सोशल प्रिंट मीडिया अखबार( न्यूज पॉर्टल) एक खबर का सर्वेसर्वा अधिकार विनोद meghwani का है एक खबर के मुख्य संपादक विनोद meghwani है एक खबर ब्लॉग पर देश विदेश के न्यूज चैनल का युटुयब के वीडियो ओर राज्य ,छत्तीसगढ़ ,बॉलीवुड , हॉलीवुड, व्यंग ,हास्य अन्य लेख हिंदी, सिन्धी, उर्दू, अंग्रेजी अन्य विश्व की भाषाओ में ( सूचना आम जनता के लिये एक खबर में छपे लेख पे किसी प्रकार की आपत्ति या वाद विवाद का निपटारा दुर्ग न्यायालय के अंतर्गत होगा संपादक ,,,विनोद मेघवानी ,,
शनिवार, 29 दिसंबर 2018
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018
बुधवार, 26 दिसंबर 2018
स्वस्थ रहो,,,, मस्त रहो,,, एक खबर
एक खबर,,,,व्हाटसअप,,, अखबार,,,,,,पर पड़े
] Vinod Meghwani
: मन वायु के समान चंचल है जिस तरह वायु की गति अपने आप कम और ज्यादा होती रहती है वैसी ही स्थिति हमारे मन की है । जो हर समय कुछ पाने की चाह में कभी मन्द ओर कभी तेज गति में भटकता रहता है । आप ने कभी शायद गौर किया हो न किया हो तो अब करना कि मन की गति कितनी तेज है ।आप दुर्ग में बैठे है और कहि बाहर जाने की प्लॉनिंग कर रहे है तब आपका मन उस जगह पुहुँच चुका होता है,,,,पर इस मन को हमेशा सम्भाल कर रखना खास कर 55 की उम्र के बाद क्यो की हमारा शरीर तो अधेड़ हो चुका होता है पर मन बच्चा होता है इस मनचले मन की वजह से कही लेने के देने पड़ जाये इसलिये सम्भल कर रहे और नीचे दि गई बातों में सावधानी बरतें ओर स्वस्थ हो लम्बा जीवन जिये ,,,, *♡ वरिष्ठ नागरिक 55-70 से ऊपर की उम्र के ,*
*अवश्य पढें । हो सकता है आपके काम आये ...♡*
● आप जानते है कि मन चाहे कितना भी जोशीला हो , साठ की उम्र होने पर यदि आप अपने आप को फुर्तीला ओर ताकतवर समझते हैं लेकिन वास्तव में ढलती उम्र के साथ तन उतना ताकतवर और फ़ुर्तीला नहीं रह जाता ।
● आपका शरीर ढलान पर है, जिससे ‘हड्डियां व जोड़ कमज़ोर होते है लेकिन मन भ्रम बनाये रखता है कि ये काम मैं चुटकी में कर लूँगा । पर जल्द सच्चाई सामने आ जाती है लेकिन एक नुक़सान के साथ ।
● सीनियर सिटिज़न होने पर इन बातों का ख़्याल रखना आवश्य रखना चाहिये :
■ धोखा तब होता है जब मन सोचता है मैं कर लूंगा और शरीर करने से चूक जाता है। परिणाम एक एक्सीडेंट और शारीरिक क्षति !
○ यह क्षति फ़्रैक्चर से लेकर हेड इंज्यूरी तक हो सकती है ? अर्थात कभी-कभी कभी जान लेवा भी हो जाती है ?
○ इसलिये हमेशा हड़बड़ी में रहने और काम करने की अपनी आदतें बदल डालें ।
○ भ्रम न पालें , सावधानी बरतें क्योंकि अब आप पहले की तरह फ़ुर्तीले नहीं हैं ? छोटी सी चूक भी कभी बड़े नुक़सान का कारण बन सकती है ?
□ सुबह नींद खुलते ही तुरंत बिस्तर छोड़ खड़े न हों , क्योंकि आँखे खुल जाती हैं लेकिन शरीर एंव नसों का रक्त प्रवाह पूर्ण चैतन्य अवस्था मे नहीं हो पाता ?
