव की कमान संभाले हुऐ थे ।  इस भोजपुरी गायक का प्रभाव सिर्फ टीवी और फिल्मों  अभिनय तक ही है । बीजेपी जितना जल्दी समझ ले उसके फायदे में होगा । अब हम मुद्दे की बात करते है इस दिल्ली चुनाव से देश की राजनीति में कम से कम चार साल तक तो कोई उथल पुथल नही मचने वाली । इस लीये ,,समय की मांग है कि दिल्ली अरविंद केजरीवाल जी को चलाने दे आराम से ओर देश को मोदी जी आराम से चला ही रहे है । जय हिंद ,,,,एक खबर,,,,, विनोद मेघवानी "*

टिप्पणियाँ