रविवार, 29 अप्रैल 2018

दोस्तों मोदी जी एक बेहतर प्रशाशनिक सोच वाले भारत के ऐसे प्रधानमंत्री हे जो भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की राह पर अग्रसर हे  इसलिए वे विदेश निति पर केंद्रित हे । हम छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया उनकी इस निति का समर्थन करते हे और उनके साथ हे मोदी जी चार बार चीन यात्रा की उनकी हर यात्रा और वार्ता सफल रही । दोस्तों आपको में विनोद मेघवानी राज की बात बताता हूँ ,,में चीन के राष्ट्रपति शी जिंग पिंग जी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रशंशक हूँ में इनके साथ फोटो खिचवाना चाहता हूँ पर संजोग नही बन रहा इसलिये फोटोशाप में अपने प्रेणनासोत्र चीन के राष्ट्पति के साथ अपनी फोटो बना राहा हूँ ।

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

हिंदुत्व

������������
दोस्तों अतीत हमे जीवन जीने की नई प्रेरणा देता हे,,,ये एक कड़वा सच हे,,, अंग्रेजो से आजादी मिलने के बाद भी ,,,देश के कणधारो ने अपनी सोच से देश का विकास नही किया,,,अंग्रेजो की सोच और कानुन को देश में लागु कर दिया और इस वजह से देश में अपनी संस्कर्ती और हिंदू धर्म  अपने देश में पनप न सका । किसी भी देश की पहचान उसका धर्म तय करता हे ।आज अमेरका क्रिश्चियन देश क्यों कहलाता हे जबकि वाह्य सब धर्मो के लोग हे लेकिन अमेरिका ने अपना ईसाइयत का झंडा नही छोड़ा इसलिये वो अपने धर्म के नाम पर जाना जाता हे ।अगर भारत ने आर्यो का झंडा न छोड़ा होता तो आज भारत की पहचान ,,,हिन्दू राष्ट,,,के रूप में होती दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हे भारत जिसमे सब धर्मो के लोग निवास करते हे पर हिन्दूत्व को वो सम्मान नही मिला अब भी समय हे हम अपने राष्ट को हिंदुराष्ट,,,के रूप में प्रसारित करे जिस आर्यो के झंडे को को लहराना भूल रहे हे उसे सबसे ऊपर लहराना होगा देश में किसी भी पार्टी का शाशन हो पर कोशिश एक ही होनी चाहिये ,,,हिंदुत्व का उत्थान ,,,,सबसे पहले आयोध्या में ,,भव्य राम मन्दिर का निर्माण जय ,,,श्री राम जय श्री राम
������������
■■■■■■■■■■■■■■
विनोद मेघवानी
■■■■■■■■■■■■■■■
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया
■■■■■■■■■■■■■■■

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

सुनहरी यादें

दोस्तों राजनीति के गलियारों में कई किस्सों के चर्चे होते रहते हे ऐसा ही एक चर्चित किस्सा में आप को बताने जा राहा हूँ ।,,,विनोद मेघवानी
सुनते हे स्व: इंद्रा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री अटल जी भाई बहन के रिश्ते से एक दूसरे को सम्भोधित करते थे बहुत स्नहे था । उस समय अजमेर के सांसद थे आचार्य कूपलानी जी ।अटल जी और आडवाणी जी सिन्धी भाषा को राष्ट्रीय भाषा की सूची में स्थान दिलाने का प्रयास कर रहे थे और लोकसभा में पास कराने के लिये बिल लाये थे ।इंद्रा जी इस बिल से सहमत थी उन्हों ने अटल जी से काहा आप ये बिल वापस लो इस बिल को सांसद आचर्य कूपलानी पेश करे ।अटल जी मान गये और उन्होंने बिल वापस लिया फिर कूपलानी जी ने बिल पेश किया और इस तरह सिन्धी भाषा को देश में आठवीं भाषा का स्थान मिला । ये बिल पास होने के बाद इंद्रा जी विदेश दौरे पे चली गई ।सिन्धी भाषा को राष्ट्रीय स्थान मिलने के बाद
संसद और राज्य सभा में आचर्य कुपलानी जी ने सिन्धी भाषा में भाषण दिया 40 मिनट का आभार व्यक्त किया राज्यसभा के प्रति ,,,उन्होंने सब कुछ सिन्धी भाषा में काहा ये बात ,,,उस समय के सभापति के समझ में नही आई तो उन्होंने आचर्य कूपलानी की इंद्रा जी से शिकायत कर दी ।इन्द्रा जी आचार्य कूपलानी जी को काहा आप तो आचार्य हे भाषओं के पण्डित फिर आप ने ऐसा क्यों किया ।तब आचार्य कूपलानी जी काहा मेरे भाषा को राष्ट्रीय दर्जा मिला हे संसद में तो में ,,,,पहले पुष्प अर्पित तो सिन्धी भाषा में ही करूँगा ।अगर सभापति और संसद गण समझ नही पाये तो आप दूरभाषीय की नियक्ति कीजिये इंद्रा इस तर्क से और आचर्य जी के बोलने और व्यक्तिव से प्रभावित हुई उन्होंने आचर्य से काहा हम आपको एक काम सौप रहे हे वो करिये ।उस समय पंजाब में उग्रवाद की की समस्याये थी आप भारत सरकार की तरफ से पंजाब जाये और समस्या का समाधान करे इस तरह आचार्य कूपलानी जी इंद्रा जी के विश्वाश पात्र बन गये ।पर अब कूपलानी के लिये और परेशानी बढ़ गई इंद्रा जी और सहयोगी उनसे खार खाने लगे और इंद्रा जी के कान भरने लगे की सिन्धी लोग मिलावट करते हे ।उस समय दिल्ली पूरा लघु भारत बसता था हर कोई किराने धंधे में था ।इंद्रा जी आचार्य कूपलानी को बुलाया ।तब कूपलानी   जी ने इंद्रा जी को सुझाव दिया की आप आज रात सब जगह छापे लगवाये सच सामने आ जायेगा तब उस रात इंद्रा जी के निर्देश पर हर जगह छापे पड़े फिर सच सामने आया। किसी भी सिन्धी मिलावट केस में  सम्भन्ध नही अन्य जात के लोग पकड़े गए ,,,,विनोद मेघवानी की कलम से जय झुलेलाल
■■■■■■■■■■■■
राष्ट्रीय अध्यक्ष
विनोद मेघवानी
छतीसगढ़ पार्टी इंडिया
■■■■■■■■■■■■■■

बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई

Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से  अंधी कमाई कितनी हे,,,?????