अतः पहले बिस्तर पर कुछ मिनट बैठे रहें और पूरी तरह चैतन्य हो लें। कोशिश करें कि बैठे बैठे ही स्लीपर ,चप्पलें पैर में डालें और खड़े होने के लिये कोई सहारा लें ।अक्सर यही समय होता है डगमगा कर गिर जाने का ?
□ □ गिरने की सबसे अधिक घटनाएँ बॉथरूम / वॉशरूम या टॉयलेट में ही होतीं हैं ? □□
□ आप चाहे अकेले हों , पति/पत्नी के साथ हों या संयुक्त परिवार में हों, बॉथरूम में अकेले ही होते हैं ?
● यदि आप घर में अकेले रहते हैं , तो अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि गिरने पर यदि उठ न सके तो दरवाज़ा तोड़कर ही आप तक सहायता पहुँच सकेगी ? वह भी तब जब आप पड़ोसी तक समय से सूचना पहुँचाने में सफल हो सकेंगे ? याद रखें बाथरूम में भी मोबाइल साथ हो ताकि समय पर काम आ सके। ●
■ देशी शौचालय के बदले हमेशा यूरोपियन कमोड वाले शौचालय ही इस्तेमाल करें ? यदि न हो , तो समय रहते बदलवा लें क्योंकि आवश्यकता पड़नी ही है , चाहे कुछ समय बाद ही पड़े ? ●
● संभव हो तो कमोड के पास एक हैंडिल लगवा लें !
कमज़ोरी की स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है।
बाजार में प्लास्टिक के वैक्यूम हैंडिल भी मिलते हैं , जो टॉइल जैसी चिकनी सतह पर भी चिपक जाते हैं ,पर इन्हें इस्तेमाल करने से पहले खींचकर ज़रूर परख लें । ●●
● हमेशा आवश्यक ऊँचे स्टूल पर बैठकर ही नहायें ।●
● बॉथरूम के फ़र्श पर रबर की मैट ज़रूर बिछा कर रखें ताकि आप फिसलन से बच सकें।
● गीले हाथों से टाइल्स लगी दीवार का सहारा न लें, हाथ फिसलते ही आप डिसबैलेंस होकर गिर सकते हैं ।
● बॉथरूम के ठीक बाहर सूती मैट भी रखें जो गीले तलवों से पानी सोख ले।
● कुछ समय उस पर खड़े रह कर फिर फ़र्श पर पैर रखें वह भी सावधानी से ।
● अंडरगारमेंट हों या कपड़े , अपने चेंजरूम या बेडरूम में ही आकर पहनें। अंडरवियर, पजामा या पैंट खडे़ खडे़ कभी नहीं पहनें ? ●●
● हमेशा दीवार का सहारा लेकर या बैठकर ही उनके पायचों मे पैर डालें, फिर खड़े होकर पहनें, वर्ना दुर्घटना घट सकती है ? कभी कभी स्मार्टनेस की बहुत बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
● अपनी दैनिक ज़रूरत की चीज़ों को नियत जगह पर ही रखने की आदत डाल लें, जिससे उन्हें आसानी से उठाया या तलाशा जा सके ।
● भूलने की ज़्यादा आदत हो, तो आवश्यक चीज़ों की लिस्ट मेज़ या दीवार पर लगा लें एवम घर से निकलते समय एक निगाह उस पर डाल लें, आसानी रहेगी ।
● जो दवाएँ रोज़ लेनी हैं उनको प्लास्टिक के प्लैनर में रखें जिससे जुड़ी हुई डिब्बियों में हफ़्ते भर की दवाएँ दिनवार रखी जाती हैं ।अकसर भ्रम होता है कि दवाएँ ले ली हैं या भूल गये।प्लॉनर में से दवा खाने मे चूक नहीं होगी । ●●
■ सीढ़ियों से चढ़ते उतरते समय सक्षम होने पर भी हमेशा रेलिंग का सहारा लें , ख़ासकर ऑटोमैटिक सीढ़ियों पर । ध्यान रहे आपका शरीर आपके मन का अब ओबीडियेंट सर्वेंट नहीं रहा ।
□ बढ़ती आयु में कोई भी ऐसा कार्य जो आप सदैव करते रहे हैं , उसको बन्द नहीं करना चाहिये । कम से कम अपने से सम्बन्धित अपने कार्य स्वयं ही करें । □
■ नित्य प्रातःकाल घर से बाहर निकलने, पार्क में जाने की आदत न छोड़ें , छोटी मोटी कसरत भी करते रहें। नहीं तो आप योग व व्यायाम से दूर होते जाएंगे और शरीर के अंगों की सक्रियता ओर लचीला पन कम होती जायेगा । हर मौसम में कुछ योग-प्राणायाम अवश्य करते रहें ।
● घर में या बाहर हुक्म चलाने की आदत छोड़ दें । अपना पानी , भोजन , दवाई इत्यादि स्वयं लें जिससे सक्रियता बनी रहे । बहुत आवश्यक होने पर ही दूसरों की सहायता लेनी चाहिए ।
■■ घर में छोटे बच्चे हों तो उनके साथ अधिक समय बितायें लेकिन उनको अधिक टोका-टोकी न करें ।
उनको प्यार से सिखायें । ध्यान रखें कि आपको सबसे एडजस्ट करना है न कि सबको आपसे ?
इस एडजस्ट होने के लिये चाहे बड़ा परिवार हो , छोटा परिवार हो या कि पत्नी/पति हों , मित्र हो , पड़ोसी या समाज ।■■
एक मूल मंत्र सदैव उपयोग करें।
■ स्वाद पर नियंत्रण रखें ।
■ कम से कम एवं आवश्यकता होने पर ही बोलें।
■ अपनी दखलंदाजी कम कर दें।
● इन मूल मंत्र को जीवन में उतारते ही वृद्धावस्था प्रभु का वरदान बन जायेगी जिसका बहुत कम लोग उपभोग कर पाते हैं । ●
■■ कितने भाग्यशाली हैं आप , इसको समझें ।
कृपया यह संदेश को घर , रिश्तेदारों , आसपड़ोस के वरिष्ठ सदस्यों को भी अवश्य प्रेषित करे
एक खबर,,,,,,,,,,,,व्हाटसअप,,, अखबार,,,,
रविवार, 23 दिसंबर 2018
एक खबर
चुनाव,,,,जीतो ,,,,,,फिर ,,,भूल जाओ,,,,पब्लिक को,,,मंत्री ,,बन राज करो,,,,ओर भूल जाओ,,,विकास ,,,को ,,,ओर जनता से किये गये वादों,,,,,,इन बातों ,,,को छत्तीसगढ़,,, के नये,,, मुख्यमंत्री ,,,,भुपेश बघेल जी ने,,,,,झुठला दिया,,,सबसे ,,,पहला कार्य किया अपने द्वारा दिये गये वादों को पूरा किया,,,,,हम माननीय भुपेश बघेल जी से,,,ये उम्मीद करते है कि,,,,वो छत्तीसगढ़,,,,, को एक नया छत्तीसगढ़ बनाएंगे । कुछ सुझाव,,,,एक खबर,,,,की ओर से जो छत्तीसगढ़ के विकास,,,में सहायक हो सकते,,,है
1 - सबसे पहले ऐसी योजना बनाये जिससे छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को उच्च शिक्षा कम ख़र्च में मिले,,, ओर छत्तीसगढ़ को एजुकेशन,,, हब बनाये जिससे हर कोई छत्तीसगढ़ में पड़ने आये।
2--छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थल बहुत है इसका,,,दोहन किसी सरकार ने नही किया है,,,,बस्तर छेत्र को नक्सलियों से मुक्त कराके,,, इसे जंगल सफारी के ,,रूप पूरे विश्व को आकर्षित करने की योजना बनाये।
3--सबसे मुख्य कार्य ये है की,,, किसानों को नई तकनीक से फसल पैदा करने के लिऐ प्ररित करे नई तकनीक,,, जापान, चीन ,अमेरिका,,, से लाये किसानों को नई तकनीक सिखाये ओर किसानों की फसलों का 100% बीमा होना चाहिये जिससे किसी भी किसान की फसल का नुकसान हो तो उसे तुरंत 10 दिनों में उसका मुवाज़ा मिले ,,ऐसा कानून बनाये ,,,,अगर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ये सब करते है तो ,,,कांग्रेस,,,15 ,20 साल तक ,,,छत्तीसगढ़ में शासन कर सकती है
विनोद मेघवानी,,,,, एक खबर,,,,,
शनिवार, 22 दिसंबर 2018
एक खबर,,,,,,,,,
छत्तीसगढ़ की सरकार में ,,,,,ये विधायक बनेन्गे ,,,,,मंत्री,,,,,
चरण दास महंत
सत्यनारायण शर्मा
कवासी लखमाग
रविंद्र चौबे
अकबर भाई
उमेश पटेल
शैलेश पांडे
अरुण वोरा
चिंतामणि महाराज
अमरजीत भगत
कुलदीप जुनेजा
अनिला भेड़िया
स्वास्थ्य को रखो स्वस्थ्य
👉 *आंवला*
किसी भी रूप में थोड़ा सा
आंवला हर रोज़ खाते रहे,
जीवन भर उच्च रक्तचाप
और हार्ट फेल नहीं होगा।
👉 *मेथी*
मेथीदाना पीसकर रख ले।
एक चम्मच एक गिलास
पानी में उबाल कर नित्य पिए।
मीठा, नमक कुछ भी नहीं डाले।
इस से आंव नहीं बनेगी,
शुगर कंट्रोल रहेगी और
जोड़ो के दर्द नहीं होंगे
और पेट ठीक रहेगा।
👉 *नेत्र स्नान*
मुंह में पानी का कुल्ला भर कर
नेत्र धोये।
ऐसा दिन में तीन बार करे।
जब भी पानी के पास जाए
मुंह में पानी का कुल्ला भर ले
और नेत्रों पर पानी के छींटे मारे, धोये।
मुंह का पानी एक मिनट बाद
निकाल कर पुन: कुल्ला भर ले।
मुंह का पानी गर्म ना हो इसलिए
बार बार कुल्ला नया भरते रहे।
भोजन करने के बाद गीले हाथ
तौलिये से नहीं पोंछे।
आपस में दोनों हाथो को रगड़ कर
चेहरा व कानो तक मले।
इससे आरोग्य शक्ति बढ़ती हैं।
नेत्र ज्योति ठीक रहती हैं।
👉 *शौच*
ऐसी आदत डाले के नित्य
शौच जाते समय दाँतो को
आपस में भींच कर रखे।
इस से दांत मज़बूत रहेंगे,
तथा लकवा नहीं होगा।
👉 *छाछ*
तेज और ओज बढ़ने के लिए
छाछ का निरंतर सेवन
बहुत हितकर हैं।
सुबह और दोपहर के भोजन में
नित्य छाछ का सेवन करे।
भोजन में पानी के स्थान पर
छाछ का उपयोग बहुत हितकर हैं।
👉 *सरसों तेल*
सर्दियों में हल्का गर्म सरसों तेल
और गर्मियों में ठंडा सरसों तेल
तीन बूँद दोनों कान में
कभी कभी डालते रहे।
इस से कान स्वस्थ रहेंगे।
👉 *निद्रा*
दिन में जब भी विश्राम करे तो
दाहिनी करवट ले कर सोएं। और
रात में बायीं करवट ले कर सोये।
दाहिनी करवट लेने से बायां स्वर
अर्थात चन्द्र नाड़ी चलेगी, और
बायीं करवट लेने से दाहिना स्वर
अर्थात सूर्य स्वर चलेगा।
👉 *ताम्बे का पानी*
रात को ताम्बे के बर्तन में
रखा पानी सुबह उठते बिना
कुल्ला किये ही पिए,
निरंतर ऐसा करने से आप
कई रोगो से बचे रहेंगे।
ताम्बे के बर्तन में रखा जल
गंगा जल से भी अधिक
शक्तिशाली माना गया हैं।
👉 *सौंठ*
सामान्य बुखार, फ्लू, जुकाम
और कफ से बचने के लिए
पीसी हुयी आधा चम्मच सौंठ
और ज़रा सा गुड एक गिलास पानी में
इतना उबाले के आधा पानी रह जाए।
रात को सोने से पहले यह पिए।
बदलते मौसम, सर्दी व वर्षा के
आरम्भ में यह पीना रोगो से बचाता हैं।
सौंठ नहीं हो तो अदरक का
इस्तेमाल कीजिये।
👉 *टाइफाइड*
चुटकी भर दालचीनी की फंकी
चाहे अकेले ही चाहे शहद के साथ
दिन में दो बार लेने से
टाइफाईड नहीं होता।
👉 *ध्यान*
हर रोज़ कम से कम 15 से 20
मिनट मैडिटेशन ज़रूर करे।
👉 *नाक*
रात को सोते समय नित्य
सरसों का तेल नाक में लगाये।
हर तीसरे दिन दो कली लहसुन
रात को भोजन के साथ ले।
प्रात: दस तुलसी के पत्ते और
पांच काली मिर्च नित्य चबाये।
सर्दी, बुखार, श्वांस रोग नहीं होगा।
नाक स्वस्थ रहेगी।
👉 *मालिश*
स्नान करने से आधा घंटा पहले
सर के ऊपरी हिस्से में
सरसों के तेल से मालिश करे।
इस से सर हल्का रहेगा,
मस्तिष्क ताज़ा रहेगा।
रात को सोने से पहले
पैर के तलवो, नाभि,
कान के पीछे और
गर्दन पर सरसों के तेल की
मालिश कर के सोएं।
निद्रा अच्छी आएगी,
मानसिक तनाव दूर होगा।
त्वचा मुलायम रहेगी।
सप्ताह में एक दिन पूरे शरीर में
मालिश ज़रूर करे।
👉 *योग और प्राणायाम*
नित्य कम से कम आधा घंटा
योग और प्राणायाम का
अभ्यास ज़रूर करे।
👉 *हरड़*
हर रोज़ एक छोटी हरड़
भोजन के बाद दाँतो तले रखे
और इसका रस धीरे धीरे
पेट में जाने दे।
जब काफी देर बाद ये हरड़
बिलकुल नरम पड़ जाए
तो चबा चबा कर निगल ले।
इस से आपके बाल कभी
सफ़ेद नहीं होंगे,
दांत 100 वर्ष तक निरोगी रहेंगे
और पेट के रोग नहीं होंगे।
👉 *सुबह की सैर*
सुबह सूर्य निकलने से पहले
पार्क या हरियाली वाली जगह पर
सैर करना सम्पूर्ण स्वस्थ्य के लिए
बहुत लाभदायक हैं।
इस समय हवा में प्राणवायु का
बहुत संचार रहता हैं।
जिसके सेवन से हमारा पूरा शरीर
रोग मुक्त रहता हैं और हमारी
रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती हैं।
👉 घी खाये मांस बढ़े,
अलसी खाये खोपड़ी,
दूध पिये शक्ति बढ़े,
भुला दे सबकी हेकड़ी।
👉तेल तड़का छोड़ कर
नित घूमन को जाय,
मधुमेह का नाश हो
जो जन अलसी खाय ।।
====
एक खबर
https://wwwakindia.blogspot.com/2018/12/blog-post.html
बुधवार, 3 अक्टूबर 2018
शनिवार, 1 सितंबर 2018
जन कल्याण ,,,,एक खबर
जनहित और लोककल्याण के कार्य हमेशा होते रहने चाहिये
महात्मा गांधी
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच एक समाजिक मंच हे जो लोककल्याण और जनहित के कार्य करता हे
हम छतीसगढ़ के ग्रामीण छेत्र के सरकारी गैर सरकारी अनुदान प्राप्त स्कुलो के प्रचार्यो और हेड मास्टरों से निवेदन करते हे की छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच उन गरीब छात्र छात्रओं की हेल्प करता हे ,,जिनके पास यूनीफार्म नही हे शूज नही हे मंच का प्रयास हे की जरूरत मन्द छात्र छात्रओं को मदद मिले आपके स्कुल में अगर ऐसे जरूरतमन्द हे तो हमे ,इस न.,,8962166815 पर वाहटसप करे ।अपने स्कुल का नाम पता गांव जिले का नाम और मोबाईल न. लिखे छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच ऐसे जरूरत मन्दो की मदद करेगा ।
जनहित जन कल्याण
जनहित और लोककल्याण के कार्य हमेशा होते रहने चाहिये
महात्मा गांधी
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच एक समाजिक मंच हे जो लोककल्याण और जनहित के कार्य करता हे
हम छतीसगढ़ के ग्रामीण छेत्र के सरकारी गैर सरकारी अनुदान प्राप्त स्कुलो के प्रचार्यो और हेड मास्टरों से निवेदन करते हे की छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच उन गरीब छात्र छात्रओं की हेल्प करता हे ,,जिनके पास यूनीफार्म नही हे शूज नही हे मंच का प्रयास हे की जरूरत मन्द छात्र छात्रओं को मदद मिले आपके स्कुल में अगर ऐसे जरूरतमन्द हे तो हमे ,इस न.,,8962166815 पर वाहटसप करे ।अपने स्कुल का नाम पता गांव जिले का नाम और मोबाईल न. लिखे छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच ऐसे जरूरत मन्दो की मदद करेगा ।
विधान सभा ,,,,विजेता प्रत्याशी
आप मानो या ना मानो ये अनदेखा सत्य हे इस बार विधानसभा चुनाव में उन्ही प्रत्याशियों की जीत होगी छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच का जिन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन होगा ,,,हम आपको बता रहे हे ,,,,,पाटन ,दुर्ग ,,, साजा , नवागढ़ ,,,डोंडी लोहारा,,,में छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच जिस प्रत्याशी को समर्थन देगा उसी ,प्रत्याशी की विजय निश्चित हे ,,,
धन्यवाद
विनोद मेघवानी
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया
89621 66815 वाहटसप
मंगलवार, 28 अगस्त 2018
याद रखे
सभी ग्रुप में भेजें और
मैसेज सुरक्षित भी रखें ...
किसी को भी कभी भी
जरूरत पड़ सकती है
और शेयर जरूर करें
सरकार ने विभिन्न ऑनलाईन सेवा शुरु की है
जिसे आप http://www.india.gov.in/howdo
पेज पर जाकर अपने जरूरत की केटेगरी में चुन सकते हैं, उदाहरण के लिए कुछ इस प्रकार हैं :-
* प्राप्त करे:
1. जन्म प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=1
2. जाति प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=4
3. टोली प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
4. अधिवास प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=5
5. वाहन चालक प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=6
6. विवाह प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=3
7. मृत्यु प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=2
अर्ज करें :
1. पॅन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
2. Tan कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
3. राशन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=7
4. पासपोर्ट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
5. मतदाता सूची में नामांकन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=10
रजिस्ट्रेशन:
1. जमीन / मालमत्ता
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=9
2. वाहन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=13
3. राज्य रोजगार एक्सचेंज
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=12
4. नियोक्ता
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
5. कंपनी
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
6. .IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
7. GOV.IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
चेक / ट्रॅक:
1. केंद्र सरकार गृहनिर्माण प्रतीक्षा सूची स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
2. चोरी गये वाहन की स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
3. भूमि अभिलेख
http://www.india.gov.in/landrecords/index.php
4. भारतीय न्यायालय
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
5. न्यायालयों के आदेश (JUDIS)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
6. दैनिक कोर्ट ऑर्डर / प्रकरण स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
7. भारतीय संसद नियम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
8. परीक्षा परिणाम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
9. स्पीड पोस्ट स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
10. ऑनलाइन खेती बाजार भाव
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
पुस्तक / चित्र / लॉज:
1. ऑनलाईन रेल्वे टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
2. ऑनलाईन टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
3. आयकर
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
4. केंद्रीय दक्षता आयोग शिकायत (CVC हा)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
योगदान:
1. प्रधानमंत्री सहयोग निधि
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
एनी :
1. इलेक्ट्रॉनिक पत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…
ग्लोबल नेवीगेशन
1. नागरिक
http://www.india.gov.in/citizen.php
2. व्यवसाय
http://business.gov.in/
3. ओवरसीज
http://www.india.gov.in/overseas.php
4. सरकार
http://www.india.gov.in/govtphp
5. भारत को जानें
http://www.india.gov.in/knowindia.php
6. क्षेत्र
http://www.india.gov.in/sector.php
7. संचयिका
http://www.india.gov.in/directories.php
8. दस्तावेज
http://www.india.gov.in/documents.php
9. अर्ज
http://www.india.gov.in/forms/forms.php
10. कायदे
http://www.india.gov.in/govt/acts.php
11. नियम
http://www.india.gov.in/govt/rules.phpmoo
Knowledge Point
सभी ग्रुप में भेजें और मैसेज सुरक्षित भी रखें ...किसी को भी कभी भी जरूरत पड़ सकती है
सोमवार, 27 अगस्त 2018
भादो की पहली झड़ी ने बेहाल किया
नगर निगम दुर्ग द्वारा शंकर नाले के निर्माण अपूर्ण करने एवं नालियों की सफाई नहीं कराने के कारण बारिश की पहली झड़ी में नाले के पानी रामनगर उरला वार्ड क्रमांक 57 के सड़कों तथा घरों में घुसा इनके कारण यहां के नागरिकों को आवागमन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहे हैं ।
सोमवार, 20 अगस्त 2018
वन्देमातरम,,,,,जय हिन्द
वन्देमातरम ,,,जय हिन्द -----------------✍---------------------------
जय झुलेलाल
हम दो उद्देश् लेकर चल रहे हे पहला हमने कसम खाई की हम भारतीय सिंधी समाज को एक माला में पिरोयेंगे और उसकी एकता को कायम रखेंगे ।इसके लिए हम देशभर की सिंधी पंचायतो का सहयोग लेंगे और सहयोग करेंगे
इस लिये हम सभी सिंधी समाज की पंचायतो सेऔर देशभर के सिंधी नोजवानों निवेदन हे की आप हमे सहयोग करे हम वाहटसप पे एक मुहीम चला रहे जी जिसमे हम 1 लिस्ट शेयर कर रहे हे आपको उस एक लिस्ट को कॉपी करनी हे उसमें अपने शहर की पंचायत का नाम अध्यक्ष का नाम और मो न. लिखकर आप हमारे गुर्प छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच में शेयर करे।
हमरा दूसरा लक्ष हे सिंधी समाज को राजनीति के शिखर पर ले जाना उसके लिये हमने ,,,छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच का गठन किया जो सिंधीयो के राजनीतिक हितों का ख्याल रखेगी हम चाहते हे देश का हर सिंधी नोजवान हमारे छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच से जुड़े
धन्यवाद
विनोद मेघवानी
संस्थापक
छत्तीसगढ़ पार्टी इंडिया मंच
शनिवार, 18 अगस्त 2018
शुक्रवार, 17 अगस्त 2018
मौत से मत ,,,खेलो
15 दिनों में 18 मौते हो चुकी हे डेंगु से ,,,दुर्ग भिलाई ,के,स्वास्थ, अधिकारी अभी भी लापरवाही बरत रहे हे ऐसा क्यों,,,, क्या डेंगु के बाहने दुर्ग में वोटों की राजनीति हो रही हे ,,,आइये,,,हमको बताते हे क्या हो राहा हे ,,,,,,,,,भिलाई ,,,में मेयर विपक्ष का हे ,,,,,जो आने वाले विधनसभा चुनाव में ,,,विधायक ,,,,का चुनाव लड़ेंगे ,,,,,,और वर्तमान विधायक सत्तापक्ष के हे ,,,,,अगर मेयर की छवि खराब होती हे तो ,,,स्वाभाविक वो चुनाव नही जीत पाएंगे ,,,,यही हाल दुर्ग का हे याहा मेयर सत्ता पक्ष का हे और विधायक ,,,,विपक्ष का ,,,,, याहा भी विधानसभा का मुकाबला दोनों में होगा पर इस राजनीति के चक्कर में आम जनता क्यों पिसे,,,,हम हाथ जोड़कर विनती करते आप सब मिलकर डेंगु के खिलाफ लड़ाई लड़े और दुर्ग भिलाई को डेंगु से मुक्त कराये ,,,,,दुर्ग भिलाई के मेयर मिल के सयुंक्त अभियान चलाये और दुर्ग जिले के सभी विधायक अपने अपने मद से धन की व्यवस्था कर संसाधनो की व्यवस्था करे जिससे डेंगु को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी दुर्ग जिले तीनों सांसद संज्ञान में ले
धन्यवाद
आम मतदाता
विनोद मेघवानी
बंद कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????
-
Vinod raja meghwani (sampadak ) जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव हराने के बाद भी ,,सरकार ,,मोदी की होगी
-
Vinod raja meghwani (sampadak)एक खबर सूत्रों से मिली अनुसार रायपुर में एक बार फिर MMI haspitl प्रबंधन की लापरवाही की वजह रायपुर सिंधी समाज क...
-
Vinod raja meghwani (sampadak),,,, बन्द कमरे में बनाए जाने वाले वीडियो से अंधी कमाई कितनी हे,,,?????